उत्तरप्रदेश के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोरोना काल में मज़दूर भटकते रहे। कई समस्याओं का सामना किये ,सरकार योजना के नाम पर कई बात कहे लेकिन योजना का लाभ नहीं मिल पाया। अभी भी श्रमिक परेशान है। अब महँगाई से सभी परेशान है। किसान भी खेती के जुताई ,सिंचाई की महँगे होने से परेशान है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
उत्तरप्रदेश राज्य, कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, किसानों को धान की वाजिब क़ीमत नहीं मिल पा रही है. पहले ही मौसम के कारण खेतों में फसल को नुक्सान होने से किसानों को परेशानी हुई और अब सही दाम नहीं मिल रहा है. सरकार के तय किये क़ीमत नहीं मिल प् रहा है तो वहीँ खाद का भी दाम बढ़ा हुआ है.
उत्तरप्रदेश राज्य, कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, मौसम में तेज़ी से बदलाव देखा जा रहा है, कहीं कहीं तो ठण्ड महसूस होना श्रु हो गया है, ऐसे में ज़रूरी है की अपने सेहत, खानपान का ध्यान रखा जाये।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से गुड्डू से हुई। गुड्डू कहते है कि बढ़ती महँगाई से सभी परेशान है और सरकार इस पर कोई विचार नहीं कर रही है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अचानक बदलते मौसम से लोग परेशान है। अचानक हुई बारिश से फ़सल को नुकसान पहुँचा है
उत्तरप्रदेश राज्य, कानपूर देहात जिला से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, पेट्रोल डीज़ल की महंगाई के कारण फल सब्ज़ियों के क़ीमत बढ़ गई है.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि किसान आंदोलन को लेकर 10 महीने से अधिक हो चुके है लेकिन अब तक उनकी माँगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिसको लेकर किसान कई बार भारत बंद कर विरोध कर चुके है ,अब एक बार फिर किसान भारत बंद करने के विचार में है।
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, कोरोना के कारण दो साल से मज़दूरों को पहले ही नौकी नहीं मिल रही थी लेकिन अब काम श्रु होने के बाद भी नौकरी न मिलने और महनगाई से मज़दूर परेशान हैं.
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की महंगाई से ग़रीब व किसान परेशान हैं तो वहीँ लोगों को विरधा पेंशन भी नहीं मिल रही है.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लखीमपुर में किसानों के मौत के गुनहगार अब तक गिरफ़्तार नहीं हुए है। पुलिस द्वारा केवल दो लोगों को ही गिरफ़्त में लिया गया है लेकिन अब भी कुछ गुनहगार छूटे हुए है।