उत्तरप्रदेश कानपुर से लज्जा राम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी के सभी श्रोताओं को बिरसा मुंडा की जयंती पर बधाई साझा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि आज झारखण्ड में भगवान् बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, धान की फसल तैयार हो चुकी है लेकिन सरकार के तय किये गए दामों से काफी कम क़ीमत मिल रही है. बाक़ी पैसे बिचौलिए ले जाते हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि मज़दूर के बिना कोई भी कार्य नहीं हो सकता है। कोई भी कार्य हो , मज़दूरों को छुट्टी के लिए तरसने को मजबूर कर रही है। सरकार को मसौदा तैयार करने से पहले श्रमिकों का ख्याल करना चाहिए। श्रमिक के विषय में सरकार व कंपनी मालिकों को ध्यान देना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि सभी राज्यो में मज़दूरों की वेतन एक सामान नहीं है और हरियाणा श्रम मसौदा मज़दूरों के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। यदि कोई मशीन पहले से ही टूटी निकली और मज़दूर पर आरोप लगाया गया की इसे उसी ने तोड़ा है तो मज़दूर कहाँ से मशीन की क़ीमत भरेगा क्योंकि उसकी वेतन सिर्फ गुज़ारे लायक ही होता है। श्रमिक ऐसे ही अपने जीवन में परेशान है ,अगर उनपर बोझ डाल दिया जाएगा तो उन्हें और परेशानी झेलनी पड़ेगी। क़ानून में मालिक वर्ग के लिए सहूलियत दी गई है लेकिन मज़दूर वर्ग के लिए कुछ फ़ायदा नहीं। क़ानून बनाने से पहले इसपर पुनर्विचार करना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह ेरहें हैं, डीज़ल पेट्रोल के दामों में कमी होने के बावजूद बस ऑटो आदि के किराया में कमी नहीं आई है जिस से मज़दूर वर्ग परेशान है.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि असालबगंज ग्राम में सुबह 10 बजे से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। पहला डोज़ लेने के बाद ऑनलाइन ही सर्टिफिकेट मिल रहा है। एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें कोरोना का टीका लगा लेकिन लिखित में इसका प्रमाण नहीं मिला

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम की बातचीत ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कालीचरण से हुई। कालीचरण कहते है कि महँगाई के कारण दीपावली का त्यौहार फ़ीका है। जिनके पास पैसा है वहीं त्यौहार अच्छे से मना पाएँगे

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि समस्त लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दे रहे है

उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कानपुर में मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है अगर मिल भी रहा है तो उन्हें बहुत कम वेतन दिया जा रहा है जिससे उनका गुजारा नहीं चल पा रहा हैं।

उत्तरप्रदेश के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार वादे तो बहुत करते है ,बाते भी होती है कि कई लोगों का राशन कार्ड बन गया। लेकिन जिनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है या राशन नहीं मिल रहा है ,इन बातों पर किसी की चर्चा नहीं होती है लोगों को राशन नाही मिलने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है