झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला के हंटरगंज प्रखंड के ग्राम बंधुडीह से अशोक भारती की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सविता देवी से हुई। सविता बताती है कि स्कूल में शिक्षक अच्छे से नहीं पढ़ाते है। पहले दो शिक्षक थे पर अब एक ही शिक्षक है और कहते है कि पहला और दूसरा वर्ग के बच्चे को नहीं पढाएगे केवल तीसरा से पांचवा वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। साथ ही स्कूल में खिचड़ी भी सही से नहीं बनती है। राशन भी सही से नहीं आता है स्कूल में