तमिलनाडु सिडको से अरुण और इनके साथ एक मजदुर भाई है वे साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि लॉक डाउन में सरकार के द्वारा कई तरह की सहायता दी गई। जिससे आज भी किसी तरह की समस्या नहीं होती है।
तमिलनाडु सिडको से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सिलाई की प्रशिक्षण दी जाती है
तमिलनाडु सिडको से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल खोले गए हैं। स्कूलों में कक्षाओं को सेनिटीज़ किया गया ,बच्चो को मास्क और छात्रों को एक बेंच में एक ही छात्र को बिठाया गया है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके
तमिलनाडु सिडको से राजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है
तिरुपुर सिडको से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मकर संक्रांति ,पोंगल के अवसर पर बृहस्पतिवार के कंपनियां बंद होंगी
तमिलनाडु के तिरुपुर सिडको से हमारे संवाददाता और इनके साथ मंडल कुमार हैं साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि वे एमटी जॉनसन में काम करते थे जहाँ इन्हे पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने में काफी परेशानी हो रही थी। लगभग तीन चार माह तक साझा मंच के संवाददाता द्वारा प्रयास किये जाने के बाद पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर हो गया। अपना पैसा अपने हांथो में पा कर मंडल जी काफी खुश हैं और साझा मंच को धन्यवाद देते हैं
तमिलनाडु राज्य के सिडको से अशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि मजदुर महंगाई और दो वक्त की रोटी के लिए कम्पनियों में 12 घंटे काम करने को भी राज़ी हैं
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से भगीरथ मंडल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो पीएफ को लेकर बहुत परेशान थे। साझा मंच के कार्यकर्त्ता अरुण से मुलाकात के बाद ,अरुण ने भगीरथ की बहुत मदद की। एक साल से पीएफ का लेकर भगीरथ मंडल बहुत परेशान थे। अरुण के मार्गदर्शन के अनुसार अब भगीरथ मंडल अपना पीएफ का पैसा ऑनलाइन माध्यम से निकाल पाएगे। इसके लिए वो अरुण और रेशमा के बहुत शुक्रगुज़ार है
तमिलनाडु के तिरुपुर से नेहा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि काफी सरे मजदूर अब पीएफ नहीं कटवाना चाह रहे हैं
तमिलनाडु राज्य से हमारी श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की तकवाटि तूफ़ान तमिलनाडु से टकराकर निकल चूका हैं परन्तु दर अभी भी बना हुआ हैं।
Comments
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी गिरिडीह से बताती है कि गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एफ आर ए पट्टा, पीएम किसान व केसीसी आदि से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई।
Dec. 7, 2020, 3:30 p.m. | Location: 1129: JH, Giridih | Tags: housing MNREGA autopub govt entitlements meeting local updates