आज दिनांक 10/03/2024 दिन रविवार को मोरबादी मैदान इस्थित बापू वाटिका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के राँची जिला समिति द्वारा उपवास धरना स्थल पर खलारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनील पासवान के नेतृत्व में खलारी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ पहुँच कर उपवास कार्यक्रम में समिलित हुए उपवास धरना पिछ्ले 24 दिनो से राँची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में लगातर चल रहा है झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माननिये श्री हेमंत सोरेन जी को केंद्रीय ऐजेन्सी इडि के द्वारा जबरन हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है उनको नेयाय दिलाने के लिए रखा गया है इसमें शामिल कर्यकर्ता खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनील पासवान प्रखंड उपाध्यक्ष सुभास पर्जापति प्रखंड संयुक्त सचिव चितरंजन सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा के खलारी प्रखंड अध्यक्ष कलाम रिज्वी पूर्व मिडिया प्रभारी विसाल पासवान गौरव सिंह (बीरू) सीतलाल महतो अदी सामिल थें

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमू गांव मे बीती रात्रि एक व्यक्ति कतिया उरांव (45) वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमू गांव का ही रहने वाला था. घटना शुक्रवार रात्रि लगभग 12 बजे आसपास की बताई जा रही है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बाईक सवार तीन अपराधकर्मियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. परिजनों के अनुसार हेलमेट पहने 3 अपराधी दस्तक देकर घर में घुसे और बिस्तर में सो रहे कतिया उरांव को माथे मे गोली मारकर चलते बने. कतिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस कई बिन्दुओ पर छानबीन कर रही है. मृतक की पत्नी के अनुसार घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. मृतक के बेटे की शादी तय हो गई थी और कुछ दिनों में शादी होने वाली थी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है.

नमस्कार दोस्तों , जयवीर यादव , आप सभी , दर्शकों में मेरी ओर से जुहार के दोस्तों , जैसा कि देखा जाता है कि कई जगहों पर लोगों की जागरूकता ऐसी है कि लोगों के पास अपनी मांगों के लिए अपने विचार हैं । हमारे क्षेत्र में ऐसा ही एक क्षेत्र देखा जा रहा है , जिसमें कमांडर पोस्ट पर सड़क पर सुरक्षित पुल का निर्माण न होने के कारण धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं । जितना संभव हो सके , जल्द से जल्द पुल बनाया गया , जो सभी आम नागरिकों , जनता और महिलाओं का योगदान है और इस तरह से देखना है कि यह पुल कैसे बनता है और कितनी जल्दी बनता है ।

पुत्र की मौत के बाद पिता ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी फोटो: न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंचे माता पिता रविकांत साहू सिमडेगा: कोलेबिरा में पुत्र की मौत हो जाने पर माता पिता ने थाना से न्याय की गुहार लगायी है. तामड़ा निवासी बुधु डुंगडुंग कोलेबिरा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि उसका 13 वर्षीय पुत्र कुंदन डुंगडुंग अपने नाना नानी के घर कोलेबिरा नवाटोली आया था. लगभग डेढ़ माह पूर्व नवाटोली ग्राम निवासी आकाश नायक नामक एक युवक ने उसे ईंटा भट्ठा में काम दिलाने के लिए एक एजेंट के माध्यम से फतूआ पटना ले गया. कुछ दिन काम करने के बाद कुंदन की ईंटा भट्ठा में मिट्टी में दबकर मौत हो गयी. डेढ माह गुजरने के बाद कुंदन के पिता आकाश नायक से अपने पुत्र के बारे में जानकारी मांगी. इस पर आकाश ने कुंदन के पिता को बतलाया कि कुंदन की मौत भट्टा में मिट्टी से दबने के कारण हो गई थी. जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसकी जानकारी कुंदन के नाना नानी को दे दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर कुंदन के पिता बुधु डुंगडुंग घटना की जानकारी कुंदन के मामा से लिया. इस पर कुंदन के मामा बेरूखी से पेश आया. इधर आकाश ने बतलाया कि ईंटा भट्ठा के मालिक ने मृतक कुंदन के मामा को 75000 रूपये दिए थे. इस संबंध में दुखी पिता ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

गारू (लातेहार). महुआडांड-गारू मुख्य मार्ग मे थाना क्षेत्र के भवरबंधा के पास बाइक सवार युवक ने बुधवार की देर शाम बिजली पोल मे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बारेसांढ़ थाना के टेनटाड़ टोला निवासी परमेश्वर सिंह (24) पिता रामबिहारी सिंह के रूप मे हुई. मृतक गारू के कारवाई गांव से फुआ के यहां से बुधवार की देर शाम अपने घर टेनटाड़ लौट रहा था तभी भवरबंधा के पास एक वाहन को साइड देने के दौरान बिजली पोल मे टक्कर मार दी. इस टक्कर मे बिजली का पोल भी तीन टुकड़ो मे बंट गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सोनू कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

Transcript Unavailable.

रांची : रांची के इटकी थाना क्षेत्र के सौका गांव में बिजली करंट लगने से ग्रामप्रधान और उसकी बेटी की मौत हो गई। मृतक पेशे से किसान थे। जिनकी पहचान संजय उरांव (42वर्ष) और उनकी बेटी सोनाली कुमारी (5वर्ष) के रूप में हुई है। संजय अपनी बेटी के साथ गेहूं की फसल देखने गये थे। जहां बिजली करंट की चपेट में आ गये। घटना बीते शाम लगभग छह बजे की है। 

रांची : रांची पंडरा थाना क्षेत्र से बर्तन दुकान में हुई चोरी को लेकर पंडरा थानेदार कर रहे छापामारी, चटकपुर के कबाड़ी दुकान में चोरों ने बेच दिया था पुलिस मकान से सब सामान को बरामद कर लिया 6 चोरों भी पकड़ा

Transcript Unavailable.

रांची : कुएं में मिला युवक का शव,दो दिन बाद होने वाली थी शादी... घटना मांडर थाना क्षेत्र की है