झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचाची पंचायत से खीरु महतो बताते हैं कि चापानल खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है

जांच करेगी टीम जल नल योजना अनियमितता में जिला परिषद्।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

गांव आजीविका और हम के इस कड़ी में हम हमारे विशेषज्ञ जीव दास साहू द्वारा जानेंगे गर्मी के मौसम में लगायी जाने वाली गेँहू की बाली की खेती में लगने वाले कीड़ों से बचाव की जानकारी। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से मिथलेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बोकारो जिला प्रखंड पेटरवार के अन्तर्गत ओरदना पंचायत कमार घाँसी टोला में पानी कि किल्लत से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों से बात करने पर बताया गया कि चiपiनाल लगभग 7 महीनों से बंद पड़ी हैं और इस पर किसी पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है

शहर के दो स्थान पर शीतल पेयजल होगी

Transcript Unavailable.