झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया माल्यार्पण करके किया गया याद अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 24 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - शुशोभित शिरोमणि संत रविदास जी की प्रतिमा. मैक्लुस्कीगंज से सटे डुमारो में माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत रविदास की 647वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. डुमारो पांचायत के राजीव नगर में शिरोमणि संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना किया. अतिथियों ने संत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास ने अपनी दोहों पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी. इतना ही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते हैं जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुःख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो. अतः हम उनके द्वारा मार्गदर्शन का पालन करते हुए समता, एकता व न्याय पर आधारित सामाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के विकास कुमार रवि, राजकुमार रवि, अमीर राम, भुनेश्वर कुमार रवि, ईश्वर कुमार रवि, रतन राम, वीरेंद्र राम, मुनेश्वर राम, द्वारिक राम, दुर्गा राम, बलराम राम, मनोज राम, विनोद राम, राजू राम, अशोक राम, इंद्रदेव कुमार रवि, प्रेम राम, अरविंद राम, पूनम देवी, ममता देवी, लीलावती देवी, शिवानी देवी अन्य उपस्थित शामिल थे.

चान्हो प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के ग्राम नवाडीह में वीर शहीद जय प्रकाश उरांव के जन्मतिथि पर उनके प्रतिमा एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया,_* *विधायक शिल्पी नेहा

मैक्लुस्कीगंज 19 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - जन्म दिवस समारोह में उपस्थित अतिथियों संग टाना समुदाय व अन्य. मैक्लुस्कीगंज से सटे निंद्रा कारिटांड़ में नौ स्वतंत्रता सेनानी(सभी एक ही आदिवासी टानाभगत समुदाय के) समारक स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी स्व० भोला टानाभगत की 148वीं व स्व० थोलवा टानाभगत की 128वीं जन्म दिवस, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी समिति निन्द्रा कारीटांड़ द्वारा समारोह आयोजित कर सादगी से मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य रुप से उपस्थित डूमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो, रविन्त्री टानाभगत, जीप प्रतिनिधि रोहित यादव व झखण्ड आंदोलनकारी हरि भगत सहित टानाभगत समुदाय के राजेश टानाभगत, रामदेव टानाभगत, सुखराम टानाभगत, शिवशंकर टानाभगत, बिरसा टानाभगत, करण लोहरा, मनोहर महतो, अनिल गंझू, आदित्य गोप, रामजीत गोप, रमेश, धर्मदास टानाभगत, जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से नौ स्वतंत्रता सेनानी स्मारक बेदी स्थल पर माल्यार्पण, राष्ट्रध्वज ध्वजारोहण कर व राष्ट्र गान गाकर किया गया. वहीं गोवर्धन टानाभगत, छोटेया टानाभगत व चलित्र टानाभगत ने टाना विधि पूर्वक पूजन किया. समारोह में आये अतिथियों ने कहा कि राष्ट्र के प्रति पूर्वजों के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, हम उनके आदर्शो व पदचिन्हों का अनुशरण कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. इससे पूर्व टानाभगत समुदाय के नौ स्वतंत्रता सेनानी भोला टानाभगत, बिरसा टानाभगत, शनि टानाभगत, मकु टानाभगत, साधु टानाभगत, एतवा टानाभगत, ठीबरा टानाभगत, थोलवा टानाभगत, छोटेया टानाभगत के स्मृति में परंपरागत टाना विधि आधारित कलश स्थापना व पूजन कार्य स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजो द्वारा किया गया. समारोह का संचालन सुशील उरांव व धनवाद ज्ञापन चारोराज टानाभगत ने किया. समारोह में रामदेव टानाभगत, शिवशंकर टानाभगत, रंथी टानाभगत, श्वेता, यशोदा टानाभगत, सुशीला टानाभगत, रामपति टानाभगत, संपति, सिमन्ती, महली टानाभगत, नरेश टानाभगत, चंद्रमा टानाभगत, महली टानाभगत, सोमनाथ, रामचरितर टानाभगत सहित बड़ी संख्या में टाना भगत समुदाय के वंशज उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

रांची : चान्हो के सिलागांई मे अमर शहीद वीर बुधु भगत की जयंती समारोह कार्यक्रम में माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की व पुर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री बंधू तिर्की, ने अमर शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। .*

मैक्लुस्कीगंज 17 फरवरी 2024 मैक्लुस्कीगंज से सटे चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत, निंद्रा कारीटांड़ में G का 148वां व स्व0 थोलवा टानाभगत का 128वां जन्म दिवस मनाया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए नौ स्वतंत्रता सेनानी टानाभगत कमिटी के रमेश टानाभगत ने आस पास के प्रबुद्धजनों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है.

रांची : चान्हो के सिलागांई में अमर शहीद वीर बुधु भगत की जयंती समारोह में पूर्व डीडीसी व समाजसेवी डॉ परमेश्वर भगत ने किया वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण

रांची : स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर बुधु भगत की 232वा जयंती आज, सिलागाईं में आयोजित जयंती समारोह सह विकास मेला में आज लगेगा जमावड़ा*