प्रेस विज्ञप्ति तमिलनाडू (रामेश्ररम) में 2 से 5 मार्च को आयोजित 34वी सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने पुरुष वर्ग की टीम की घोषणा कर दी है। जो इस प्रकार है। पुरुष वर्ग: (कप्तान) गौरव कुमार, निशांत राज, साहिल सिद्धकी, अर्जुन कुमार महतो, चंद्र प्रकाश भानु , सौरभ कुमार, रोहित प्रतया, अनुज कुमार मेहता , शिव शंकर बास्के, प्रशांत कुमार, राहुल कुमार पंडित,राहुल कुमार,अभिषेक कुमार टीम कोच दीपू कुमार बाऊरी मैनेजर खुर्शीद आलम अंसारी हैं। झारखंड की टीम आज धनबाद एलेपी एक्सप्रेस से तमिलनाडु के लिए रवाना हुई । महासचिव अजय कुमार साव झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन

पहला सरला बिरला मेमोरियल रनिंग फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 *बांधगाड़ी* को हराकर* अंश क्लब कांके बना *चैंपियन* चाय बागान फुटबॉल मैदान महिलौंग में चल रहे प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का आज फाइनल मैच बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब बांधगाड़ी औरअंश क्लब कांके के बीच खेला गया। जिसमें अंश क्लब कांके ने बांधगाड़ी क्लब को 1-0 से हराकर प्रथम पुरस्कार जीता। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पहले हाफ में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली दूसरे हाथ में भी दोनों टीम एक दूसरे पर आक्रमण प्रत्याक्रमण करती रहे लेकिन दोनों टीम गोल करने में असमर्थ रहे। मैच के 55 मिनट में बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी नयन बारला ने अपने ही पेनेल्टी बॉक्स के अंदर हैंडबॉल किया और अंश क्लब कांके को पेनाल्टी का लाभ मिला जिसे अमित ने गोल में बदलकर अपने टीम को एक सुनने से आगे कर दिया जो कि अंत तक कायम रहा। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंश क्लब कहां के के सुशील को दिया गया जबकि प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब के मेंडिस को दिया गया। आज के मुख्य अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर गोपाल पाठक थे उनके साथ विशिष्ट अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर विजय कुमार सिंह थे। वॉइस आंसर डॉ गोपाल पाठक ने खिलाड़ियों के बीच में पुरस्कार वितरण किया। पुरस्कार के रूप में अंशकाल्प कांके को 150000 रुपए तथा बंद गाड़ी फुटबॉल क्लब को ₹100000 तथा चौथे स्थान पर रहने वाले टाइम जेबीकेएसएस खिजरी और जे आर एस नामकुम को 20-20 हजार रुपए का पुरस्कार राशि दिया गया। विश्वजीत पात्रा अपने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह काशीनाथ महतो महेश महतो आरती कुजूर माधुरी देवी टाटी पूर्वी मुखिया कृष्णा पहान महिलोंग के मुखिया संदीप तिर्की पूर्व विधायक खिजरी रामकुमार पाहन एवं कई गण मान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर स्वर्णरेखा पब्लिक हाई स्कूल एवं बीएमबीएसटी पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया

रांची में झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन 28 फरवरी से राची : झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन 28 फरवरी से 3 मार्च तक ऑक्सीजन पार्क मोराबादी रांची में आयोजित किया जा रहा है। यह यह बातें झारखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा और कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने संयुक्त रूप से कहीं । उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता झारखंड में पहली बार झारखंड राज्य कबड्डी संघ से संबद्ध प्रतियोगिता है। इस में कल 8 टीम भाग ले रही है, बिरसा मुंडा लायन्स, सिद्धू कान्हु वायर्स, शेख भिखारी हीरोज, तेलंगा खड़िया बलास्टर, कार्तिक उरांव राय राइनोज, वीर बुद्धु भगत टाइगर, तिलकामांझी द वॉरियर्स, नीलांबर पीतांबर फाइटर्स की टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ी भाग ले रहे प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इसमें झारखंड, बिहार ,बंगाल उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में रोज शाम 5:00 बजे से 9:00 बजे तक कुल 4 मैच होंगे आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 3 मार्च को शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। विजेता टीम को 51 000 दिया जाएगा झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग के विजेता टीम को 51 000, उपविजेता को 25000 और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, प्रशिक्षक जतिंदर कुमार, प्रशिक्षक कालीकांत झा और प्रशिक्षक लक्ष्मण राजक उपस्थित थे।

प्रेस विज्ञप्ति खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग सम्पन्न,मणिपुर ओवर ऑल चैंपियनशिप.झारखण्ड को चार पदक. रांची : आज यहाँ ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम मे चल रही खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग सम्पन्न हो गयी. इस लीग के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि कांके विधायक श्री समरी लाल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और कैश अवार्ड के चेक प्रदान किये. आज हुए लीग मैचों के बिच उपस्थित होकर श्रीमती सरोजिनी लकड़ा -आई पी एस ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इनके साथ साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री रक़मकुमार, श्री बी महापात्रा, श्री विनोद कुमार, श्री मणिकांत, श्री किशन समनिया ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस लीग का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सहयोग से वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे किया जा रहा था. ज्ञातव्य है की महिला खिलाड़ियों के बिच वुशु खेल के विकास के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है.रांची मे आयोजित किये गए लीग के विजेता खिलाड़ियों को चेक प्रदान किया गया जिसकी राशि खिलाड़ियों के खाते मे सीधे भेजी जाएगी. समापन समारोह के अवसर पर कुमुद प्रसाद साहू, एस के पांडे, बिभूति भूषण प्रसाद, तुषार कुमार, उदय साहू, मिथलेश साहू, ,डॉ कविता सिंह, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, चंचल भट्टाचार्य, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ श्री सुहेल अहमद उपस्थित थे झारखण्ड को चार पदक : इस लीग मे अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड ने चार पदक जीते. झारखण्ड की तरफ से आस्था उरांव ने स्वर्ण,प्रिया गाड़ी ने सिल्वर जबकि सोनली और तनुश्री ने कस्य पदक जीता. इस लीग मे झारखण्ड के कुल छ. खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था. इस वीमेन लीग मे प्रथम स्थान मणिपुर (कुल 11 पदक )दूसरा स्थान राजस्थान (कुल 7 पदक )और तीसरा स्थान मध्यप्रदेश (कुल पांच पदक )की टीम को रहा. इन तकनीकी पदाधिकारियों की रही भूमिका : वीमेन लीग के सफल संचालन मे शंभू सेठ, एस एस हरिशंचन्द्रन, पी बेहरा, अशोक मौकाशी.

मैक्लुस्कीगंज 26 फरवरी 2024 खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग, झारखण्ड की आस्था को स्वर्ण.मणिपुर को सर्वाधिक पदक. राँची :खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग, आज तीसरे दिन जारी रही. आज लीग की समाप्ति तक झारखण्ड की आस्था उरांव ने स्वर्ण, प्रिया गाड़ी ने सिल्वर और सोनाली ने काँस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया. आज प्रतियोगिता की समाप्ति तक मणिपुर के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीते. कल लीग का अंतिम. दिन है जब इसका समापन समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित होगा. आज इस लीग के अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के श्री किशन समानिया, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के श्री सुहेल अहमद सहित शंभू सेठ, अशोक मौकाशी, पी बेहरा, देवनाम कॉन्डया, चंचल भट्टाचार्य, शिवेंद्र दुबे, उदय साहू, शैलेन्द्र दुबे, डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, सुनील शांकृत, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू, अमर प्रियदर्शी आदि की उपस्थिति रही

मैक्लुस्कीगंज 26 फरवरी 20424 पहला सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल 2023-24 बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब और अंश क्लब कांके फाइनल में* चाय बागान मैदान महिलौंग में चल रहे प्रथम सरला बिरला स्मारक रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच आज खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच बांध गाड़ी फुटबॉल क्लब और जेआरसी नामकुम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन पहली सफलता बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब को मिली जब 17 मिनट में मेंडिस ने गोल कर अपने टीम को 1-0से आगे कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक बांध गाड़ी फुटबॉल क्लब 1-0 से आगे थी। दूसरे हाथ में जेआरसी नामकुम ने तेज तर्रार शुरुआत की, नतीजा रहा की हर्षित बाड़ा ने 48 मिनट में गोल कर अपने टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन बाधगाड़ी फुटबॉल क्लब के सुशील ने 56 मिनट में गोल कर अपने टीम को 2-1से आगे कर दिया । जो कि अंत तक बरकरार रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि टाटी सिल्वे के समाजसेवी और माही कंस्ट्रक्शन के मालिक श्री संजीव कुमार सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि में शीतल अग्नि के मालिक कुमार अभय तथा साथ में समाजसेवी शैलेश मिश्रा उपस्थित थे। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घड़ी डिटर्जेंट पाउडर की ओर से सुशील को संजीव कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच अंश क्लब कांके और जेबीकेएसएस खिजरी के बीच खेला गया। इस मैच में जेबीकेएसएस के खिलाड़ियों ने विदेशी खिलाड़ियों से सुसज्जित अंश क्लब कांके को बराबरी पर रोके रहा और अंत तक गोल करने नहीं दिया। इस तरह यह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ जिसमें बाद में इसका निर्णय टाई ब्रेकर के द्वारा लिया गया जिसमें अंश क्लब कांके5-4 से विजयी रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि श्री जलेंद्र कुमार के प्रतिनिधिश्री राजन साहू तथा विशिष्ट अतिथि श्री गोविंद महतो थे , राजन साहू ने इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुहेल उरांव को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच 28 फरवरी 2024 को दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार होंगे

रांची : माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन आज भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे चैथा टेस्ट देखने जेएससीए स्टेडियम, राँची गये तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

पहला सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24. चाय बागान महिलौंग मैं चल रहे प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 24 के अंतर्गतआज अंडर 12, 6Aसाइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री जितेंद्र सिंह एवं काशीनाथ महतो ने किया ‌ इस टूर्नामेंट के फाइनल में गम्स फुटबॉल क्लब और एसएफसी -1 सरईटोली के बीच खेला गया निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर थे बाद में टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें GUMS फुटबॉल क्लब 2-1 से विजयी रहा. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अजीत महतो थे तथा विशिष्ट अतिथि गोवर्धन महतो थे. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नेहाल मिर्धा को दिया गया. मैचो का संचालन चेतू तिर्की एवं मनु ने किया.

प्रेस विज्ञप्ति 7वी फेडरेसन कप वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न. झारखण्ड ओवर ऑल चैंपियन. राँची :ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम मे चल रहे 7वी फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता मे झारखण्ड टीम ने पदको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर असम की टीम रही. आस्था उरांव ने जीते तीन स्वर्ण पदक- झारखण्ड की तरफ से इस लीग मे खेलते हुए झारखण्ड की. आस्था उरांव एवं एल प्लेटोदीप सिंह ने ताउलु मे तीन तीन स्वर्ण पदक जीते. झारखण्ड के पदक विजेता खिलाडी निम्नवत रहे :- गोल्ड - निशांत तिर्की,तारा कुमारी, श्रेया कुमारी, सोनाली कुमारी, शिवम् उरांव, ललन यादव, अंकित कुमार, आकाश उरांव, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, तनुश्री, साकिब अंसारी, सोनी मिंज,प्रिया गाड़ी, आस्था उरांव, मनीष मुंडा, एल प्लेटोदीप सिंह,आस्था उरांव सिल्वर- डॉली कुमारी,तारा कुमारी, अंकित कुमार, रोहित कुमार गंझु ब्रोज़ -सोमनाथ सिंह कंचन तिग्गा,तनुश्री, संजना कुमारी, कुसुम कुमारी आकाश उरांव, सोनी मिंज मुख्य अतिथि श्री धीरसेन ए सोरेन राज्य परियोजना पदाधिकारी के द्वारा फेडरेसन कप वुशु प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के बिच मेडल, ट्रॉफी और पदक प्रदान किये गए. इस अवसर पर साईं के श्री बी महापत्र सहित श्री. सुहेल अहमद वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ ओ श्री सुहेल अहमद सहित, सुनील शांकरी, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, मनोज महतो, मनोज साहू, शिवेंद्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, मिथलेश साहू, शम्भू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मौकाशी,डी कॉन्डया, शैलेन्द्र कुमार,उमा रानी पालीत आदि उपस्थित थे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स तीरंदाजी प्रतियोगिता शिलांग मेघालय -2024 आज व्यक्तिगत में दूसरा पदक सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस एकलव्य केंद्र रांची की एवं रांची यूनिवर्सिटी की ओर से तीरंदाज सावित्री कुमारी ने रिकर्व मेॅ कांस्य पदक जीती खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स तीरंदाजी में जो दिनांक 20 से 24 फरवरी, 2024 तक शिलांग मेघालय में आयोजित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस रांची के तीरंदाज दीपक कुमार ने टीम स्पर्धा में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को हराकर कल स्वर्ण पदक जीता एवं आज रिकर्व तीरंदाज सावित्री कुमारी ने व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक जीती झारखंड कुल 02 पदक हासिल किए 1 स्वर्ण पदक 1 कांस्य पदक सावित्री कुमारी रांची यूनिवर्सिटी से प्रतिनिधित्व की हैं दोनों तीरंदाज एवं उनके प्रशिक्षकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए एवं झारखंड का नाम रोशन करने पर रांची यूनिवर्सिटी के खेल डायरेक्टर, चंचल भट्टाचार्य जी, झारखंड तीरंदाजी संघ के सचिव, द्रोणाचार्य पूर्णिमा महतो जी, सहित सभी प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमियों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी.