तो साथियों , सुना आपने। पंचायतों में समितियों का कितना महत्व व आवश्यकता है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? - साथ ही अगर आपके गाँव में तालाब सिचाईं के लिए सुविधा नहीं है तो क्या आपने अपने ग्राम पंचायत से इसकी मांग की ? - और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ? और अगर मुखिया के चुनाव देरी होती है तो आपको कैसी परेशानी होगी ?क्या आप सरकारी बाबुओं के सामने अपनी बात खुल कर रख पाते है ? साथ ऐसा क्या करना चाहिए की पंचायत चुनाव सही समय पर हो ?
Transcript Unavailable.
साथियों , आसान भाषा में कहें तो मुखिया का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारियों वाला है। यदि ग्राम पंचायत किसी गाँव के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी है, तो सरपंच या गाँव का मुखिया उस रीढ़ की हड्डी को अपने अच्छे कामों से मज़बूती देता है। तो आप हमें बताएं कि -- क्या आपके गाँव का मुखिया अपने पंचायत में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बिना किसी भेदभाव के करवा रहा है ? -- क्या आपके गांव में ग्राम सभा की बैठक होती है ? अगर हां तो अपना अनुभव साझा करें -- क्या आपको कभी ये महसूस होता है कि ग्राम प्रधान को उसके पद से हटाया जाना उचित है ? और इसके लिए क्या आपने अपने गाँव के लोगो के साथ बैठक की ? --- साथ ही इस बैठक में आपको अन्य सदस्यों का किस प्रकार साथ मिला ? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।
Transcript Unavailable.
ग्रामसभा की बैठक में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ही पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ एवं ग्रामीण विकास को गति प्रदान कर सकती है। इसलिए ग्रामसभा के सभी सदस्यों को बैठक में हिस्सा लेना केवल उनका अधिकार ही नहीं परन्तु उनका परम कर्त्तव्य भी है। तो साथियों आप हमें बताएं कि — आप ग्राम सभा के बारे में कितना और क्या जानते हैं? क्या आपने कभी अपने गांव में ग्राम सभा की बैठक होते देखी है अगर हां तो अपना अनुभव साझा करें इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के देओघर जिला से जयप्रकाश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है ग्राम प्रधानों को मुखिया का पद मिल जाने के पाद उनकी कोई भूमिका नहीं होती है। साथ ही कह रहे है मुखिया द्वारा कोई सभा नहीं बैठाया जाता है नाही लोगों को इसके बारे जानकारी दी जाती हैं
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.