लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर पति ने मारपीट करते हुए उसके एक हाथ की उंगली तोड़ दी। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब पत्नी इलाज कराने अस्पताल पहुंची। घटना डाढा ग्राम निवासी विराज साव की पत्नी किस्मतिया देवी के साथ घटी है। इस संबंध में घायल महिला किस्मतिया देवी ने बताया कि उसके पति विराज साव प्रतिदिन शराब पीकर घर में झगड़ा झंझट करते रहते हैं। इसे लेकर उसने अपने पति को फटकार लगाई थी। आवेश में आकर पति ने यह कदम उठाया। इस मारपीट की घटना में घायल किस्मतिया देवी के दाहिने हाथ का एक अंगुली टूट गया। घायल किस्मतिया देवी को परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया।
बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के जिपुवा ग्राम अंतर्गत ढीपना चौक के पास छापामारी कर अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिपुवा बलबल मार्ग से कुछ ट्रैक्टर अवैध कोयला लेकर निकलने वाली है। जिसके आधार पर एक टीम गठित की गई और छापेमारी किया गया इस दौरान अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में मुरपा पंचायत के मनसिंघा ग्राम निवासी उमेश यादव एवं जिपुवा ग्राम निवासी मिथिलेश कुमार यादव शामिल हैं। जप्त किए गए ट्रैक्टर में करीब 2 टन अवैध कोयला लगा लदा हुआ है। इधर थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए लोगों को न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय मुरपा पुलिस विकेट के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पारसनाथ प्रसाद समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के रांची जिला से प्रियांशु ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार को पोषण संबंधी योजनाओं को मजबूत करने जैसे कुछ कदम उठाने चाहिए सरकार को मुफ्त खाद्य कार्यक्रम कृषि जैसी पोषण संबंधी योजनाओं को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए । सरकार को कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी सहायता , बिजली सब्सिडी और बेहतर कृषि पद्धतियों के साथ किसानों का समर्थन करना चाहिए । पोषण संचार का समर्थन सरकार को पोषण के महत्व के बारे में जनता को शिक्षित करने और पोषण संचार को मजबूत करने के लिए सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए ।
रांची// बेड़ो बाजार टांड सब्जी मंडी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना, पुलिस जुटी जाँच में।
कांके रिंग रोड आईटीबीपी के पास तेज रफ्तार कर ( JH01CR0530 ) ने एक बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीच बचाव कर रहे कुछ लोगों को उग्र ग्रामीणों के द्वारा हाथापाई का सामना करना पड़ा। प्रशासन के आने के बाद मामले को शांत कर घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।*
मेला देखने जा रहे बच्चे की 33 हजार वोल्ट के तार से सटकर मौत, दो दिन तक शव पड़ा रहा रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम ढलान निवासी बलीराम ओढ़ के 13 वर्षीय पुत्र अनमोल ओढ़ की मौत रविवार की शाम 33 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो गयी. अनमोल का शव दो दिन तक पहाड़ के पास पड़ा रहा. इधर, परिजन दो दिन से अनमोल को खोज रहे थे. मंगलवार को कुछ लोगों ने शव को देखा. तब इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी के अनुसार अनमोल अपने घर से निकल कर सिलम जतरा देखने जा रहा था. इसी दौरान व 33 हजार वोल्ट के करंट तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. अनमोल की मौत की जानकारी किसी को नहीं होने के कारण शव दो दिन तक घटना स्थल पर पड़ा रहा. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी देते हुए बलीराम ओढ़े ने बताया की रविवार शाम को मेरा पुत्र अनमोल ओढ़ सिलम जतरा देखने के लिए निकला था और वह वापस घर नहीं आया. घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किये. पर कहीं पता नहीं चला. मंगलवार को भी सुबह से हम अपने पुत्र को खोजने के लिए निकले थे. तभी ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मेरे पुत्र अनमोल ओढ़ का शव सिलम महुआ ढलान के समीप नेशनल हाइवे के किनारे कुसुम पेड़ के नीचे पड़ा है. थानेदार ने कहा कि छानबीन करते हुए देखा गया की शव के पीठ पर जला का निशान है और हाथ भी जला हुआ है. साथ ही देखा गया की शव के ऊपर से ही 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. जिससे यह अनुमान लगाया गया कि हो सके अनमोल ओढ़ कुसुम पेड़ पर लाह तोड़ने के लिए चढ़ा होगा और बगल से गुजरे 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी होगी.
रांची//मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबासली पंचायत के परयागो गांव के रहने वाली पूर्व राशन डीलर अध्यक्ष दुलारी उरांव का शव मिला। हत्या की आशंका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की छानबीन जारी है।
रांची : राज्य की हजारों स्वास्थ्य सहिया पांच सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रही हैं. रैली में शामिल सभी सहिया केंद्र सरकार हाय हाय,होश में आओ, झारखंड सरकार होश में आओ का नारा लगा रही हैं. साथ ही प्रदर्शन कर रही सहियाओं ने कहा कि राजनीति दल के लोग सहिया की भीड़ जुटाकर वोट मांगते हैं. लेकिन अब ऐसा होने नहीं होने देंगे.जो सरकार हमारी मांग पूरी करेगी उसे ही वोट देंगे।
राँची तुपुदाना ओपी क्षेत्र के तुपुदाना ब्रिज के पास बालू लदा हाइवा और यात्री बस पिलर से टकराया।बस सवार दो यात्री की मौत,कई घायल है।घटना सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है।