मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 झारखंड से बिहार भेजी जा रही करीब 7 लाख रुपए की 70 पेटी विदेशी शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी झारखंड के साहिबगंज जिले में पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन में छिपाकर भारी मात्रा में बिहार भेजी जा रही करीब 70 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास की है. जो होली में बिहार में खपाया जाता. उक्त मामले में पुलिस ने बरहरवा दिग्घी के एक लाइन होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे रांगा थाना क्षेत्र के दिग्गी-शर्मापुर के समीप जांच अभियान चलाया इस दौरान सिंचाई केबल पाइप ले जा रहे एक पिकअप वैन को पुलिस ने रोककर बारीकी से तलाशी की. तलाशी के क्रम में पुलिस को पाइप के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के संचालक अरविंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया और पिकअप वैन सहित शराब को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब करीब 70 पेटी है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास है. शराब माफिया करीब 40 बंडल केबल पाइप के नीचे शराब छुपाकर बिहार के विभिन्न जिलों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. मामले में अरविंद गुप्ता को हिरासत में लिया गया है वहीं, जांच के क्रम में वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पश्चिम बंगाल के रास्ते पंजाब से लाया गया था शराब, साहेबगंज गंगा के रास्ते पूर्णिया व कटिहार में की जाती सप्लाई.......... सूत्रों के अनुसार जब्त शराब पंजाब राज्य से लाया गया है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड में लाया गया था. जिसे साहिबगंज गंगा लांच के रास्ते पूर्णिया जिले व कटिहार जिले में शराब तस्करों को सप्लाई की जाती. भारी मात्रा में बरामद शराब देखकर पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने अब तक कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अरविंद गुप्ता पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है.