तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से रंजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि तिरुपुर में बच्चों को पोलियों का खुराक पिलाया जा रहा है
सिडको से अरुण और इनके साथ एक मजदुर साथी हैं वे साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा इस वर्ष का बजट पेश किया जाएगा उसमे मजदूरों के हित की भी बात की जाए तो अच्छा होगा। क्योकि कंपनियों में मजदूरों से काम करवा कर वेतन नहीं दिया जाता है
सिडको से अरुण और इनके साथ एक मजदुर साथी हैं वे साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि तिरुपुर में रह कर सिलाई का काम करते हैं और मजदूरी के रूप में सप्ताह में तीन हजार रूपए मिलता है जिससे परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं
तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्हें साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पीएफ के बारे जानकारी दी गई है जिससे वो लोगों तक पहुचाएंगी
तमिलनाडु तिरुपुर से राजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झंडात्तोलन के लिए श्रमिकों को मिठाईयाँ बांटने की व्यवस्था की गयी थी
तमिलनाडु सिडको से रंजन कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि कंपनियों में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। कम्पनी द्वारा इसकी सुचना पहले ही मजदूरों को दे दी जाती है
तमिलनाडु सिडको से रंजन कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि सिडको में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी पहुंचे
तमिलनाडु सिडको से रेशमा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कंपनी में कार्यरत एक कार्यकर्ता का साक्षात्कार लिया। जहाँ उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधक छोटी गलतियों के लिए वेतन काटती है
तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से रेशमा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रवासी कार्यकर्ता का साक्षात्कार लिया। जिन्होंने बताया कि अब वे अपने गृह राज्य में है और खुद की मोबाइल की दुकान शुरू की। उनका कहना है कि चूंकि काम करने के लिए फिर से आने के लिए परिवहन उपलब्ध नहीं है, इसलिए वह अपने राज्य में ही रहे और अपनी मोबाइल की दुकान शुरू की
तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से रेशमा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से तिरूपुर सिडको में रहने वाले अनवर नामक कार्यकर्ता का साक्षात्कार लिया । वे कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद कंपनी ने सभी श्रमिकों को काम नहीं दिया, केवल कुछ श्रमिकों को काम मिला