Transcript Unavailable.
धनबाद के बाघमारा प्रखंड से फारुक अंसारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि केंद्र के दो राजनैतिक दल आपस में आरोप प्रत्यारोप लगाने में काफी भ्रष्ट है।इस आरोप प्रत्यारोप में किसी भी भारतीय जनता का विकास नहीं हो रहा है।आने वाले समय में जनता को सोच समझ कर फैसला लेने की जरुरत है।ये राजनितिक दल सिर्फ वोट के समय जनता को याद करती है।
Transcript Unavailable.
जिला चतरा से सुशीला देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।
राजेश कुमार हंटरगंज गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की जोलाडिहा पंचायत एवं जोंतार पंचायत में उन्होंने देखा वह आधार कार्ड बनाया जारहा हैं जिसमें व्यापक रूप से गड़बड़ी चल रही हैं जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से फॉर्म पे हस्ताक्षर के बदले पैसे वसूल कर रहे हैं तो कहीं फॉर्म पैसे से बिक रहे हैं जबकि सरकार के द्वारा आधार कार्ड मुफ्त बनाया जाता हैं.उन्होंने झर्खंड्स मोबाइल के माध्यम से इस पर सम्बंधित विभाग से जल्द से जल्द करवाई की मांग की हैं.