सरकार हर बार लड़कियों को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है, लेकिन सच्चाई यही है कि इन योजनाओं से बड़ी संख्या में लड़कियां दूर रह जाती हैं। कई बार लड़कियाँ इस प्रोत्साहन से स्कूल की दहलीज़ तक तो पहुंच जाती है लेकिन पढ़ाई पूरी कर पाना उनके लिए किसी जंग से कम नहीं होती क्योंकि लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और पढ़ाई करने के लिए खुद अपनी ज़िम्मेदारी लेनी पड़ती है। लड़कियों के सपनों के बीच बहुत सारी मुश्किलें है जो सामाजिक- सांस्कृतिक ,आर्थिक एवं अन्य कारकों से बहुत गहरे से जुड़ा हुआ हैं . लेकिन जब हम गाँव की लड़कियों और साथ ही, जब जातिगत विश्लेषण करेंगें तो ग्रामीण क्षेत्रों की दलित-मज़दूर परिवारों से आने वाली लड़कियों की भागीदारी न के बराबर पाएंगे। तब तक आप हमें बताइए कि * -------आपके गाँव में या समाज में लड़कियों की शिक्षा की स्थिति क्या है ? * -------क्या सच में हमारे देश की लड़कियाँ पढ़ाई के मामले में आजाद है या अभी भी आजादी लेने की होड़ बाकी है ? * -------साथ ही लड़कियाँ को आगे पढ़ाने और उन्हें बढ़ाने को लेकर हमे किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ?

Transcript Unavailable.

सिकन्दरा प्रखंड के राधिका विवाह भवन में आरक्षण को लेकर अतिपिछड़ों की बैठक की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दलित बच्चे ने शिक्षक के घड़े से पानी निकालने के लिए बच्चे को बहुत पीटा जिसकी मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई। इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

खैरा जाति जंगल वासी को बसे हुए जमीन की बंदोबस्ती लादे गए झूठे मुकदमे को वापस लेने के लिए एवं सुरक्षा देने हेतु मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए जमुई जिला अधिकारी के समक्ष जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम से कचहरी होते हुए जिला अतिथि गृह की तरफ से चलकर अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय नारा लगाते हुए जंगल वासी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जानकारी देते हुए वन अधिकार के संयोजक पुकार ने बताया कि हमारा जल जीवन जंगल ही है और उसे जंगल में सभी उपयोगी पेड़ को काटकर अलग-अलग तरीके के पेड़ को लगाया जा रहा है जिससे कि वन अधिकारी चाहते हैं कि हम लोग जंगल छोड़कर चले जाएं इसलिए ऐसी पेड़ लगाई जा रही है जिसका कोई भी उपयोग नहीं किया जा सकता जिससे उन लोगों का खाना पूर्ति एवं जीवन कष्टदायक होते जा रहा है उन्होंने बताया कि किया जो पेड़ लगाया जा रहा है सिर्फ हम लोगों को यहां से भगाने के लिए एवं वन के जमीनों को निजी हाथों में सौंप दिया जाए उन्होंने बताया कि कुछ दबंग लोग और कुछ वन कर्मी लगातार हम आदिवासियों को डराया धमकाया एवं झूठे झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी भी देते हैं और हमारे साथ मारपीट बहू बेटियों के साथ दुर्व्यवहार एवं बसे झोपड़ियों को जलाने की धमकी देते हैं और जंगल में मौजूद सुरक्षाकर्मी खुद को अधिकारी समझकर हमसे यह कहते हैं कि जंगल में मत जाओ दातुन मत तोड़ो महुआ नहीं चुनना है ऐसे अनेक कार्य पर बाधा डालते हैं जिससे हमारा नवजीवन हमारे बच्चे की परवरिश होती है तो इसी सब मांगों को लेकर आज हम जमुई जिले एवं बांका जिले के अनेक वन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मिलकर जिसमें बीड़ी मजदूर एवं वन आदिवासी सभी मांगों को लेकर जमुई जिला अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और हम वनवासी पर झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए गुहार लगाई जा रही है मौके पर पहुंचे एसडीओ कार्यालय अधिकारी मनोज कुमार ने अनुमंडल गेट के समीप जाकर सभी आदिवासियों को समझा-बुझाकर उनमें से चार आदिवासी को अधिकारी से बात करवाने की संतावना दी और बाकियों को वापस श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के पास बैठने को कहा। गया अधिकारी मनोज कुमार ने डीएम साहब से भी मिलवाने की बात कही।

खैरा प्रखंड अन्तर्गत अरुनमाबांक पंचायत के सोखो गांव में आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर जयंती के शुभ अवसर पर जमुई जिले के प्रसिद्ध हड्डी जोड़ एबं नस रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार साह के द्वारा दलित एवं आदिवासी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया।।इस दौरान अरुणमाबाॅक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव भी उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दिघौत गांव में दबंगो ने दलितों के साथ की गाली गलौज, आमगरमजरूआ जमीन पर पानी पीने के लिए आपसी सहयोग से करा रहे बोरिग को किया क्षतिग्रस्त।अलीगंज। अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जागंज पंचायत के दिघौत गांव में दबंगो के द्वारा दलितों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने तथा आपसी सहयोग से पेयजल के लिए कराये जा रहे बोरिग को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे दलितों ने आपसी सहयोग से आम गरमजरूआ जमीन पर बोरिग करवाया जा रहा था। नल जल योजना की आशा से निराशा होकर ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर बोरिग करवाया जा रहा था।ग्रामीण रविन्द्र रविदास गोरेलाल रविदास,मुन्नीलाल दास ,भोला रविदास,सुभाष रविदास सहित दर्जनो लोगों ने बताया कि हम लोग आपस में मिलजुलकर आपसी सहयोग से बोरिग करवा रहे थे तभी गांव के धर्मेन्द्र महतो,विजय महतो,संजय महतो,पिटु महतो,अजय महतो,सुरज कुमार, कुंदन कुमार सहित दर्जनो लोगों ने लाठी डंडा व हरवे हथियार के साथ आकर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देने लगा,मना करने पर वे लोग बोरिग को ईट,पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया है।दलितों ने बताया कि वे लोग काफी मनबढु व अपराधिक छवि का आदमी है।घटना के बाद हम सभी डरे और सहमे है।कभी भी अप्रिय घटना कर सकता है। सैकड़ो दलितों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पुलिस अधीक्षक जमुई व सिकंदरा थाना को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाधयक्ष सदाशिव साहा ने बताया घटना के सम्बंध में आवेदन मिला है।मामले की जांचकर दोषियों पर कानूनी कारवाई किया जाएगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार ने सुनील कुमार गुप्ता से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मुखिया सशक्त हो कर्मठ हो साथ ही क्षेत्र में सुचारू रूप से काम करने वाला हो । उनका कहना है कि वे कभी ग्रामसभा का नाम नहीं सुने हैं और न ही आज तक पंचायत में ग्रामसभा लगवाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले जो मुखिया थे उन्होंने बहुत ही सराहनीय काम किया है। फण्ड कम आने के बाद भी गाँव के विकास पर ध्यान दिया। लेकिन पूर्व चुने गएँ मुखियाओं के तुलना में वर्तमान मुखिया ने कार्य नहीं किया है नल जल योजना के तहत आज तक लोगो तक सही से पहुंच नहीं पाया है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खंडाईच गांव में  महादलित सदस्य के  लोगो ने भाकपा माले के नेतृत्व में  एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी  अध्यक्षता कृष्ण कुमार मालाकार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए  आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि नीतीश सरकार जहां गरीब भूमिहीनों के लिये,वास-आवास,राशन देने की बड़ी-बड़ी दावे कर रहे है लेकिन हकीकत सीधे इसके विपरीत है खडाईच पंचायत के सैकड़ों  महादलित परिवार जो आज भी झुग्गी झोपड़ी में  गुजर बसर करने के लिए मजबूर है  सरकार की कोई भी योजनाएं  वहां तक नहीं पहुंच रही हैं  भाकपा माले भूमिहीनों को पांच पांच डिसमिल जमीन राशनकार्ड, आवास, के सवाल को लेकर आगामी 18 जनवरी को  पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा  मौके पर राजो गोस्वामी, शिव नारायण यादव,मोती माँझी, जग्गू माँझी, मुकेश माँझी, महादेव महादेव,दानी माझी,सुनील माझी,प्रकाश माझी,दिलो माझी,चूर्ण माझी,लखन माझी,मुकेश माझी दीपन माझी,विनोद माझी,मंटू माझी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित है

बिहार राज्य के जमुई जिला से चंद्र शेखर आज़ाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि, महादलित परिवारों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों से की आवास के लिए जमीन देने की मांग।# सीओ को दी लिखित आवेदन देकर पर्चा दिलाने की आग्रह।अलीगंज। प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत के इस्लामनगर गांव के सैकड़ों महादलित परिवारों ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर वासीगत पर्चा देने की मांग अंचलाधिकारी से किया।घेराव करने आये इन्द्रदेव मांझी,विनोद मांझी,सुखू मांझी,अमीरक मांझी,सुखिया देवी,रझूनी देवी,सुनीता देवी,तिलकु मांझी आदि लोगों ने बताया कि हम सभी महादलित परिवार के पास रहने के लिए भूमि नहीं है।