Transcript Unavailable.

राज्य सरकार जिलों में मॉडल स्कूल को आवासीय विद्यालय की तर्ज पर विकसित करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग व्यापक कार्ययोजना बना रहा है। यही नहीं यह श्रेष्ठ स्कूलों का समेकित रूप होगा। यहां 60 लड़के व 60 लड़कियों का चयन हर साल किया जाएगा। इसमें उनके रहने, खाने-पीने के साथ-साथ बेहतर अध्यनन की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं उन्हें पठन-पाठन से इतर भी कई अन्य चीजें सिखलायी जाएंगी। शिक्षा विभाग इन स्कूलों को देश के टॉप विद्यालयों में शुमार करने की योजना बना रहा है। राज्य सरकार ने जिला मॉडल स्कूल की योजना को और विस्तार दिया है। पहले इन्हें सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर खोलना था। लेकिन, अब जिला मॉडल स्कूल सिमुलतला, नेतरहाट और नवोदय विद्यालय का समेकित रूप होगा जो गुरुकुल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इन तीनों विद्यालयों की अच्छी-अच्छी चीजों को जिला मॉडल स्कूल की स्थापना में उपयोग किया जाएगा। सिमुलतला, नेतरहाट और नवोदय अपने-अपने क्षेत्र के श्रेष्ठ विद्यालयों में गिने जाते हैं। पहले चरण में प्रमंडलीय मुख्यालयों में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिला मॉडल विद्यालय को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि पहले चरण में सभी प्रमंडलों में इनकी स्थापना की जाएगी। प्रमंडलीय मुख्यालय के सबसे बेहतर विद्यालय का चयन किया जाएगा। बाद में इसका विस्तार किया जाए। कैसे बनेंगे मॉडल स्कूल विद्यालय पूरी तरह गुरूकुल शिक्षा प्रणाली की तर्ज पर होगा। हर जिले में एक-एक विद्यालय का चयन मॉडल विद्यालय के लिए किया जाएगा। इनमें जिले के एक सबसे बेहतर विद्यालय का चयन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी की थी। चयनित विद्यालय में आधारभूत संरचना के विकास की कार्ययोजना बनाकर आगे का काम होगा। ● सभी जिलों के बेहतरीन स्कूलों में से एक का चयन इस मॉडल स्कूल के लिए होगा नेतरहाट के पुराने शिक्षक करेंगे इस योजना में मदद जिला मॉडल स्कूलों की स्थापना में नेतरहाट के पुराने शिक्षकों की मदद ली जाएगी। विद्यालय में साहचर्य की शिक्षा भी दी जाएगी। शिक्षकों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही किया जाएगा।

मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में रविवार को मौत हो गयी। मृतका का नाम प्रीति कुमारी है। उसके पति का नाम मुन्ना बैठा है। एसएचओ अवनीश कुमार का कहना है कि तीन माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मोतिहारी नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास के लिए करीब दस करोड़ रुपये की योजनाओं के क्रि यान्वयन को स्वीकृति प्रदान की गयी। महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र में जितने भी पूराने पब्लिक शौचालय हैं, उनको तोड़कर उनके स्थान पर डिलक्स शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी। मार्केट कांपलेक्स का होगा निर्माण शहर में नगर निगम के द्वारा मार्केट कांपलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी। पूर्व के बोर्ड में भी इसको लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता था। अब इसे मूर्त रूप देने की पहल होगी। कचरा डिस्पोजल प्लांट में लगेगा इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीनमहापौर प्रीति कुमारी के अनुसार शहर से निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए जमला स्थित कंपोस्ट एवं प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीन लगाकर कचरे का निस्तारण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नये विभिन्न प्रकार के आधुनिक सफाई उपकरणों की खरीद करने को स्वीकृति दी गयी।

मोतिहारी में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर टेली लॉ कार्यकर्ता ने सुगौली के कई क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान।

मोतिहारी संदिग्ध शराब कांड में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है‌ । इस बीच *शराब पर मिलेगा चार लाख मुआवजा । जहरीली शराब कांड पर  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि  शराबबंदी के बाद 2016 से जहरीली शराब के मृतकों के परिवार वालों को मुख्‍यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार सरकार द्वारा बिजली दर की बढ़ोतरी को वापस लिए जाने पर गांधीवादी नेताओं ने स्वागत किया गांधी स्मारक के प्रांगण में स्थानीय नारिगको गांधीवादियों एवं युवकों की बैठक श्री ब्रजकिशोर सिंह गांधी संग्रहालय मोतिहारी एवं पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें बिहार सरकार द्वारा बिजली की दर को नहीं बढ़ाने का स्वागत किया गया, साथ ही मुख्यमंत्री के इस सुंदर देव शर्मा, विनय उपाध्याय, विनय कुमार, राज गुरु, आकर्ष कुमार तिवारी, प्रबोध पाठक, आलोक कुमार, अमिता निधि, शशि कला के साथ दर्जनों गांधीवादी उपस्थित रहे

Transcript Unavailable.

मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबेया चौक पर शुक्रवार की रात लूट की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस, मादक पदार्थ व लूट की बाइक बरामद की गयी है। बदमाशों ने मोतिहारी व गोपालगंज में हाइवे व स्टेट हाइवे पर लूट का आतंक मचा रखा था। पूछताछ में 22 लूट व बैंक लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि हरसिद्धि, संग्रामपुर, गोविन्दगंज व अरेराज पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बदमाशों को पकड़ा गया है। किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लूट के अलावा मादक पदार्थ की तस्करी में भी बदमाश सक्रिय थे। गिरफ्तार बदमाशों में गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव के शिव सहनी, चौबे टोला के दीपक चौबे, बंजरिया मस्जिद टोला अजगरी के तासीर आलम व मुफस्सिल फुसर्तपुर वैरिया के विपिन कुमार सहनी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से शिव सहनी, तासीर आलम व विपिन सहनी हाल में ही जेल से जमानत पर निकले हैं। इनकी गिरफ्तारी से गोविन्दगंज, सुगौली, कोटवा हरसिद्धि संग्रामपुर, केसरिया, डुमरियाघाट एवं गोपालगंज नगर थानाक्षेत्र में विगत दो माह हुई बाइस लूट कांडों का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें संग्रामपुर में बैंक लूट भी शामिल है। घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही हैं। बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल दो, नाइन एमएम का कारतूस चार, लूट की दो बाइक व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। छापेमारी टी में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, गोविन्दगंज एसएचओ विजय कुमार, हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला सिंह, संग्रामपुर एसएचओ गौतम कुमार, दारोगा महेन्द्र कुमार, विनित कुमार, तकनीकी शाखा के कुमार चिरंजीवी शामिल थे।

मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहा महुआवा टोला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चाकू व रॉड से हुये हमला में दस लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पक्ष के जख्मी लोगों में अमर राय, प्रभा देवी, सुरेश राय, मुन्ना राय, आलोक राय व रेखा देवी शामिल है। अमर राय, प्रभा देवी व आलोक राय की स्थिति गंभीर बनी है। जख्मी सुरेश राय ने थाने में आवेदन देकर मनोज राय, भुखल राय, रामबाबू राय, सुनील राय, रतन कुमार, विगु राय समेत सत्रह लोगाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। दूसरे पक्ष के जख्मी लोगों में वैद्यनाथ राय, गजेन्द्र राय, सुशीला देवी व शंकर राय शामिल है।जख्मी शंकर राय के बयान पर लालबाबू राय, मुन्ना राय आदि है।