झारखण्ड राज्य के रांची पुलिस ने अलग थाना क्षेत्रों से ब्राउन शुगर, गांजा और हथियार के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे करीब 2.5 लाख का गांजा और ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त की। सुखदेव नगर थाना पुलिस ने देवी मंडप रोड नंबर-5 में छापेमारी कर 500 ग्राम गांजा और ब्राउन शुगर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें रातू रोड के देवी मंडप का निवासी राज कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह और खादगढ़ा मिलन चौक निवासी अनिल कुमार साव है। वहीं, विधानसभा थाना पुलिस ने 4.100 ग्राम गांजा, एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस के साथ नया सराय निवासी राजन कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। उसके घर की तलाशी में भी बड़ी मात्रा में गांजा मिला, जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। इधर, डेली मार्केट थाना पुलिस ने 300 ग्राम गांजा के साथ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णापुरी रोड नंबर एक का रहने वाला है। डेली मार्केट थाना पुलिस ने उसे कैलाश बाबू स्ट्रीट में घेराबंदी कर पकड़ा।

झारखण्ड राज्य के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा पिकेट पुलिस गुरुवार देर रात एक देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।मुरपा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिरम ग्राम के भगिया में दो युवक संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे बैठे हुए हैं, सूचना पर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के निर्देश पर मुरपा पिकेट प्रभारी हुसैन डांग के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुंच कर भगिया गांव निवासी आनंद मुंडा 20 वर्ष एवं राहुल गंझू 19 वर्ष को धर दबोचा और दोनों युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान एक देसी लोडेड कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया। जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कर दोनों युवक को न्यायिक हिरासत लातेहार भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। इस जांच अभियान में मुरपा पिकेट प्रभारी समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के ओझासाडम पंचायत के करम्बा गांव मे अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा। जानकारी के अनुसार लगभग 100 किलो अवैध जावा महुआ को किया गया नष्ट। इस दौरान शराब निर्माण मे लगी सभी भट्टियों को भी तोड़ा गया। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार के नेतृत्व में चलाये गए, इस अभियान मे बुढ़मू थाना के एसआई आशीष रंजन सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया की अवैध शराब निर्माण की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की सूचना पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इस प्रकार का शराब जानलेवा होता है, होली मे माफियाओ द्वारा देशी नकली शराब बनाकर बाजार मे धड़ल्ले से बेचा जाता है,जिसकी सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई की गई, थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो मुझे दे, मैं कार्रवाई करूंगा। बताते चले की पुलिस की टीम छापेमारी करने गई तो, पुलिस को देखकर अवैध शराब बना रहे कारोबारी भाग निकले।

लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर पति ने मारपीट करते हुए उसके एक हाथ की उंगली तोड़ दी। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब पत्नी इलाज कराने अस्पताल पहुंची। घटना डाढा ग्राम निवासी विराज साव की पत्नी किस्मतिया देवी के साथ घटी है। इस संबंध में घायल महिला किस्मतिया देवी ने बताया कि उसके पति विराज साव प्रतिदिन शराब पीकर घर में झगड़ा झंझट करते रहते हैं। इसे लेकर उसने अपने पति को फटकार लगाई थी। आवेश में आकर पति ने यह कदम उठाया। इस मारपीट की घटना में घायल किस्मतिया देवी के दाहिने हाथ का एक अंगुली टूट गया। घायल किस्मतिया देवी को परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

पोस्ता की अवैध खेती पर नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा काफी प्रयास किए गये।लेकिन चतरा पलामू व लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित हेरहंज व बरियातू थाना क्षेत्र के पाडरम,आशुवे, महुआटांड़, सेमरखाड़, मसूरिया तरी, कुराग, हेरनहोपा, लेवराही,जावाबार, बालूभांग समेत कई गांवों के जंगलों में इन दिनों भारी मात्रा में पोस्ते की अवैध खेती की गई है। सूत्रों की मानें तो सिमावर्ती इलाके में 200 एकड़ से अधिक में या फसल उगाई गई है। जिसे मिनी अफगानिस्तान कहा जा सकता है। वर्तमान में अफीम निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस साल 2024 में जिस तरह से पोस्ते की खेती की गई है, इसमें जब तक पुलिस का संरक्षण प्राप्त नहीं होगा, तब तक इतने बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती नहीं की जा सकती है। जो जांच का विषय है। हालांकि इस अवैध कारोबार को लेकर कई बार मीडिया, अखबारों में खबर छपने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना बड़ा सवाल खड़ा करता है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक इस अवैध खेती से जुड़े लोगों को खेती नहीं करने की हिदायत देते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हैं। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों बड़े पैमाने पर इस अवैध पोस्ते की फसल को चीरा लगाकर अफीम निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। आसपास के इलाकों के पुरुषों और महिलाओं को पैसे का लालच देकर इस कार्य के लिए कैंप में रखा गया है। इनके द्वारा अफीम निकालने का काम जोरों से चल रहा है।

मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 झारखंड से बिहार भेजी जा रही करीब 7 लाख रुपए की 70 पेटी विदेशी शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी झारखंड के साहिबगंज जिले में पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन में छिपाकर भारी मात्रा में बिहार भेजी जा रही करीब 70 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास की है. जो होली में बिहार में खपाया जाता. उक्त मामले में पुलिस ने बरहरवा दिग्घी के एक लाइन होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे रांगा थाना क्षेत्र के दिग्गी-शर्मापुर के समीप जांच अभियान चलाया इस दौरान सिंचाई केबल पाइप ले जा रहे एक पिकअप वैन को पुलिस ने रोककर बारीकी से तलाशी की. तलाशी के क्रम में पुलिस को पाइप के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के संचालक अरविंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया और पिकअप वैन सहित शराब को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब करीब 70 पेटी है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास है. शराब माफिया करीब 40 बंडल केबल पाइप के नीचे शराब छुपाकर बिहार के विभिन्न जिलों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. मामले में अरविंद गुप्ता को हिरासत में लिया गया है वहीं, जांच के क्रम में वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पश्चिम बंगाल के रास्ते पंजाब से लाया गया था शराब, साहेबगंज गंगा के रास्ते पूर्णिया व कटिहार में की जाती सप्लाई.......... सूत्रों के अनुसार जब्त शराब पंजाब राज्य से लाया गया है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड में लाया गया था. जिसे साहिबगंज गंगा लांच के रास्ते पूर्णिया जिले व कटिहार जिले में शराब तस्करों को सप्लाई की जाती. भारी मात्रा में बरामद शराब देखकर पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने अब तक कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अरविंद गुप्ता पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है.

हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूच ना के आधार पर छापेमारी कर 200 किलो गांजा जब्त किया। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 30 लाख रुपये बतायी जा रही है।

Transcript Unavailable.