उड़ान परियोजना अन्तर्गत सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ के तहत इस बैठक का आयोजन हरनौत प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवलकांत की अध्यक्षता में की गई ।बैठक में व्यक्तिगत परिचय के साथ सभी का अभिवादन किया गया। मुख्य रुप से बैठक में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठन के उद्देश्य तथा प्रखंड, पंचायत ,वार्ड स्तरीय संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई ।जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रमुख ,उपाध्यक्ष, उपप्रमुख ,सचिव सीडीपीओ तथा प्रखंड स्तरीय सभी हितधारक सदस्य होते हैं ।पुनः प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से नीचे उम्र के व्यक्ति को बच्चा कहते हैं।संयुक्त राष्ट्र संघ में बाल अधिकार समझौता विश्व स्तरीय 1989 में हुई थी ,जिसमें 54 बाल अधिकार पारित किए गए थे ।उसमें से मुख्य चार बाल अधिकार जीने का,विकास का, सुरक्षा का एवं सहभागिता का अधिकार पर विस्तार से जानकारी दी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड के दो अलग अलग थाने की पुलिस ने मेगा वाहन जांच अभियान चलाया। सिकंदरा मुख्य चौराहे के अलावा कैथवारा गांव के समीप सिकंदरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं वाहन जांच की कमान संभाल रहे थे।वहीं लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह लछुआड़ चौक के अलावा सिकंदरा नवादा पथ पर महना गांव के समीप मेगा वाहन जांच अभियान में मुस्तैदी से डटे थे। इस दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात,इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई।सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों से कुल 14 हज़ार आर्थिक दंड शुल्क वसूला गया। मौके पर दो पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में सिकंदरा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश,लछुआड़ थाना के पीएसआई उमेश कुमार,नीरज कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

प्राण बचाने के लिए हेलमेट पहने : अवनीश। कहा : हेलमेट नहीं लगाया तो भरना होगा 250 रुपए जुर्माना। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें : एसपी। हेलमेट और सीट बेल्ट जांच मुहिम 13 से। बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों की 13 अक्टूबर से खैर नहीं होगी। अब हेलमेट नहीं लगाया तो 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिला में गुरुवार से हेलमेट , सीट बेल्ट , प्रदूषण , ड्राइविंग लाइसेंस , कागजात आदि की सघन जांच के लिए मुहिम प्रारंभ किया जा रहा है। सभी चौक - चौराहों पर हेलमेट और सीट बेल्ट की सघन जांच की जाएगी। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने उक्त बातें समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में कलमबाजों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि नाबालिग अगर वाहन चलाते पकड़े गए तब उनसे 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। ऐसी कार्रवाई से बचना हो तो घर से निकलते समय हेलमेट पहनकर निकलें। साथ में वाहन के दस्तावेज भी रखें। इसबार हेलमेट के गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। हेलमेट का खोल इंजेक्शन मोल्डेड थर्मोप्लास्टिक या प्रेशर मोल्डेड थेरमोस्टेट होता है। इसे ग्लास फाइबर से मजबूती दी जाती है या फाइबर ग्लास से बना होता है। निचले बल पर पत्थर या सड़क की रगड़ या अन्य सख्त वस्तुएं सिर की हड्डी को तोड़ सकती हैं। हेलमेट का खोल ऐसी टक्कर में बल को बांट देता है , जिससे इन वस्तुओं का हेलमेट में घुसने का खतरा खत्म हो जाता है। हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर ही नहीं रीढ़ की हड्डी की भी सुरक्षा होती है। दिमाग को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है। दोपहिया वाहन चलाते समय अगर आपने हेलमेट पहना है , तो यह आपकी आंखों के लिए भी ठीक है। यह तेज हवा , धूल - मिट्टी और कीटाणु - प्रदूषण से आंखों की रक्षा करता है। हमेशा आइएसआइ मार्क वाला हेलमेट ही खरीदना और पहनना चाहिए। भारत में ब्यूरो आफ स्टैंडर्ड बीआइएस द्वारा प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा डीओटी और ईसीई प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग भी आप कर सकते हैं। उन्होंने प्रत्येक वाहन चालकों को प्राणों की रक्षा के लिए हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि वाहन चालक सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने हेलमेट जांच मुहिम को सफल बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किए जाने की बात कही। डॉ. सुमन ने पूरी निष्ठा के साथ अभियान चलाए जाने का ऐलान किया। संवाददाता सम्मेलन में डीटीओ कुमार अनुज , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक आदि सम्बंधित जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इनदिनों सड़क हादसे में वृद्धि देखी जा रही है। वाहन दुर्घटना में चालक और सवार दोनों को असमय जान गंवानी पड़ रही है या फिर वेबजह जख्मी हो रहे हैं। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए इस मुहिम को गति दी जाएगी।

भारत विकास परिषद जमुई शाखा के द्वारा हेलमेट पहनो जागरूकता अभियान चलाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला के खैरा प्रखंड के गोली पंचायत के बरमसिया गांव से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने विजय कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके गांव के स्कूल का चापाकल खराब है जिसका मुख्य कारण है स्कूल में चार दिवारी का ना होना जिससे लोग चापाकल का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं जिससे चापाकल खराब हो जाती है यदि विद्यालय का चारदीवारी बन जाए तो शायद बार-बार चापाकल खराब होने की नौबत नहीं आएगी अभी भी चापाकल खराब पड़ा हुआ है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

सिकन्दरा प्रखंड में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन जिसमे लछुआड़ थाना ,सिकन्दरा थाना ,एस एस बी कोड़ासी के सयुंक्त रूप से शांति व सुरक्षा हेतु फ्लैग मार्च किया गया ! वही इस संबंध में सिकन्दरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने स्थानीय सवांददाता को बताया कि यह फ्लैग मार्च लछुआड़ से होते हुए कोड़ासी ,सिकन्दरा बाजार ,चौक ,पुरानी चौक सहित सभी जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया !इस फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर अरबिंद कुमार ,लछुआड़ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित एस एस बी के जवान शामिल थे ! सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया गया है !विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बुधवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चकई प्रखंड में आगामी 3 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर चकाई थाना में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

आगामी 3 नवंबर को चकाई प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने चकाई थाना में पुलिस की बैठक बुलाई। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।