पहला सरला बिरला मेमोरियल रनिंग फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 *बांधगाड़ी* को हराकर* अंश क्लब कांके बना *चैंपियन* चाय बागान फुटबॉल मैदान महिलौंग में चल रहे प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का आज फाइनल मैच बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब बांधगाड़ी औरअंश क्लब कांके के बीच खेला गया। जिसमें अंश क्लब कांके ने बांधगाड़ी क्लब को 1-0 से हराकर प्रथम पुरस्कार जीता। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पहले हाफ में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली दूसरे हाथ में भी दोनों टीम एक दूसरे पर आक्रमण प्रत्याक्रमण करती रहे लेकिन दोनों टीम गोल करने में असमर्थ रहे। मैच के 55 मिनट में बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी नयन बारला ने अपने ही पेनेल्टी बॉक्स के अंदर हैंडबॉल किया और अंश क्लब कांके को पेनाल्टी का लाभ मिला जिसे अमित ने गोल में बदलकर अपने टीम को एक सुनने से आगे कर दिया जो कि अंत तक कायम रहा। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंश क्लब कहां के के सुशील को दिया गया जबकि प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब के मेंडिस को दिया गया। आज के मुख्य अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर गोपाल पाठक थे उनके साथ विशिष्ट अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर विजय कुमार सिंह थे। वॉइस आंसर डॉ गोपाल पाठक ने खिलाड़ियों के बीच में पुरस्कार वितरण किया। पुरस्कार के रूप में अंशकाल्प कांके को 150000 रुपए तथा बंद गाड़ी फुटबॉल क्लब को ₹100000 तथा चौथे स्थान पर रहने वाले टाइम जेबीकेएसएस खिजरी और जे आर एस नामकुम को 20-20 हजार रुपए का पुरस्कार राशि दिया गया। विश्वजीत पात्रा अपने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह काशीनाथ महतो महेश महतो आरती कुजूर माधुरी देवी टाटी पूर्वी मुखिया कृष्णा पहान महिलोंग के मुखिया संदीप तिर्की पूर्व विधायक खिजरी रामकुमार पाहन एवं कई गण मान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर स्वर्णरेखा पब्लिक हाई स्कूल एवं बीएमबीएसटी पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया