रोहित कुमार,जिला पूर्वी सिंघभूम के मुसाबनी प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जानलेवा और खतरनाक बीमारियों मे से एक बीमारी मलेरिया है जो मच्छरों के काटने से होता है एक जमाना था जब इस रोग के बचाव के उपाय को हम नही जानते थे लेकिन वर्त्तमान समय मे मलेरिया रोग से बचाव के उपाय और साधन उपलब्ध है जैसे घर ,मोहल्ले और सार्वजानिक जगहों को साफ़ रखे , गन्दगी होने ही न दे ,पानी को जमा न होने दे ,बीच -बीच मे मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करे एवम सरकार द्वारा दी जानेवाली "मेडिकेटिड मच्छरदानी" का उपयोग करे। इन सावधानियो को अपना कर हम स्वस्थ और खुशहाल रह के देश के विकास मे अपना योगदान दे पाएंगे। अतः हमारा ये नारा है "मलेरिया को हम हराएंगे परिवार को खुशहाल रखेंगे ".