Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला के हंटरगंज प्रखंड के ग्राम बंधुडीह से अशोक भारती की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सविता देवी से हुई। सविता बताती है कि स्कूल में शिक्षक अच्छे से नहीं पढ़ाते है। पहले दो शिक्षक थे पर अब एक ही शिक्षक है और कहते है कि पहला और दूसरा वर्ग के बच्चे को नहीं पढाएगे केवल तीसरा से पांचवा वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। साथ ही स्कूल में खिचड़ी भी सही से नहीं बनती है। राशन भी सही से नहीं आता है स्कूल में
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के जिला छत्रा के प्रखंड हंटरगंज से विजेंद्र कुमार भर्ती मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में दो महीने ट्रांसफार्मर ख़राब है इस वजह से बिजली की बहुत समस्या हो रही है। बिजली विभाग में शिकायत की गयी किन्तु कोई इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है
चतरा जिले के हंटरगंज से बिट्टू सिंह ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि हंटरगंज हॉस्पिटल के एम्बुलेंस की स्थिति बहुत जर्जर है।हालत यह है कि कई मरीजों की मौत एम्बुलेंस में,अस्पताल जाने के दौरान हो चुकी है। साथ ही डाक्टरों की कमी के कारण, रात के समय हॉस्पिटल में डाक्टर उपलब्ध नही रहते हैं।गंभीर अवस्था में मरीजों को उचित इलाज नही मिल पाता है ,क्यूंकि तुलनात्मक रूप से यहाँ मरीजों की संख्या ज्यादा एवं डाक्टरों की संख्या बहुत कम है।सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द यहाँ एम्बुलेंस और डाक्टरों की व्यवस्था की जाये,ताकी मरीजों का समय पर इलाज हो पाए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रकाश कुमार चतरा,हंटरगंज से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की वे उच्च विद्यालय सम्पोषित जोरि में 9वि कक्षा के छात्र है और सरकारी योजना के तहत अब लड़को को भी साईकिल दिया जा रहा है पर इनका कहना है की इस योजना के तहत कुछ लड़को को साईकिल दिया जा चूका है और बहुत ऐसे छात्र है जो काफी दूर से स्कुल पैदल चल कर आते है उन्हें नहीं मिला है अत: सरकार बाकी बच्चो को भी साईकिल दे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.