प्रेस विज्ञप्ति 7वी फेडरेसन कप वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न. झारखण्ड ओवर ऑल चैंपियन. राँची :ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम मे चल रहे 7वी फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता मे झारखण्ड टीम ने पदको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर असम की टीम रही. आस्था उरांव ने जीते तीन स्वर्ण पदक- झारखण्ड की तरफ से इस लीग मे खेलते हुए झारखण्ड की. आस्था उरांव एवं एल प्लेटोदीप सिंह ने ताउलु मे तीन तीन स्वर्ण पदक जीते. झारखण्ड के पदक विजेता खिलाडी निम्नवत रहे :- गोल्ड - निशांत तिर्की,तारा कुमारी, श्रेया कुमारी, सोनाली कुमारी, शिवम् उरांव, ललन यादव, अंकित कुमार, आकाश उरांव, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, तनुश्री, साकिब अंसारी, सोनी मिंज,प्रिया गाड़ी, आस्था उरांव, मनीष मुंडा, एल प्लेटोदीप सिंह,आस्था उरांव सिल्वर- डॉली कुमारी,तारा कुमारी, अंकित कुमार, रोहित कुमार गंझु ब्रोज़ -सोमनाथ सिंह कंचन तिग्गा,तनुश्री, संजना कुमारी, कुसुम कुमारी आकाश उरांव, सोनी मिंज मुख्य अतिथि श्री धीरसेन ए सोरेन राज्य परियोजना पदाधिकारी के द्वारा फेडरेसन कप वुशु प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के बिच मेडल, ट्रॉफी और पदक प्रदान किये गए. इस अवसर पर साईं के श्री बी महापत्र सहित श्री. सुहेल अहमद वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ ओ श्री सुहेल अहमद सहित, सुनील शांकरी, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, मनोज महतो, मनोज साहू, शिवेंद्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, मिथलेश साहू, शम्भू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मौकाशी,डी कॉन्डया, शैलेन्द्र कुमार,उमा रानी पालीत आदि उपस्थित थे.