उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। सबसे पहले दो मजदूरों को सुरंग से निकाला गया और उन्हें तुरंत ही एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इसके बाद एक-एक कर सभी मजदूर सुरंग से निकाले गए।सर्वविदित है कि मलबे के बीच से रास्ता बनाने में जुटे रैट माइनर्स ने मैनुअल ड्रिलिंग कर मजदूरों तक रेस्क्यू के लिए पाइप पहुंचाई। जैसे ही पाइप मजदूरों के पास पहुंची , सबसे पहले टनल के अंदर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और फिर सभी एंबुलेंस को टनल के पास बुलाया गया। साथ ही चिकित्सक को भी तैनात कर दिया गया था। मजदूरों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने के लिए वहां 41 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भी टनल के अंदर गई। इस बीच इन मजदूरों के परिजनों को भी गर्म कपड़ा लेकर टनल के पास बुलाया गया था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।