आंख में तेजी से बढ़ रही गुलकोमा की बीमारी को लेकर राज्य सरकार ने एक सप्ताह तक कैम्प लगा कर गुलकोमा की जांच करने का निर्देश जारी किया है। इसको लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कैम्प में लोगों के नेत्र जांच की रिपोर्ट भी मीडिया में प्रकाशित खबर और वीडियो ग्राफी कर भेजने का निर्देश जारी किया है। जांच के दौरान गुलकोमा के मरीज मिलने पर जिला मुख्यालय रेफर करने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला में करीब 30 प्रतिशत लोगों के आंख में गुलकोमा रोग है।मगर जानकरी के अभाव में गुलकोमा का प्रथम चरण में इलाज नहीं कराने से आंख की रोशनी समाप्त हो जाती है जो फिर वापस नहीं होती ।इसलिये इसके लक्षण की जाजकारी स्कूल से लेकर गांव तक देना जरुरी हो गया है। खास कर मधुमेह के रोगी, 50 से अधिक उम्र वाले व बच्चे जो आंख की रोगी हैं। इस सम्बंध में जिला के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मेजर एबी सिंह बताते हैं कि गुलकोमा के आंख का एक साइलेंट किलर के रुप में जाना जाता है। इस बीमारी से आंख में कोई दर्द नहीं होता है। धीरे धीरे रोशनी कम होने लगती है तब लोग डॉक्टर के पास आते हैं। बताया कि सामान्य लोगों के आंख से लोग सामने भी देखते हैं और अगल बगल के लोग को भी देखते हैं। जिसको गुलकोमा होगा वह व्यक्ति अगल बगल नहीं देख पायेगा। सामने ही देख पाता है। इसके अलावा इंद्र धनुष की तरह दिखाई देता है। इसलिये जरूरी है आंख के टेंशन की स्क्रीन की जांच हो। बताया कि मधुमेह की मरीज ब्लड प्रेशर के मरीज के अलावा 40 प्लस के लोगों को आंख के टेंशन की जांच कराते रहना चाहिये। बताया कि जिला में आंख के रोगी में 30 परसेंट गुलकोमा के लक्षण पाये जा रहे हैं। इसलिय इलाज जरूरी है। नहीं तो बाद में दिक्कत हो सकती है। इसकी दवा ड्रॉप व मेडिसिन भी है। इमरजेंसी में सर्जरी की जाती है।

मोतीहारी जिला कृषि कार्यालय के सभागार में इफको द्वारा बिक्री कार्मिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएओ चंद्रदेव प्रसाद, इफको के विपणन प्रबंधक सोमेश्वर सिंह व इफको के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने किया।पैक्स अध्यक्ष, एफपीओ प्रभारी, समिति, इफको बाजार, व बिस्कोमान के केंद्र प्रभारी शामिल हुए। डीएओ श्री प्रसाद ने कहा की नैनो यूरिया कृषि क्षेत्र में धमाल मचाया है।

मोतिहारी केन्द्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी सुरेश सिंह की इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच अस्पताल में मंगलवार को हो गयी। वह 82 वर्ष का था। सीवान के असांव थाना क्षेत्र के अरकपुर गांव का रहने वाला था। बीमार पड़ने पर 26 फरवरी को केन्द्रीय कारा से सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर दस मार्च को बेहतर इलाज के लिये पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी। बक्सर ओपेन जेल से केन्द्रीय कारा में 11 अगस्त 2022 को स्थानांतरित होकर लाया गया था। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने 25 जुलाई 09 को उसे सजा सुनायी थी। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित था।

मोतिहारी के पीपरा थाना क्षेत्र के सरेह में छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि प्रशिक्षु आईपीएस सह चकिया डीएसपी एसएस शरद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम की छापेमारी में दो आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है। 13 मार्च की सुबह निर्जन स्थान पर स्थित पुराने कुंआ से छात्रा को जख्मी हालत में बाहर निकाला गया था। सदर अस्पताल में इलाज के लिये उसे भर्ती कराया गया है। उसके बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया। छात्रा इंटर की पढ़ाई मोतिहारी में रहकर करती थी। वह बेतिया की रहने वाली है।

मनरेगा में पूर्वी चंपारण सूबे में तीसरे पायदान पर आया है। विगत फरवरी माह के रैंकिंग में जिले को 68.14 स्कोर मिला है। जबकि पहले नम्बर पर किशनगंज व दूसरे स्थान पर कटिहार जिला आया है। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशन व डीडीसी समीर सौरभ के पर्यवेक्षण में पूर्वी चंपारण जिले में मनरेगा अपना दबदबा बरकरार रखा है। हालांकि मनरेगा को नंबर वन पर लाने के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई चल रही है। जिले में मनरेगा में 1 करोड़ 17 लाख 55 हजार 269 मानव श्रम दिवस सृजन के विरुद्ध 1करोड़ 02 लाख 37 हजार 755 मानव श्रम दिवस सृजित किया गया है। 43 हजार 665 ई एम आर के विरुद्ध 52 हजार 86 ई एम आर निर्गत किया गया है। जो लक्ष्य का 119.28 प्रतिशत है। पौधरोपण योजना में 5350 के विरुद्ध 568 ई एम एम आर निर्गत किया गया है। जल संरक्षण योजना में 1911 के विरुद्ध 322 योजनाएं पूर्ण की गई है। इसके अलावा पीएम आवास योजना में डीआरडीए ने मनरेगा में अच्छी उपलब्धि हासिल किया है।

जिला श्रम विभाग के तत्वावधान में पिपराकोठी व चकिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में होटल पिपरा से कुल 04 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि यह अभियान जिले में लगातार क्रियाशील रहेगा। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है । जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है। आज की विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चकिया आशुतोष झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर प्रभारी सदर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पिपराकोठी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पकड़ीदयाल प्रत्यूष, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका रामप्रकाश, प्रयास संस्था से विजय शर्मा, डंकन हॉस्पिटल से दिलीप चौरसिया निर्देश संस्था के प्रतिनिधि व पुलिस लाइन मोतिहारी से 10 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम थी।

15 मार्च से 15 जून तक अगलगी की घटनाएं चरम पर रहती है। अगलगी की घटनाओं से निपटने के लिये अग्निशमन विभाग ने पूरी तैयारी की है। जिले में 27 हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये हैं। जहां 24 घंटे संसासधनों लैश वाहन मौजूद रहेगी। आग की सूचना मिलते ही पांच से सात मिनट रिस्पांस टाइम पर पहुंच जायेगी। होमगार्ड के जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशामालय अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जिले में छह अनुमंडल है। सभी अनुमंडल में दो-दो बड़ी गाड़ियों उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा चिन्हित हॉट स्पॉट पर रेडी पॉजिशन में वाहन उपलब्ध रहेंगे। सूचना मिलते ही गाड़िया पहुंच आग पर काबू पायेगी। आग से बचाव के लिये मॉक ड्रील भी किया जा रहा है। शहर व गांवों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। चिन्हित किये गये हैं 27 हॉट स्पॉट जिले में 27 हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये हैं। मुफस्सिल, छतौनी चौक, पीपराकोठी, सुगौली, कोटवा, बंजरिया, रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानो, अरेराज, हरसिद्धि, पहाड़पुर, संग्रामपुर, पकड़ीदयाल, पताही, मधुबन , राजेपुर, फेनहारा, ढाका, चिरैया, घोड़ासहन, चकिया, केसरिया, कल्याणपुर व मेहसी को हॉट स्पॉट के रुप में अग्निशमन विभाग ने चिन्हित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मिलने में होती है परेशानी अग्निशमन गाड़ी में पानी की कमी होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मिलने में परेशानी होती है। अग्निशमालय अधिकारी अविनाश कुमार का कहना है कि विभागीय स्तर पर एक पत्र भेजा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगे नलकूप व सिचाई के लिये बने पंप से पानी लेने की अनुमति दी जाये। स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की जो कठिनाई होती थी वह अब दूर हो जायेगी। दो वर्षों में अगलगी की हुईं 658 घटनाएं जिले में दो वर्षो में अगलगी की 658 घटनाएं हुई है। घटनास्थल पर फायर व्रिगेड की गाड़ी पहुंची व काबू पायी है। वर्ष 2021 में जिले में 369 व वर्ष 2022 में 289 अगलगी की घटनाएं हुई। सबसे अधिक सदर अनुमंडल में अगलगी की घटनाएं होती है। पानी भरने के लिये हैं 80 हाईडेंट अग्निशमन गाड़ियों में पानी भरने के लिये 80 हाईडेंट हैं। इसके अलावा पंप है जिससे नदी या तलाब में असानी से शीघ्र पानी भरा जा सकता है। पानी भरने के लिये इस पंप को नदी में फेंक दिया जाता है। वह नदी में तैरते रहता है और बहुत जल्द पानी भर देता है। विभाग की ओर से अग्निशमन वस्त्र भी उपलब्ध कराये गये हैं। आग में फंसे व्यक्ति को इस वस्त्र को पहनकर धधकती आग में अंदर जाया जा सकता है। छोटी-बड़ी है 34 फायर ब्रिगेड आग से निपटने के लिये जिले में 34 फायरव्रिगेड की गाड़ियां है। जिसमें एक खराब है। छह अनुमंडल मुख्यालय में दो-दो बड़ी गाड़ियां है। 21 छोटी गाड़ियों को विभिन्न थानों में तैनाती की गयी थी। हॉट स्पॉट चिन्हित के बाद बदलाव करते हुये वाहनों को चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध कराया गया है। विभागीय चालक अभी जिले में चालीस उपलब्ध है। गाड़ी से अधिक चालकों की संख्या है। किसी चालक के बीमार पड़ने की स्थिति में भी वाहन बंद नहीं होते

मोतिहारी नगर पुलिस ने वाहन जांच में जानपुल चौक से मंगलवार को तीन किशोरों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। किशोराें की बाइक भी जब्त की गयी है। एसआई राजकुमार झा के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद तीनों किशोरों को न्यायिक हिरासत भेजे गए। पुलिस का कहना है कि जानपुल चौक पर वाहनों की जांच चल रही थी। इस बीच ज्ञानबाबू चौक की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे। पुलिस की गाड़ी देख बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गये किशोर मिस्कॉट, तुरकौलिया के रघुनाथपुर व शहर के जानपुल चौक का रहने वाला है। तलाशी के दौरान बाइक के बीच में बैठे युवक के पास से पिस्टल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपने एक साथी का नाम बताया जिसने उसे पिस्टल दिया था। वह बाइक पर ही सवार था।

मोतिहारी बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने मंगलवार को पीपरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ई टिकट धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आलोक में पीपरा के रोहित कम्प्यूटर एंड शादी कार्ड नामक दुकान में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान पीपरा थाना के ही महुआवा निवासी दुकान संचालक रोहित कुमार के मोबाइल से पर्सनल यूजर आईडी पर निर्गत करीब 9 हजार 30 रुपये मूल्य की छह पास्ट ई रेल टिकट बरामद हुई। दुकान संचालक के मोबाइल से बरामद रेलवे इ-टिकटों के बारे में पूछने पर रोहित कुमार द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। उसने स्वीकार किया कि वह आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट नहीं है, किन्तु लालचवश पर्सनल यूजर आईडी से रेल का ई-टिकट निकाल कर बेचता है। इसके बाद आरपीएफ टीम ने मोबाइल जप्त कर गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में पोस्ट कमांडर पंकज गुप्ता के साथ मयंक कुमार, संजीव कुमार व आनंद कुमार आदि थे।

मोतिहारी शहर के छतौनी स्थित डायट परिसर में त्रिदिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री(टीएलएम) आधारित कार्यशाला सह मेला का आयोजन 14 से 16 मार्च तक किया गया। मंगलवार को इसके उदघाटन सत्र में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीईओ संजय कुमार ने शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षण अधिगम सामग्रियों की भूमिका व उनके उपयोग पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में एससीईआरटी की व्याख्याता आभा रानी ने कहा कि टीएलएम के बिना शिक्षण की परिकल्पना ही असंभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. चंद्रमौली त्रिपाठी ने व संचालन व्याख्याता ज्ञानवर्द्धन कंठ ने किया।