मैक्लुस्कीगंज 26 फरवरी 20424 पहला सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल 2023-24 बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब और अंश क्लब कांके फाइनल में* चाय बागान मैदान महिलौंग में चल रहे प्रथम सरला बिरला स्मारक रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच आज खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच बांध गाड़ी फुटबॉल क्लब और जेआरसी नामकुम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन पहली सफलता बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब को मिली जब 17 मिनट में मेंडिस ने गोल कर अपने टीम को 1-0से आगे कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक बांध गाड़ी फुटबॉल क्लब 1-0 से आगे थी। दूसरे हाथ में जेआरसी नामकुम ने तेज तर्रार शुरुआत की, नतीजा रहा की हर्षित बाड़ा ने 48 मिनट में गोल कर अपने टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन बाधगाड़ी फुटबॉल क्लब के सुशील ने 56 मिनट में गोल कर अपने टीम को 2-1से आगे कर दिया । जो कि अंत तक बरकरार रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि टाटी सिल्वे के समाजसेवी और माही कंस्ट्रक्शन के मालिक श्री संजीव कुमार सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि में शीतल अग्नि के मालिक कुमार अभय तथा साथ में समाजसेवी शैलेश मिश्रा उपस्थित थे। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घड़ी डिटर्जेंट पाउडर की ओर से सुशील को संजीव कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच अंश क्लब कांके और जेबीकेएसएस खिजरी के बीच खेला गया। इस मैच में जेबीकेएसएस के खिलाड़ियों ने विदेशी खिलाड़ियों से सुसज्जित अंश क्लब कांके को बराबरी पर रोके रहा और अंत तक गोल करने नहीं दिया। इस तरह यह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ जिसमें बाद में इसका निर्णय टाई ब्रेकर के द्वारा लिया गया जिसमें अंश क्लब कांके5-4 से विजयी रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि श्री जलेंद्र कुमार के प्रतिनिधिश्री राजन साहू तथा विशिष्ट अतिथि श्री गोविंद महतो थे , राजन साहू ने इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुहेल उरांव को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच 28 फरवरी 2024 को दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार होंगे