प्रेस विज्ञप्ति खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग प्रारम्भ. लड़किया हर छेत्र मे आगे -महुआ माजी. रांची -आज यहाँ खेल गांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ साहदेव इंडोर स्टेडियम मे खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग प्रारम्भ हो गयी. इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती महुआ माजी थी. उन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की लड़किया हर छेत्र मे आगे आ रही है. उन्होंने झारखण्ड और भारत मे खेल के छेत्र मे लड़कियों के सशक्त कदमो की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित श्रीमती किरण पासी, निदेशक,झारखण्ड शिक्षा परियोजना ने वुशु के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की. उन्होंने कहा की महिला खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए वुशु खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सह खेलो इंडिया लीग के ऑब्जर्वर श्री बी महापात्रा, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ ओ श्री सुहेल अहमद सहित, धीरसेन सोरेंग, सुनील शांकरी, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, मनोज महतो, मनोज साहू, शिवेंद्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, मिथलेश साहू, शम्भू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मौकाशी,डी कॉन्डया, शैलेन्द्र कुमार,उमा रानी पालीत आदि उपस्थित थे. खेलो इंडिया के नेशनल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के अवसर पर वुशु खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस अवसर पर आर्टिस्टिक योग का प्रदर्शन और ओरमांझी कस्तूरबा के खिलाड़ियों ने बैड का प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता 27 तारिक तक चलेगी जिसमे महिला खिलाडी 12 लाख के कैश अवार्ड और पदको के लिए जोर आजमाइश करेंगे. आज आयोजित इस प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र मे मंच संचालन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रियदर्शि अमर ने किया

Transcript Unavailable.

खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अनवर तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त. अनवर हुसैन इसके पूर्व में भी कई राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य की ओर से तकनीकी पदाधिकारी का दायित्व का निर्वहन कर चूके है. ऑल इण्डिया युनिवर्सिटी द्वारा,असम के गोहाटी शहर में इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में 25 से 27 फ़रवरी तक होने वाली खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए झारखंड राज्य के एथलेटिक्स तकनीकी समन्वयक अनवर हुसैन को तकनीकी पदाधिकारी के दायित्व के निर्वहन हेतु गोहाटी आमन्त्रित किया गया है। हजारीबाग के अनवर हुसैन के तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त होने पर भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,अध्यक्ष सी.डी.सिंह सचिव एस.के.पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष उदय सिंह मुन्ना,कोषाध्यक्ष आशीष झा, कोच बिनोद कुमार सिंह,आलोक,सुखैर भगत, फादर रामू,राकेश सिंह,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो, प्रभाकर वर्मा,सिकंदर महतो, सरोज कुमार,अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह,, सिकन्दर महतो,अरविंद कुमार,अशोक कुमार ,विनीत मधुकर,कोच योगेश यादव,आशू भटिया,शैलेश शर्मा,आलोक सिंह,एडलीन केरकेट्टा,प्रभात रंजन तिवारी, अशोक भट्टाचार्य,शशांक भूषण सिंह समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी. सचिव जे.ए.ए. एस.के.पांडेय

1st SARLA BIRLA MEMORIAL FOOTBALL CHAMPIONSHIP 2023-24 प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन आज दो मैच खेले गए, पहला मैच ग्रीन आर्मी चान्हो और बिरसा चौक फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैच के पहले हाफ मैं कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी दूसरे हाफ में बिरसा चौक के राजेश ने 49 मिनट में शानदार गोलकर बिरसा चौक को 1-0की बढ़त दिला दिया , तथा राजेश ने फिर एकल प्रयास से 65वें मिनट में एक और शानदार गोल कर अपने टीम को 2-0 से आगे कर दिया जो कि अंत में निर्णायक साबित हुआ । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज फर्नीचर टाटीसिलवे के मालिक अशरफ खान के द्वारा दिया गया। दूसरा मैच जेआरएस नामकुम और सनराइज फुटबॉल क्लब दलादिल्ली के बीच खेला गया । यह मैच शुरू से अंत तक रोमांच से भरा रहा मैच के पहले हाफ में दलादिल्ली फुटबॉल क्लब को एक पेनाल्टी मिला लेकिन वह उसे गोल में तब्दील करने में असफल रहे इसके अलावा भी इन्हें कई मौके मिले लेकिन गोल करने में असमर्थ रहे मैच के 62वें मिनट में जेआरएस नामकुम के शशि को एक मौका मिला जिसे उन्होंने गोल तब्दील कर अपने टीम को 1-0 से आगे कर दिया जो कि अंत में निर्णायक साबित हुआ इस मैच के मैन ऑफ द मैच शशि रहे जिन्हें पूर्व जिला परिषद श्रीमती फूल कुमारी देवी ने पुरस्कृत किया। इस टूर्नामेंट के प्रायोजक हैं सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची।

मैक्लुस्कीगंज 20 फरवरी 2024 रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज रांची में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच होने वाला है. आज, 20 फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू ही हुई थी कि मैच को बाधित करने की धमकी मिली है. मामले में धुर्वा थाने में FIR दर्ज की गई है. By Jaya Bharti February 20, 2024 IND vs ENG: प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गुरु पतबंत सिंह पन्नू ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से 23 से 27 फरवरी तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होनेवाले चौथे टेस्ट मैच में बवंडर पैदा करने का आह्वान किया है. यू-ट्यूब पर जारी वीडियो में पन्नू ने माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू को भी कार्रवाई करने के लिए उकसाया है. इस संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर दारोगा मदन कुमार महतो ने गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा-10/13 और 66 (एफ) आइटी एक्ट के तहत धुर्वा थाना में सोमवार रात में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

1st Sarla Birla football championship 2023-24 आज प्रथम सरला बिरला फुटबॉल का शानदार आगाज किया गया । आज टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए पहला मैच KPL Khatanga और हरातू एकादश के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पहला हाफ बराबरी पर छुटा। मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों ने तेज खेल दिखाया लेकिन सफलता मिली हरातू एकादश के संतोष को जिसने 41 मिनट में गोल कर अपने टीम को एक शून्य से आगे कर दिया,इसके बाद KPL KHATANGA ने बराबरी के लिए ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन बिफल रहे। मैच के अंतिम समय में हरातू एकादश के अनमोल ने काउंटर अटैक पर एक शानदार गोल कर अपने टीम को 2-0 से विजयी बनाया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच संतोष को दिया गया। दूसरा मैच जेबीकेएसएस खिजरी और 9 बुलेट कव्वाली के बीच खेला गया दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन गोल करने में असमर्थ रहे और अंततः मैच बराबरी पर छुटा , इसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें जेबीकेएसएस 4-3 से विजयी रहा। इसके पूर्व इस मैच का उद्घाटन सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री गोपाल पाठक जी ने किया उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम इस तरह का आयोजन करते रहेंगे और हर तरह का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष काशीनाथ महतो पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र महतो वर्तमान मुखिया संदीप तिर्की एवं गांव के बुद्धिजीवी गण उपस्थित थे।

चान्हो के बलसोकरा में 19 फरवरी को होने जा रहा है नाइट शॉर्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट टीम शामिल होंगे।

बुढ़मू : स्व: जगदीश महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर उरुगुट्टू बाजारटांड़ में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,रांची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमर चौधरी, कांग्रेस नेता सुरेश बैठा,आजसू प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन शाहदेव, मुखिया पूजा किस्पोट्टा, पंसस तारा देवी ने किया। मौके पर पूर्व सांसद ने उपस्थित लोगों से सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह,नशापान, जुआ,दहेजप्रथा से दूर रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में लंबी दौड़,ऊंची कूद,जलेबी रेस समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज महतो,कृष्णा महतो,पिंटू पांडेय, हरिप्रसाद महतो,विजय महतो,मगु महतो,संजय महतो,लाल रणविजय शाहदेव,प्रदीप पांडेय आदि की सराहनीय भूमिका रही।

मैक्लुस्कीगंज 18 फरवरी 2024 --------------------------------- खेलो इंडिया ईस्ट जोन वुमेन लीग में झारखंड की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन! ======================= खेलो इंडिया वूमेन'एस लीग रोड साइकलिंग में झारखंड ने जीता दो स्वर्ण, तीन रजत, एक कांस्य पदक. -------------------------------------- भारतीय खेल प्राधिकरण तथा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में कोलकाता में 17 से 18 फरवरी को दो दिवसीय खेलो इंडिया ईस्ट जोन वूमेनस रोड साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई! उक्त ईस्ट जोन प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने निम्न पदक जीता। ----------------------- टाइम ट्रायल {अंडर 16} श्वेता कुमारी~ स्वर्ण पदक निकिता सौरेंग ~रजत पदक टाइम ट्रायल {अंडर 18} तारा मिंज~ रजत पदक लक्ष्मी कुमारी ~कांस्य पदक मास स्टार्ट {अंडर 18} तारा मिंज ~ स्वर्ण पदक मास स्टार्ट (अंडर 16) मिनी हेंब्रम~ रजत पदक उक्त खिलाड़ियों तथा टीम प्रशिक्षक को झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक ,झारखंड साइकिल संघ के महासचिव श्री शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष संदीप खन्ना झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार,सुरजीत कुमार, अजय मुकुल टोप्पो, विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी सिंह, राजेश कुमार यादव, रितेश झा, दिलीप गुप्ता , जितेंद्र महतो,शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, आशु भाटिया,ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता, नरेश कुमार, पंकज अग्रवाल,अमित कुमार रामकुमार भट्ट प्रशिक्षक, प्रथम शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी उक्त जानकारी:- शैलेंद्र कुमार पाठक महासचिव झारखंड साइकिलिंग संघ

मैक्लुस्कीगंज 18 फरवरी 2024 19वी राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीसरे दिन झारखंड के एथलीटों ने जीते 02 स्वर्ण एवम 02 रजत पदक ================== *स्वर्ण* हिमांशु कुमार सिंह अनुज बाखला *रजत* सविता मुर्मू राहुल बोबोंगा ==================================== इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 616 जिलों के 5500 से अधिक एथलीट भाग ले रहें हैं. ================== *पहले दिन रांची के रिशु राज ने बालक अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में 2668 अंकों के साथ ट्राईथलोंन ग्रुप बी. का कांस्य जीता था. ================== भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवम गुजरात एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद के गुजरात विश्वविधालय में संपन्न 19वी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अन्तिम दिन *बालक अंडर 16 आयु वर्ग में गुमला के अनुज बाखला ने 10.96 से.के साथ 80मीटर हर्डल्स में स्वर्ण पदक जीता. *पूर्वी सिंहभूम के हिमांशु कुमार सिंह ने सीजर ऊंची कूद में 1.85 मीटर कर जंप के साथ स्वर्ण पदक जीता।* *जामताड़ा जिला की सविता मुर्मू ने बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में 10 मीटर एप्रोच जेवलिन थ्रो में 39.27 मीटर के साथ रजत पदक जीती।* *अंडर 16 आयु वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम के राहुल बोबोंगा ने 05 मीटर एप्रोच लंबी कूद में 4.55 मीटर के साथ रजत जीता* वहीं कई एथलीटों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। *बालक 14 वर्ष* सुभम एक्का -गुमला -60 मीटर - चौथा परमा हांसदा - साहेबगंज- ट्रायथलन सी - छठा प्रथ्वी राज मंडल- साहेबगंज किड्स जेवलिन- नौवां *बालिका अंडर 14 वर्ष* ममता मेरी मुर्मू - पुर्वी सिंहभूम -60 मीटर -चौथा *बालक अंडर 16 वर्ष* पवन कुमार - रामगढ़ - पेंटाथलन --चौथा प्रकाश गंजू -गुमला-जेवलिन -छठा विशाल कुमार -बोकारो -600 मीटर -छठा जयदीप उरांव -गुमला -पेंटाथलन - नौवां इस उपलब्धि पर खेल निदेशक डॉ सुशांत गौरव, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,अध्यक्ष सी.डी.सिंह सचिव एस.के.पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष उदय सिंह मुन्ना,कोषाध्यक्ष आशीष झा, कोच बिनोद कुमार सिंह,आलोक,सुखैर भगत, फादर रामू,राकेश सिंह,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो, रांची ज़िला के अध्यक्ष मुनचुन राय, सचिव प्रभाकर वर्मा,मुकुल टोप्पो,सिकंदर महतो, सरोज कुमार,अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह,, सिकन्दर महतो,अरविंद कुमार,अशोक कुमार ,विनीत मधुकर,कोच योगेश यादव,आशू भटिया,शैलेश शर्मा,आलोक सिंह,अनवर हुसैन,एडलीन केरकेट्टा,प्रभात रंजन तिवारी,शशांक भूषण सिंह ,कोच नरेश कुजूर,प्रेम महतो,राघवेंद्र समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी ।