मैक्लुस्कीगंज 19 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - जन्म दिवस समारोह में उपस्थित अतिथियों संग टाना समुदाय व अन्य. मैक्लुस्कीगंज से सटे निंद्रा कारिटांड़ में नौ स्वतंत्रता सेनानी(सभी एक ही आदिवासी टानाभगत समुदाय के) समारक स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी स्व० भोला टानाभगत की 148वीं व स्व० थोलवा टानाभगत की 128वीं जन्म दिवस, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी समिति निन्द्रा कारीटांड़ द्वारा समारोह आयोजित कर सादगी से मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य रुप से उपस्थित डूमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो, रविन्त्री टानाभगत, जीप प्रतिनिधि रोहित यादव व झखण्ड आंदोलनकारी हरि भगत सहित टानाभगत समुदाय के राजेश टानाभगत, रामदेव टानाभगत, सुखराम टानाभगत, शिवशंकर टानाभगत, बिरसा टानाभगत, करण लोहरा, मनोहर महतो, अनिल गंझू, आदित्य गोप, रामजीत गोप, रमेश, धर्मदास टानाभगत, जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से नौ स्वतंत्रता सेनानी स्मारक बेदी स्थल पर माल्यार्पण, राष्ट्रध्वज ध्वजारोहण कर व राष्ट्र गान गाकर किया गया. वहीं गोवर्धन टानाभगत, छोटेया टानाभगत व चलित्र टानाभगत ने टाना विधि पूर्वक पूजन किया. समारोह में आये अतिथियों ने कहा कि राष्ट्र के प्रति पूर्वजों के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, हम उनके आदर्शो व पदचिन्हों का अनुशरण कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. इससे पूर्व टानाभगत समुदाय के नौ स्वतंत्रता सेनानी भोला टानाभगत, बिरसा टानाभगत, शनि टानाभगत, मकु टानाभगत, साधु टानाभगत, एतवा टानाभगत, ठीबरा टानाभगत, थोलवा टानाभगत, छोटेया टानाभगत के स्मृति में परंपरागत टाना विधि आधारित कलश स्थापना व पूजन कार्य स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजो द्वारा किया गया. समारोह का संचालन सुशील उरांव व धनवाद ज्ञापन चारोराज टानाभगत ने किया. समारोह में रामदेव टानाभगत, शिवशंकर टानाभगत, रंथी टानाभगत, श्वेता, यशोदा टानाभगत, सुशीला टानाभगत, रामपति टानाभगत, संपति, सिमन्ती, महली टानाभगत, नरेश टानाभगत, चंद्रमा टानाभगत, महली टानाभगत, सोमनाथ, रामचरितर टानाभगत सहित बड़ी संख्या में टाना भगत समुदाय के वंशज उपस्थित थे.