राजेश कुमार हंटरगंज गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की जोलाडिहा पंचायत एवं जोंतार पंचायत में उन्होंने देखा वह आधार कार्ड बनाया जारहा हैं जिसमें व्यापक रूप से गड़बड़ी चल रही हैं जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से फॉर्म पे हस्ताक्षर के बदले पैसे वसूल कर रहे हैं तो कहीं फॉर्म पैसे से बिक रहे हैं जबकि सरकार के द्वारा आधार कार्ड मुफ्त बनाया जाता हैं.उन्होंने झर्खंड्स मोबाइल के माध्यम से इस पर सम्बंधित विभाग से जल्द से जल्द करवाई की मांग की हैं.