जम्मू कश्मीर में आयोजित नेशनल एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खेलारी,पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों ने तीन कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं, जम्मू कश्मीर में आयोजित नेशनल एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गणेश सपोर्टिंग क्लब राय के चंदा कुमारी, सपना कुमारी, एवं कुमारी रिष्टी राज, ने कांस्य पदक जीत कर खलारी पिपरवार कोलांचल क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं, इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 से लेकर 24 मार्च 2024 तक एमए स्टेडियम जम्मू कश्मीर में किया गया था। तीनों बालिका जिमनास्टिक खिलाड़ी खलारी पिपरवार कोलांचल क्षेत्र के रहने वाली निवासी हैं। चंदा कुमारी ठरह पुरानीराय गांव के रहने वाली है, सपना कुमारी राय बस्ती के रहने वाली है, एवं कुमारी रिष्टी राज बमने दुंडू गांव के रहने वाली निवासी हैं। इस खुशी में गणेश सपोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सचिव गणेश कुमार महतो ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

Transcript Unavailable.

प्रेस विज्ञप्ति झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु ट्रायल कम मैच के आधार पर राँची जिला टीम गठन की गई है।।राँची का पहला मैच जमशेदपुर से दिनाँक 12/03/24(मंगलवार)को होगा। टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी हैं:- 1.कुमारी मेघा (कप्तान) 2 ईशा केशरी 3.मनीषी सिंह 4.प्रीति तिवारी 5. हिमांगी राय 6.पल्लवी कुमारी 7.अंजुम बानो 8.खुशी राठौर 9.सैंप्पी कुमारी 10 आरती कुमारी 11.प्रतिक्षा पांडेय 12.विजय लक्ष्मी 13. गुरलीन कौर 14.नंदनी कुमारी 15. अमीषा परमार कोच: अंजना दुबे,मैनेजर:- गीता गिन्नी कुजूर। स्टैंड बाई: 1. सानिया सिंह 2.रीना खालखो 3. कंचन कुमारी 4.अंजली पांडेय। 5. खुशबू कुमारी शैलेन्द्र कुमार सचिव रांची ज़िला क्रिकेट संघ।

मैक्लुस्कीगंज 9 मार्च 2024 फ़ोटो 1 - सम्मान समारोह में खिलाड़ियों संग अतिथि व संघ के पदाधिकारी. गुलमोहर परिसर मैक्लुस्कीगंज में झारखंड वॉलीबॉल संघ ने समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सीआईएसएफ समादेष्टा श्री हरेंद्र नारायण व वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर किया गया. समादेष्टा श्री हरेंद्र नारायण ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रशिक्षक अमरजीत सिंह खरे व विश्वजीत नंदी के नेतृत्व में गुवाहाटी नेशनल की क्वार्टर फाइनलिस्ट झारखंड वॉलीबॉल टीम तथा अपने यूनिट (सीआईएसएफ)अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक पर कब्जा जमाया. वहीं दिनांक 26 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक नागपुर में खेले गए अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 30 वर्षों के इंतज़ार को खत्म करते हुए सीआईएसएफ की वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न सिर्फ सीआईएसफ बल्कि झारखंड का नाम रौशन कर गौरान्वित किया. उधर संघ के सचिव शेखर बोस ने कहा कि झारखंड वॉलीबॉल की टीम एक सशक्त टीम बनाकर उभरी है, जिसका श्रेय अहम योगदान देने वाले सीआईएसएफ के कमांडेंट व प्रशिक्षकों को दिया. इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ के शेखर बोस, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय, वरीय उपाध्यक्ष किरण थाम्पकिंसन, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम राज, संजय कुमार, संजय कुमार ठाकुर, अजय झा उपस्थित थे. खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों की सूची. कप्तान रजत, दिलशिन, (प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) एल्विन, अविनाश, नाजिम, जेनिफर, विग्नेश, मनीष, संदीप, मणि, अंकित, सौरव, कलई, संदीप गाड़ी, सागर, दिवाकर और रजत कुमार.

प्रेस विज्ञप्ति झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता हेतू ट्रायल कम मैच के आधार पर जिला टीम गठन की गई। चयन समिति में निम्नलिखित चयनकर्ता थें : सब्बीर हुसैन (चेयरमैन),अजय राय ,अभिजीत सोनी, प्रकाश मुंडा,देवेंद्र सिंह, संयोजक: नंद्जी पांडे। रांची का पहला मैच लोहरदगा से दिनाँक 10/03/24(रविवार)को होगा। टीम दिनांक 09/04/24(शनिवार) को गुमला के लिए रवाना होगी।टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी हैं:_ 1.सौरभ कुमार(कप्तान) 2. यश राज सिंह 3.दीपक कुमार 4.रवि राज सिंह 5.इशित तिवारी 6.प्रांजिल आबिदी (विकेटकीपर) 7.अरहाम अली 8.रुद्र कुमार तांती 9.राज कमल कुमार 10. मोहित तिर्की 11.धीरज कुमार 12.अक्षत सिंह 13.तनवीर अंसारी 14.सूर्यमान सिंह 15.रुद्र प्रताप कोच : अभिजीत सोनी। /मैनेजर: रणधीर कुमार सिंह। स्टैंड बाई: 1.सौर्य कुमार शर्मा 2.रीति राज 3.कुमार श्रेष्ठ शैलेन्द्र कुमार सचिव रांची जिला क्रिकेट संघ

मैक्लुस्कीगंज 6 मार्च 2024 3rd खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग वीमेन आर्चरी टूर्नामेंट 4 से 7 मार्च 2024 राजस्थान में आयोजित* *रांची जोन्हा की दीप्ति कुमारी ने फाइनल में मधु वेदवान को हरा कर स्वर्ण पदक जीता* *वहीं पहले दिन जोन्हा की सावित्री कुमारी ने जूनियर इवेंट में कांस्य पदक जीता था* 3rd खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग वीमेन आर्चरी टूर्नामेंट जो दिनांक 4 से 7 मार्च 2024 राजस्थान में आयोजित आज रिकर्ब सीनियर तीरंदाज दीप्ति कुमारी ने फाइनल में मधु वेदवान को 6-0 से हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एक दिन पहले सावित्री कुमारी ने भी जूनियर रिकर्व में कांस्य पदक जीता था सावित्री पूर्व में जोन्हा डे बोर्डिंग सेंटर की तीरंदाज़ थी। फ़िलहाल राँची एक्सीलेंस सेंटर में अभ्यास कर रही है। दीप्ति कुमारी भी जोन्हा बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर में प्रैक्टिस करती है और फ़िलहाल RSPB से खेलती है। स्वर्ण पदक जीतने पर दीप्ति कुमारी को झारखंड तीरंदाजी संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा महतो जी एवं सचिव द्रोणाचार्य पूर्णिमा महतो जी एवं चंचल भट्टाचार्य, सचिव रांची जिला तीरंदाजी संघ , बिरसा मुण्डा सेंटर के मुख्य कोच सह सचिव प्रकाश राम , केंद्र के सभी प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

मैक्लुस्कीगंज 6 मार्च 2024 चान्हो प्रखण्ड के लुणडरी के खिलाड़ीयों के बिच बैट व बॉल का बितरण करते जिपस आशुतोष तिवारी और डॉ परमेश्वर भगत।*

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में स्व : उदयनाथ महतो के 6 वां पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद,विधायक समरीलाल,पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, भाजपा के वरीय नेता कमलेश राम,अनिल टाइगर,मुखिया पूजा किस्पोट्टा, पंसस तारा देवी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्व: उदयनाथ महतो ने जल,जंगल,जमीन को बचाने व समाज मे फैली कुरीतियों के विरुद्ध जो अभियान चलाया था उसे हमसबों को बचाने की जरूरत है। इस अवसर पर लंबी कूद,ऊंची कूद,बिस्किट रेस,दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। खेलकूद में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लक्ष्मी नारायण महतो,अर्जुन महतो,ताहिर अंसारी,बालगोविंद मुंडा,हीरालाल महतो,मुकेश महतो,कमलनाथ महतो,नरेश लोहरा,लखी महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही।

मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 बरका सयाल में इंटर एरिया खेलकूद प्रतियोगिता 2 मार्च से 3 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हेडक्वार्टर टीम ने आज 6 गोल्ड एक सिल्वर ,पांच कांस्य पदक जीतकर दूसरे पोजीशन पर चल रहा है. जिसमें सनी विगरा,ने लॉन्ग जंप व ट्रिपल जंप में फर्स्ट पोजीशन, मोहित ने शॉट पुट में फर्स्ट पोजीशन, लक्ष्मी 400 mt, 800 मीटर में फर्स्ट पोजीशन और 110 मीटर बाधा दौड़ में धनंजय कुमार ने फर्स्ट पोजीशन और जैवलिन में 3rd, पोजीशन प्राप्त किया. कुटी जी ने शॉट पुट में थर्ड पोजिशन और 1500 मीटर दौड़ में हेमंती देवी ने 3rd, महिलाओं का 400x 400 मीटर सेकंड पोजीशन जीता जोती, लॉन्ग जंप 3rd पोजीसन, गीता यह यह जानकारी सीसीएल हेडक्वार्टर रांची के लक्ष्मण राम मैनेजर के रूप में टीम को लेकर गए हैं सभी पदक विजेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद यह जानकारी लक्ष्मण राम के द्वारा दिया गया धन्यवाद

खेल-समाचार ---------------------------------- विषय:- झारखंड राज्य कबड्डी प्रीमियर लीग का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ। ---------------------------------------- झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय झारखंड राज्य कबड्डी प्रीमियर लीग पुरुष वर्ग का ऑक्सीजन पार्क ,मोराबादी , रांची में प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो , विशिष्ट अतिथि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तपन कुमार सांडिल एवं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आगन्तुकों का स्वागत झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन कुमार राउत, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने किया। जबकि स्वागत भाषण झारखंड राज्य कबड्डी संघ के महासचिव संजय कुमार झा ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय के वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह रांची जिला कबड्डी संघ के संस्थापक अजय झा ने किया। इस अवसर पर रांची के लोकप्रिय विधायक सी.पी. सिंह , शिवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, रांची,मुख्य संरक्षक रमेश सिंह , केन्द्रीय सचिव सह नगर प्रभारी जीतेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त साई के वॉलीबॉल प्रशिक्षक विश्वनाथ सिंह , चंचल भट्टाचार्य, गोविन्द झा, श्रीमती विजेता वर्मा , संतोष प्रसाद , सूरज टोप्पो, विनय सिंह, ज्योत्सना केरकेट्टा ,आशा बेक , रंजीत सिंह, राखी मिंज , शोभा कुमारी , सागर कुमार ,नसीम एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूरे प्रतियोगिता में ए.एम. त्रिपाठी, लक्ष्मण रजक , सुनील कुमार के देखरेख में कई राष्ट्रीय निर्णायक ने अहम भूमिका निभाई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन झारखंड राज्य कबड्डी संघ के कार्यकारिणी सदस्य मोनू शुक्ला ने किया। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की कुल आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है जो तीन मार्च तक शाम 5:00 बजे से 9:00 बजे तक ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी मैदान में चलेगी। पूरे प्रतियोगिता के आठ टीमें इस प्रकार है:- नीलांबर पीतांबर फाइटर्स,बिरसा मुंडा लायन्स,शेख भिखारी हीरोज , सिद्धू कानू वायर्स , तिलका मांझी द वायर्स ,वीर बुद्ध भगत टाइगर , कार्तिक उरांव राइनोज, तेलेंगा खड़िया ब्लास्टर।