मैक्लुस्कीगंज 24 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - शुशोभित शिरोमणि संत रविदास जी की प्रतिमा. मैक्लुस्कीगंज से सटे डुमारो में माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत रविदास की 647वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. डुमारो पांचायत के राजीव नगर में शिरोमणि संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना किया. अतिथियों ने संत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास ने अपनी दोहों पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी. इतना ही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते हैं जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुःख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो. अतः हम उनके द्वारा मार्गदर्शन का पालन करते हुए समता, एकता व न्याय पर आधारित सामाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के विकास कुमार रवि, राजकुमार रवि, अमीर राम, भुनेश्वर कुमार रवि, ईश्वर कुमार रवि, रतन राम, वीरेंद्र राम, मुनेश्वर राम, द्वारिक राम, दुर्गा राम, बलराम राम, मनोज राम, विनोद राम, राजू राम, अशोक राम, इंद्रदेव कुमार रवि, प्रेम राम, अरविंद राम, पूनम देवी, ममता देवी, लीलावती देवी, शिवानी देवी अन्य उपस्थित शामिल थे.