Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वस्थ्य मेला के तहत आज दूसरे दिन गाँधी मैदान में स्वस्थ जाँच चल रहा है जहाँ सिमडेगा वासी निःशुल्क स्वस्थ जाँच करा सकते हैं और अपने सेहत के बारे अपडेट हो सकते हैं।केवल नाम लिखाकर जाँच किया जा रहा है।

शांति भवन मेडिकल सेंटर में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड व एसएसबी 35वीं बटालियन के सहयोग से यूनिफाइड कमांड के तहत नक्सल प्रभावित महुआगढ़ी गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार दास,डा श्यामलाल किस्कू,डा नीरज,एल टी राजकुमार साह, एएनएम खुशबू कुमारी,मार्शिला बास्की और अन्य चिकित्साकर्मी की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ की जांच की गयी. कैंप में 55 लोगों के स्वास्थ की जांच की गयी. कई लोगो को मौके पर दवा वितरण की गयी,जबकि कई को बेहतर चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी गयी. मौके पर 9 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. एसएसबी के कमान अधिकारी सतीश कुमार के निर्देश पर नारगंज एसएसबी कैंप की पूरी टीम द्वारा इस स्वास्थ कैंप के सफल संचालन में अहम भूमिका निभायी गयी.

Bijali bil jama karne ke liye ab kolebira jane ki jarurat nhi hai.

दिल्ली से सुल्तान अहमद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ भोपाल के तरफ से आयोजित राष्ट्रीय महासंघ का आयोजन दिनांक 3,4,5 फरवरी को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानो के प्रमुख मुद्दे खाद, बिजली, बीज और फसा का उचित दाम की मांग सरकार से की गयी

Transcript Unavailable.

मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम के तहत प्लान इंडिया दुमका एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोहराय पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए गर्म पानी मेला में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को vacchin लगाने का निर्णय किया है। जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को मसलिया प्रखंड के नुनबिल मेला एवं जामा प्रखंड के बड़ा प्लासी में लगने वाले गर्म मेला में लोगों को जागरूक करके वैक्सीन लगाने का काम प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र करेंगे ।