झारखण्ड राज्य के चतरा प्रखंड से अशोक भारती ने वन अधिकार कानून के तहत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से साक्षात्कार लिया। श्रोता ने बताया उन्होंने अपनी एक जमीन पर घर बनाया और खेती कर रहे है लेकिन कुछ सरकारी कर्मचारी उन्हें अब बार बार वह जमीन छोड़ने के लिए परेशान कर रहे है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला के हंटरगंज प्रखंड के ग्राम बंधुडीह से अशोक भारती की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सविता देवी से हुई। सविता बताती है कि स्कूल में शिक्षक अच्छे से नहीं पढ़ाते है। पहले दो शिक्षक थे पर अब एक ही शिक्षक है और कहते है कि पहला और दूसरा वर्ग के बच्चे को नहीं पढाएगे केवल तीसरा से पांचवा वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। साथ ही स्कूल में खिचड़ी भी सही से नहीं बनती है। राशन भी सही से नहीं आता है स्कूल में

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के बरेरी ग्राम से शांति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके गाँव में पानी और बिजली की समस्या है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

झारखण्ड राज्य के नकटिमंडर के कुंडा पंचायत से मुनारी कुमार की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। इन्होने बताया कि इनके सफ़ेद राशन कार्ड से केवल तेल मिलता था। जिसके बाद डीलर के पास सफ़ेद कार्ड जमा करने को कहा गया ताकि लाल कार्ड बन कर आएगा लेकिन ग्रीन कार्ड बन कर आया ,लेकिन यह ग्रीन राशन कार्ड देने के लिए भी 4000 रूपए रिश्वत मांगी जा रही है

झारखण्ड राज्य से मुनारी कुमार की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। इन्होने बताया कि इनके सफ़ेद राशन कार्ड था जिससे केवल तेल मिलता था। चावल नहीं मिलता था। जिसके बाद डीलर के पास सफ़ेद कार्ड जमा करने को कहा गया जिसके बाद ग्रीन कार्ड बन कर आया ,लेकिन इसमें कुछ लाभ नहीं मिल पा रहा है

सावित्रीबाई फुले जंयती पर महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले से वरिष्ठ महिला पत्रकार, लेखिका एवं प्रबोधन कार रज़िया सुल्ताना जी से एक खास मुलाकात

वर्ष 2022के बिदाई पर तर्कशील संस्था सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार पीकेएस गुर्वे ने कहां की मोबाइल वाणी पर संचालित अभियानों का सकारात्मक असर देखने को मिला है। साथ ही वर्ष 2022 में क्या खोया और क्या पाया विषय पर सारगर्भित बातें कही