रांची/ बुढ़मू: अमर शहीद वीर बुधु भगत का शहादत दिवस आज रांची के अरगोड़ा चौक में मनाया गया। मौके पर शामिल हुए स्मारक समिति के लोग ल

मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 फ़ोटो 2 - श्रद्धाजंलि अर्पित करते भाजपाई. खलारी प्रखण्ड के लपरा पंचायत बहेराटांड़ में एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई. भाजपा खलारी मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उपाध्याय जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. उपस्थित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. बताया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे युगदृष्टा थे, जिनके विचारों व सिद्धांतों ने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया. तत्पश्चात उक्त पंचायत के हेसालौंग बूथ नम्बर 3 में भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल ने गांव चले अभियान चलाया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, एसटी मोर्चा के रविन्द्र मुंडा, शशि प्रसाद साहू, पवन साहू, कुलदीप साहू, मनीष भगत, पवन भगत, रामधारी गंझू, संजय लोहरा, रीना देवी, कलावती देवी, राधेश्याम साव, विमला देवी अन्य शामिल थे.

दीप प्रज्वलित कर दिया गया श्रद्धांजलि

दिवगंत आत्मा की शांति के लिये रखा गया एक मिनट का मौन:हरिशंकर सिंह को महाप्रबन्धक ने दी श्रद्धाजंलि:दिवगंत आत्मा की शांति के लिये रखा गया एक मिनट का मौन:हरिशंकर सिंह को महाप्रबन्धक ने दी श्रद्धाजली

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सिदो कान्हू उद्यान परिसर स्थित शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, झामुमो नेता मुस्ताक आलम सहित कई नेता मौजूद थे।

मैक्लुस्कीगंज     31 जनवरी 2024 फ़ोटो 1 -  प्रार्थना कराते पुरोहित व सहायक पुरोहित. फ़ोटो 2 - कार्यक्रम में उपस्थित एकेडमी के छात्र छात्रएं व शिक्षक. मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में संत जॉन बॉस्को की पुण्य तिथि सेंट डॉन बॉस्को डे के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लपरा पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक, पुरोहित विल्फ्रेड, एकेडमी के सहायक प्रचार्य जोशी टीडी व शिक्षक जॉली जोसेफ़ द्वारा संयुक्त रूप से एकेडमी परिसर में स्थापित संत जॉन की प्रतिमा के समक्ष मोमबती जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया. समारोह में संत जॉन के जीवनी पर प्रकाश डाला गया, बताया गया कि सन्त जॉन का जन्म एक किसान के घर हुआ था. उनकी शिक्षा दीक्षा में माता पिता की गरीबी आड़े थी, फिर भी वे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहे. जॉन बॉस्को के बारे में बताया गया कि उन्होंने अपना जीवन सड़क के किनारे गुज़र बसर करने वाले बच्चों, किशोर, अपराधी और न्याय से वंचित युवाओं की बेहतरी और शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने सज़ा के बजाये स्नेह, क्षमा, दया, त्याग पर आधारित शिक्षण विधियों का विकास किया, पुरोहितों ने कहा कि प्रतापी पुरुष को धन्य व बाद में वे संत घोषित हुए और युवाओं के पिता व शिक्षक संत जॉन बॉस्को के रूप में विख्यात और डॉन बॉस्को के नाम से लोकप्रिय हुए. पुरोहित ने एकेडमी में आयोजित पूण्य तिथि समारोह में उपस्थित छात्रों को भी संत की प्रेरणादायी कार्यो से प्रेरणा लेते हुए क्षमा, दया, त्याग की भावना को अपनाने की बात कही. इस दौरान एकेडमी के छात्रों के बीच नृत्य, गीत, क्विज, चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राकेश शाह, जीना जोशी, शांति लकड़ा, विजय कुमार, मैक्सवेल डेविडसन, निशा लॉरेंस स्ट्रांग, मुकेश कुमार, जोभी जोशी, शीतल, केपी मोहन्ती, वैभव प्रभू, पंकज कुमार, टिके प्रसाद, जैसन बैरेट सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे.

मैक्लुस्कीगंज 23 जनवरी 2024 फ़ोटो 3 - दीप प्रज्ज्वलित करते प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक. मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में कॉलेज में सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा एवं सहयोगी शिक्षकों बे संयुक्त रूप से नेताजी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया. प्राचार्य शर्मा ने सम्बोधित करते हुए नेताजी जी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी और भारत की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उनके जीवन व आदर्शों से सीख लेकर देश के प्रति समर्पण के भाव जागृत करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर कॉलेज की छात्रा मोनिका कुमारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर भाषण प्रस्तुत किया गया. इस अवसर मुकेश विश्वकर्मा, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, रामानंद आर्या, आशा देवी, रिया कुमारी, सुचिता कुजूर, पंकज कुमार, श्वेता प्रजापति अन्य उपस्थित थे.

उनके विर गाथाएं सबको सुनाया गया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.