मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - विदाई लेने वाले छात्रों संग एकेडमी के चेयरमैन, शिक्षक व प्राचार्य. मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग के दशवीं कक्षा के छात्रों को एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत एकेडमी के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता व प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बताया कि जैनेट एकेडमी हेसालौंग का यह 10 वां बैच होगा जो सीबीएसई की परिक्षा 2024 में शामिल होगा. इस वर्ष एकेडमी से कुल 48 विद्यार्थी सीबीएसई दशवीं की परीक्षा में शामिल होंगे. तत्पश्चात एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पूर्व विदाई लेने वाले सभी छात्रों को उपहार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संयुक्त रूप से केक काटा गया. इस अवसर पर उपस्थित चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता, प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह, सरोज बैरेट, पवन जायसवाल, अनामिका मिश्रा, दिलीप महतो सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.