मोतिहारी में जल्द खत्म होगी जाम की समस्या। अधिकारीगण आये हरकत में किया स्थलों का निरीक्षण। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

29 मार्च को महानिशा पूजा और 30 मार्च को रामनवमी का महापर्व मनाया जाएगा। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष से नवरात्र महापर्व प्रारम्भ होता है। चैत्र नवरात्र हिंदू नव वर्ष का आरंभ भी इसी दिन से माना जाता है। इस पूरे वर्ष में नल संवत सर का मान्य होगा। नवरात्रि हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक बेहद मुख्य पर्व है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष 22 मार्च बुधवार से 31 मार्च शुक्रवार तक चैत्र नवरात्र पर्व मनाया जाएगा। इसमें देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की बहुत हीं भव्य तरीके से पूजा की जाती है। नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने के लिए उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना और पाठ की जाती है। इस पाठ में देवी के नौ रूपों के अवतरित होने और उनके द्वारा दुष्टों के संहार का पूरा विवरण है। आयुष्मान ज्योतिष परामर्श सेवा केन्द्र के संस्थापक साहित्याचार्य ज्योतिर्विद आचार्य चन्दन तिवारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि भगवती दुर्गा का आगमन नाव पर एवं गमन हाथी पर दोनों शुभ सूचक है। पौराणिक मान्यताओं अनुसार सृष्टि के आरंभ का समय चैत्र नवरात्र का पहले दिन से कालगणना शुरू हुई थी। देवी भागवत पुराण के अनुसार इसी दिन देवी मां ने सभी देवी देवताओं के कार्यों का बंटवारा किया था। सृष्टि के आरंभ से पूर्व अंधकार का साम्राज्य था। तब आदि शक्ति जगदंबा देवी अपने कूष्मांडा अवतार में भिन्न वनस्पतियों और दूसरी वस्तुओं को संरक्षित करते हुए सूर्यमंडल के मध्य में व्याप्त थीं। जगत निर्माण के समय माता ने ही ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव की रचना की थी। सत, रज और तम नामक गुणों से तीन देवियां लक्ष्मी, सरस्वती और काली माता की उत्पत्ति हुई।

राज्यस्तरीय मुखिया संघ के आह्वान पर बिहार के सभी जिले के मुखिया 16 मार्च को पटना जाएंगे। इसकी सफलता के लिए हरसिद्धि प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष हरसिद्धि पकड़िया की मुखिया कलावती देवी की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक में हुई। बैठक पूर्व प्रमुख स्व राजाराम प्रसाद के आवास पर हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सरकार मुखिया के अधिकारों में कटौती कर रही है। इसके विरुद्ध में पटना में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपना है। मुखिया कलावती देवी ने उपस्थित मुखिया से आगामी 16 मार्च को पटना चलने की अपील की। उन्होंने बताया कि सरकार मनरेगा में एनएनएमएस सिस्टम को खत्म करें।

प्रभारी डीएम द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मोतिहारी के दो बालकों को उनके भावी माता- पिता को सौंपा गया। प्रभारी डीएम समीर सौरभ के द्वारा सोहन कुमार (काल्पनिक नाम), उम्र 5 माह को देवघर के एक दंपती को प्री-एडॉप्शन में दिया गया। बालक के भावी पिता अनिर्बान सेन गुप्ता एक इंश्योरेंस कम्पनी में कार्य करते हैं। वहीं भावी माता अनन्या सेन गुप्ता गृहिणी हैं। दूसरे बालक शुभम कुमार (काल्पनिक नाम) माह जून-2022 में हीं प्री-एडॉप्शन में नैनीताल जा चुका था। जिसे प्रभारी डीएम द्वारा उसके एडॉप्शन का अंतिम आदेश पारित करते हुये उसे उसके माता-पिता गीता राणा निगम व दिलीप निगम को सौंपा गया। विदित हो कि यह जिले का पहला मामला है जब डीएम के स्तर से दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश पारित किया गया है। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के अभी 12 शिशु आवासित हैं।

नगर भवन मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उदघाटन प्रभारी डीएम समीर सौरभ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न स्कूलों के छात्राओं द्वारा सांस्कतिक कार्यक्रम का बेहतर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति कर छात्राओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित व विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा, जिला नजारत उपसमाहर्ता, भूमि उपसमाहर्ता सदर संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, जिला निदेशक बाल संरक्षण इकाई ममता झा, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे।

अपनी मांगों को लेकर शिक्षक टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले 15 व 16 मार्च को विधानसभा घेराव करने पटना पहुचेंगे। नियमित शिक्षकों के भांति तय सेवा शर्त, वेतनमान व राज्यकर्मी का दर्जा घोषित करने की मांग संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने बताया कि एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ हीं इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त कर सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ तथा सभी नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की व्यवस्था होनी चाहिए। वही संघ के महासचिव ओमप्रकाश सिंह व उपाध्यक्ष मणिभूषण यादव ने कक्षा एक से पांच में बहाल प्रधानाध्यापक में पदोन्नति, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय में वेतन संरक्षण की मांग की है।

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बंगरी-जीवधारा के बीच फाटक संख्या 152 के निकट रेलवे को सप्लाई देने वाला बिजली का पोल टूट कर ट्रैक पर गिर गया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सक्रिय हुई। जिससे जानमाल की क्षति नही हुई। हालांकि तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बताया जाता है कि रेल दोहरीकरण के चल रहे कार्य के अंतर्गत पीपल का पेड़ काटा जा रहा था। इसी क्रम में एक बड़ी टहनी ओएचई तार पर गिर गई। जिससे सप्लाई का तार टूट गया। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि सुगौली से टावर वैगन मांगा कर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा के दॄष्टिकोण से आरपीएफ के एएसआई मेहीलाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटना स्थल में कैम्प कर रही है।

हत्या मामले के 24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोतिहारी में मौसम बदलने के साथ ही सर्दी व खांसी का प्रकोप बढ़ गया है। यह बीमारी 15 साल के नीचे के बच्चे और 50 साल के अधिक उम्र के लोगों में हो रही है । यह रोग वायरल इंफेक्शन से फैल रहा है। सर्दी तो ठीक हो जा रही है।मगर खांसी ठीक होने में समय लग रहा है।इसका कारण डाक्टर एंटीबायोटिक दवा का रेसिस्टेंस बता रहे हैं। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि एक तो प्रदूषण दूसरा बदलते मौसम के कारण सर्दी व खांसी का प्रकोप बढ़ गया है। इसलिये बचाव के लिये मास्क लगाना जरूरी हो गया है। डॉ कुमार ने बताया कि कुछ वर्षों से बगैर डाक्टरी सलाह के लोग एंटीबायोटिक खा रहे हैं। इसी का साइड इफेक्ट है कि खांसी की दवा अधिकांश लोगों को फायदा नहीं कर रहा है। बताते हैं कि अभी इंफ्लुंजा का वायरल रोग चला हुआ है। यह पांच दिन से सात दिन में ठीक हो जाता है। बुखार होने पर पैरासिटामोल दें। एन्टीबायोटिक दवा नही दें। बुखार या सर्दी होने पर तीन दिनों तक घरेलू उपचार करें। हल्दी में दूध मिलाकर पियें। ज्यादा ठंडा पानी नहीं पियें। सुबह शाम बदन को ढंक कर रखें। सर्दी के लिये विक्स का भाप लें। तीन दिन में बुखार व सर्दी ठीक नहीं हो तो डाक्टर से दिखाएं।

मोतिहारी पुलिस ने लूट व हत्या में शामिल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध हथियार, कारतूस , मादक पदार्थ आदि बरामद किये गये हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बिसही गांव के अवनीश कुमार सिंह उर्फ देवा को गिरफ्तार किया गया। हत्या व लूट में वह वांछित था। पहाड़पुर में लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ पहुंचा था। ग्यारह जुलाई 2022 को हरसिद्धि के घिउआढ़ार के मो अरमान की बाइक लूट गोली मार हत्या की थी। हत्या मामले में अरमान के भाई मो इमरान ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। पूछताछ में गिरफ्तार अवनीश में लूट व हत्या में शामिल रहने की बात स्वीकार की है।