जमशेदपुर - - रंगरेटा महासभा की प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से रंगरेटा महासभा के पदाधिकारियों ने बीपीएल कोटे के सिख बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में एडमिशन में प्राथमिकता देने की मांग की है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रोहित कुमार,जिला पूर्वी सिंघभूम के मुसाबनी प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जानलेवा और खतरनाक बीमारियों मे से एक बीमारी मलेरिया है जो मच्छरों के काटने से होता है एक जमाना था जब इस रोग के बचाव के उपाय को हम नही जानते थे लेकिन वर्त्तमान समय मे मलेरिया रोग से बचाव के उपाय और साधन उपलब्ध है जैसे घर ,मोहल्ले और सार्वजानिक जगहों को साफ़ रखे , गन्दगी होने ही न दे ,पानी को जमा न होने दे ,बीच -बीच मे मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करे एवम सरकार द्वारा दी जानेवाली "मेडिकेटिड मच्छरदानी" का उपयोग करे। इन सावधानियो को अपना कर हम स्वस्थ और खुशहाल रह के देश के विकास मे अपना योगदान दे पाएंगे। अतः हमारा ये नारा है "मलेरिया को हम हराएंगे परिवार को खुशहाल रखेंगे ".

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पूर्वी सिंघ्भुम ,पोटका प्रखंड से चक्रधर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की कड़ी धुप के कारण किसान परेशान है। वे बताते है की आसमान में बादल तो छा रहे है लेकिन बरसात नहीं हो रही है, जिसके कारण किसान बहुत चिंतित है। वे यह भी बता रहे है की खेत में तो बिज डाल दी गयी है पर लेकिन पानी के आभाव कारण खेत में ही छोटे पौधे मर जा रहे है, जिसके कारण किसान बहुत चिंतित है की इस साल भी उन्हें आकाल का सामना करना पड़ेगा।

Transcript Unavailable.