*टीएसपीसी ने राँची पुलिस के नाम पर चेतावनी जारी किया।* उत्तरी दक्षिणी सीमांत के सब जोनल कमिटी कमांडर टीएसपीसी के बलवंत जी के नाम पर पत्र जारी कर राँची पुलिस के नाम चेतावनी जारी किया गया। पत्र में राँची पुलिस के द्वारा पकड़े गए राजा शर्मा उर्फ सोबित शर्मा और इरफान अंसारी को 24 घँटे के अंदर न्यायालय में पेश करने की बात कही। सोबित शर्मा व इरफान अंसारी को पुलिस तय समय में न्ययालय के पास पेशी नही करती है तो अनिश्चितकालीन झारखण्ड बंद करने की चेतावनी दिया गया।
मैक्लुस्कीगंज 13 फरवरी 2024 मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के खलारी बाजारटांड़ से मोटर साइकिल की चोरी. प्राप्त जानकारी के अनुसार केडी, गुलज़ार बाग लाला धौड़ा निवासी सरजू लोहरा उक्त थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में लगनेवाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आया हुआ था. सब्जी खरीदने के दौरान सरजू लोहरा ने अपनी पल्सर बाइक नम्बर जेएच01 डीएफ 1224 को बाजारटांड़ में ही खड़ा किया था. लौटने पर देखा कि बाइक उक्त स्थल पर नहीं है. काफी खोजबीन के पश्चात बाइक का कुछ पता नहीं चला. इस बाबत सरजू लोहरा ने मैक्लुस्कीगंज थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है.
Transcript Unavailable.
रांची में JSSC पेपर लीक मामले में SIT जांच हुई शुरू। जानकारी के मामले पर 3 व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं
मैक्लुस्कीगंज 9 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - आश्रित परिवार से मिलने पहुंची मनरेगा लोकपाल. मैक्लुस्कीगंज पहुंची मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल. हादसे वाली कुआं का स्थल निरीक्षण कर आश्रित परिवार से मिली. ज्ञात हो कि खलारी प्रखण्ड क्षेत्र के लपरा पंचायत, झखराटांड़ में कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी धसने व दबकर मजदूर बैजनाथ महतो की मौत हो गयी थी. वहीं एक अन्य महिला मजदूर ने भागकर जान बचाई थी. इस बाबत मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने घटना स्थल पर हादसे वाली कुवां का निरीक्षण किया. आश्रित की पत्नी सीता देवी व पुत्र राजेश कुमार व राजकुमार से मिली सवेंदना प्रकट कर कही मनरेगा के तहत व प्रावधान के अनुसार सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा. तत्पश्चात लोकपाल ने घटना में घायल महिला मजदूर काजल कुमारी से भी मिली और जानकारी एकत्रित किया. मौके पर मनरेगा जेई रमेश गुप्ता, रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, ग्राम प्रधान हरि पाहान सहित अन्य मौजूद थे.
मैक्लुस्कीगंज 8 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - मैक्लुस्कीगंज में निकला विशालकाय अजगर. मैक्लुस्कीगंज में निकला अजगर बना कौतूहल का विषय. लपरा पंचायत के जोभिया फ़ास्ट फ़ूड पॉइंट के निकट में अजगर देखे जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शी बादल राणा व गौतम राणा ने बताया कि घर के पास लगभग 10 फीट के अजगर को घर के लोगों ने देखा और शोर मचाने लगे. बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंचे प्रभारी वनपाल अश्फाक अंसारी व वनरक्षी सुनील एक्का ने रेस्क्यु कर अजगर को पकड़ा तथा घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों से विशालकाय सांपो व अन्य जंगली जानवरो से अपने बच्चों व जानवरों को दूर रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि जानवरों को नुकसान पहुंचाना दंडनीय भी है.
बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में एक बार फिर अपराधियों ने कोयला ढोने वाले चार बाईक को किया आग के हवाले। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि रंगदारी नही मिलने से नाराज होकर दो बाईक पर सवार होकर आए 6 अपराधकर्मियो ने फायरिंग करके दिया घटना को अंजाम। और जाते जाते गुंडों ने कोयला ढोने वाले लोगों से कहा कि वगैर इंट्री के कोयला ढोने पर यही होगा अंजाम। इसके पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
मैक्लुस्कीगंज 7 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - कोयला धुलाई में लगे हाइवा डम्फर. मैक्लुस्कीगंज के रास्ते हाइवा डम्फर से कोयला ट्रांसपोर्टिंग से आम जनों को हो रही है परेशानी. इन दिनों मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बघमरी, हेसालौंग, कोनका, लपरा के रास्ते कोयला ट्रांसपोर्टिंग चरम पर है. कोयला ढुलाई में लगभग दो दर्जन से अधिक हाइवा डम्फर को लगाया गया है, जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों व आमजनों को धूल गर्द, ट्रैफिक आदि भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ साथ एजुकेशन हब के नाम से विख्यात है. एक ओर जहां देश विदेश से पर्यटकों का आना जाना पूरे वर्ष मैक्लुस्कीगंज में लगा रहता है, वहीं गंज स्थित शिक्षण संस्थानों में झारखंड सहित अन्य राज्यों से विद्यार्थी छात्रावासों में रहकर पठन पाठन करने में लीन है. विद्यालय आवागमन में परेशानी का सबब बना हुआ है. दुर्घटना का भी संभावना बनी रहती है. इस बाबत रांची जिला ग्रामीण महामंत्री प्रीतम कुमार साहू, जितेन्द्रनाथ पांडेय, भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव, समाजसेवी रामबिलास गोप सहित अन्य ने विद्यार्थियों ग्रामीणों व आमजनों की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए हाइवा डम्फर से कोयला धुलाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. साथ ही विद्यालय के समय व छुट्टी के समय बड़े वाहनों के परिचालन पर नो एंट्री लगाने की मांग की है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.