पूर्वी सिंघ्भुम ,पोटका प्रखंड से चक्रधर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की कड़ी धुप के कारण किसान परेशान है। वे बताते है की आसमान में बादल तो छा रहे है लेकिन बरसात नहीं हो रही है, जिसके कारण किसान बहुत चिंतित है। वे यह भी बता रहे है की खेत में तो बिज डाल दी गयी है पर लेकिन पानी के आभाव कारण खेत में ही छोटे पौधे मर जा रहे है, जिसके कारण किसान बहुत चिंतित है की इस साल भी उन्हें आकाल का सामना करना पड़ेगा।