प्रेस विज्ञप्ति खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग सम्पन्न,मणिपुर ओवर ऑल चैंपियनशिप.झारखण्ड को चार पदक. रांची : आज यहाँ ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम मे चल रही खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग सम्पन्न हो गयी. इस लीग के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि कांके विधायक श्री समरी लाल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और कैश अवार्ड के चेक प्रदान किये. आज हुए लीग मैचों के बिच उपस्थित होकर श्रीमती सरोजिनी लकड़ा -आई पी एस ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इनके साथ साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री रक़मकुमार, श्री बी महापात्रा, श्री विनोद कुमार, श्री मणिकांत, श्री किशन समनिया ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस लीग का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सहयोग से वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे किया जा रहा था. ज्ञातव्य है की महिला खिलाड़ियों के बिच वुशु खेल के विकास के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है.रांची मे आयोजित किये गए लीग के विजेता खिलाड़ियों को चेक प्रदान किया गया जिसकी राशि खिलाड़ियों के खाते मे सीधे भेजी जाएगी. समापन समारोह के अवसर पर कुमुद प्रसाद साहू, एस के पांडे, बिभूति भूषण प्रसाद, तुषार कुमार, उदय साहू, मिथलेश साहू, ,डॉ कविता सिंह, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, चंचल भट्टाचार्य, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ श्री सुहेल अहमद उपस्थित थे झारखण्ड को चार पदक : इस लीग मे अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड ने चार पदक जीते. झारखण्ड की तरफ से आस्था उरांव ने स्वर्ण,प्रिया गाड़ी ने सिल्वर जबकि सोनली और तनुश्री ने कस्य पदक जीता. इस लीग मे झारखण्ड के कुल छ. खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था. इस वीमेन लीग मे प्रथम स्थान मणिपुर (कुल 11 पदक )दूसरा स्थान राजस्थान (कुल 7 पदक )और तीसरा स्थान मध्यप्रदेश (कुल पांच पदक )की टीम को रहा. इन तकनीकी पदाधिकारियों की रही भूमिका : वीमेन लीग के सफल संचालन मे शंभू सेठ, एस एस हरिशंचन्द्रन, पी बेहरा, अशोक मौकाशी.