Transcript Unavailable.
रांची// नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी चौक के आगे मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव के बाद झड़प, मौके पर पुलिस बल तैनात।
चम्पाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम को उपेक्षित रखे जाने से भारी रोष व्याप्त है. मंत्री मंडल विस्तार में मंत्रियों की सूची में नाम आने के बावजूद अचानक शपथ नही दिलाये जाने को लेकर जताई नाराजगी, ......, *मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने की स्थिति में बड़ा कदम उठाने की कही है बात*
मैक्लुस्कीगंज 16 फरवरी 2024 फोटो 2 - छाया घना कोहरा. अस्त व्यस्त आम जनजीवन. मैक्लुस्कीगंज में दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा, बढ़ी ठंड. शुक्रवार प्रातः 5 बजे से मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावडीह, हेसालौंग, लपरा, मायापुर, चीनाटांड़, जोभिया, दुल्ली सहित अन्य जगहों पर कोहरे के प्रकोप रहा. घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही. कोहरे के कारण ट्रेनों की भी रफ्तार धीमी रही. विद्यार्थियों को भी समय पर विद्यालय पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान दस डिग्री के आसपास रहा. घना कोहरा से विजिबिलिटी भी 15 मीटर के लगभग रहा. दिन के लगभग 10 बजे खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली. दिन भर मौसम खुशनुमा रहा.
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के खखरा पंचायत के पूर्व पंचायत अध्यक्ष बाबूलाल पाहन (55) वर्ष का आकस्मिक निधन शुक्रवार को हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक विगत एक महीने से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उनके निधन पर झामुमो के जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम,प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर साहु, शमीम बड़ेहार,कुदरत अंसारी,फलिंद्र मुंडा,मुखिया दशरथ उरांव, कुशेन्द्र पाहन आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
मैक्लुस्कीगंज 15 फरवरी 2024 लपरा पंचायत के नवाडीह मोनाटोला में ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान रॉकी पाहन की अध्यक्षता में की गई. बैठक में उपस्थित भाजपा नेता दिनेश गुप्ता व रैविमो नावाडीह अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि अबुआ आवास योजना की सूची में गांव के लोगों का नाम नहीं है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही कहा गया कि पंचायत क्षेत्र में अबुवा आवास योजना हो या मनरेगा के तहत कोई भी योजना के लिए स्थल चयन प्रक्रिया का भी विरोध प्रकट कर जांच की मांग किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि गांव के कई जरूरतमन्दों को अबुवा आवास योजना की सूची में नाम शामिल नहीं है. जांच की मांग किया गया है. बैठक में पुतुल देवी, तारा देवी, भरत गंझू, बिनोद मुंडा, आकाश मुंडा, दिलीप यादव, अनिता देवी, रीमा देवी, एतवरिया देवी, उर्मिला देवी, देव मुण्डा, रामबिलास मुंडा, नरेश गंझू सहित अन्य शामिल है.
रांची/ बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के ठाकुरगांव के पास एक चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन पलटने से वहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
किसानों के उपर केन्द्र सरकार द्वारा लाठी चार्ज समेत आंसू गैस,वाटर कैनन व किल-कांटों का प्रयोग करना निंदनीय: शेख वकील अहमद झारखण्ड जनशक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शेख वकील अहमद ने बयान जारी कर कहा कि मोदी सरकार द्वारा पंजाब व हरियाणा के दिल्ली से सटे बोर्डर के विभिन्न इलाकों में किसान आन्दोलनकारियों पर लाठी/गोली चार्ज समेत ड्रोन से आंसू गैस के हमले,वाटर कैनन व किल-कांटों का प्रयोग कर युद्ध जैसे हालात पैदा करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि देश के अन्नदाता किसान कोई आतंकवादी समूह नहीं हैं,जिन पर साज़िश के तहत हमला किया जा रहा है और इन्टरनेट सेवा बंद किया गया है जारी बयान में उन्होंने कहा है कि एक तरफ मोदी सरकार देश के महान कृषि वैज्ञानिक डा० एम०एस० स्वामीनाथन व किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरणसिंह जी को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजती है,वहीं दूसरी तरफ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को दरकिनार कर किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने से भागती रही है। मोदी सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के खोखले दावे का पोल खोलने वाले किसानों पर बर्बर व जानलेवा हमला लोकतंत्र की जघन्यतम हत्या है,जिसका बदला आनेवाले लोकसभा चुनाव में किसान,जवान व पहलवान लेकर रहेगा। झारखण्ड जनशक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शेख वकील अहमद ने कहा है कि मोदी सरकार को यह याद रखना चाहिए कि यह वही किसान हैं,जिनकी वजह से उन्हें तीनों कृषि काला कानून वापस लेना पड़ा था। लखीमपुर खीरी समेत पूरे किसान आंदोलन में में मारे गए किसानों के मुआवजा समेत मुकदमें उठाने की बात से आजतक मुकरने वाली कारपोरेट परस्त मोदी सरकार ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य किया है।भीषण कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की नित्यप्रति आत्महत्या की खबरों के बावजूद पीएम मोदीजी की ह्रदयहीनता व संवेदनहीनता की वजह से आज देश का अन्नदाता मरने-मारने पर उतारू हो गया है,जो चिंतनीय है। किसानों के आगामी 16 फरवरी के प्रस्तावित "भारत बन्द" का नैतिक समर्थन करते हुए कहा कि झारखण्ड के किसानों को भी मोदी सरकार के विरुद्ध भारत बन्द में समर्थन करना चाहिए ....शेख वकील अहमद... अध्यक्ष झारखंड जनशक्ति मोर्चा
मैक्लुस्कीगंज 14 फरवरी 2024 फ़ोटो 4 - मैक्लुस्कीगंज रेवले फाटक, और लगी जाम. मैक्लुस्कीगंज रेलवे फाटक गेट में जाम , राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य पथ पर बने रेलवे फाटक नम्बर 8/ए/टी पर लगे इंटर लॉकिंग गेट है. साप्ताहिक बाजार रहने से भीड़ ज्यदा रहती है. समय लगभग 5:30 फाटक को बन्द किया गया, रेल के गुजरने के बाद जब गेटमैन ने गेट खोलने की कोशिश की तो एक तरफ का ही गेट खुला वहीं दूसरी तरफ टेक्निकल फॉल्ट के चलते नहीं खुला. जिससे वाहनों की काफी लंबी जाम में लोग फंस गए. लगभग आधा घंटा के बाद किसी तरह से गेट खुला तो आमने सामने जाने वालों की कतार थी. किसी तरह प्रशासन की पहल व सूझबुझ से जाम को हटाया गया. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ साथ एजुकेशन हब के नाम से भी जाना जाता है, पूरे राज्य से छात्र गंज में रहकर पठन पाठन का कार्य करते है. उधर मुख्य पथ रहने से एम्बुलेंस का भी आवागमन होता रहता है. बराबर रेलवे फाटक जाम रहने से सभी वर्गों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात्रि बारिश के साथ आये आंधी तूफान से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस कड़ी में तूफान से हेसलपिरी खरकुटोला निवासी धनराज महतो के मुर्गी फार्म का सभी एस्बेस्टस उड़ गया। साथ बाबूलाल महतो,राजेन्द्र महतो,पतरातू गांव निवासी बालगोविंद मुंडा के घरों का भी एस्बेस्टस उड़ गया। इसके अलावा आंधी से खखरा मोड़ के पास एक विशालकाय आम का पेड़ गिर गया। जिससे ठाकुर गांव-पिठोरिया मुख्य मार्ग भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। मुखिया कुसेंद पाहन,पंसस ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।