बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के खुटौना प्रखंड से शिव नाथ सदय मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन के दौरान जो योजनाओं के अनुसार लाभ मिलने वाला था वो सही से नहीं मिला।इसलिए सभी लोगों का इस योजना का लाभ मिलना चाहिए।प्रधानमंत्री जन धन जो खुलवाया गया उसमे भी पैसा नहीं आया साथ ही नया राशन कार्ड भी नहीं मिला है। जिस कारण राशन नहीं मिल रहा है

मधुबनी, बिहार से एक श्रोता साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इनकी पंचायत में दिव्यांगों को कोई सुविधा नहीं मिलती। इनके यूडीआईडी कार्ड का आवेदन ऑनलाइन होने से अस्पताल वाले उसे प्रमाणित नहीं कर रहे और चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने यहाँ से बनवाने के लिए कहते हैं।

a caller by the means of Sajha Manch is saying that if the government is increasing the working hours for the workers from 8hr to 12hr than the government official must also work from 8 am to 8 pm because under the constitution of India everyone is equal. If the Corona Virus pandemic was not there than workers would have protested against it, workers are silent only because of the lockdown.

one of our listener by the means of Sajha Manch is saying that it is unfair to increase the hours of work from 8hr to 12hr, those managers and officers who are getting more salary will not get affected by this, only the poor will get suffer. The government has announced much relief to migrants and poor like giving free ration, salary during the lockdown, financial help to needy people but these all things are only on papers & in the big speeches of politicians. Workers are losing their patience because they are hungry, & no one can have control over their hunger for long.

ये सीला सजा, बिहार से साझा मंच मोबाइल वाणी को बता रहे हैं कि लॉक डाउन की अवधि में बतौर सहायता राशि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पाँच सौ और बिहार सरकार द्वारा भेजे गए एक हज़ार रुपए अभी तक इनके बैंक खाते में नहीं आए हैं। इनका कहना है की सिर्फ़ एक बार मिले पाँच किलो राशन से कैसे काम चलेगा! इस मामले में ये साझा मंच मोबाइल वाणी से सहायता का निवेदन कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी से शिवनाथ सदय साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिस कारण कई फैक्ट्रियों में मजदूरों को रखा भी गया है।सभी गरीबो के बीच सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ दिया जाना चाहिए ताकि वे अपने घर से बाहर ना निकल सकें।

बिहार राज्य मधुबनी जिला खुटौना प्रखंड से शिवनाथ सहाय साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार को निर्भया हत्या कांड के अपराधियों की तरह अन्य अपराधियों को भी दंड देना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.