मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में छह मार्च की रात नशा करने से मना करने पर बीएसएफ जवान अमन कुमार को चाकू गोद जख्मी कर दिया।जख्मी हालत में उसे इलाज के लिये छतौनी थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उनका पैतृक घर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कनछेदवा है। चाकू मार भाग रहे तीन बदमाशों में एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया बदामश आदित्य कुमार श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले का है। नगर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया। जख्मी जवान ने बताया कि उसके घर के समीप कुछ लड़के नशापान कर रहे थे।
मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात बदमाश अवनीश कुमार सिंह उर्फ देवा को हथियार और मादक द्रव्य के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गत 6 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बिसही गांव में हत्या एवं लूट के कांड के वांछित अभियुक्त के साथ अन्य अपराधकर्मी लूट पाट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए हैं। सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे,श्रीराम राम,क०अ०नि० पहाड़पुर थाना,स०अ०नि० वसंत राम,शिष्य आनंद सागर, जितेन्द्र कुमार, पंकज कुमार व पहाड़पुर थाना के रिजर्व गार्ड की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए तत्परता पूर्वक वांछित अपराधी अवनीश कुमार सिंह उर्फ देवा को एक देसी पिस्तौल,तीन जिंदा कारतूस एवं 361 ग्राम मादक पदार्थ एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पहाड़पुर थाना कांड सं0-259/22 में लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बताते चलंे कि अवनीश सिंह पूर्व से ही पहाड़पुर व मझौलिया थाना क्षेत्र के लूट व हत्या के मामले में भी वांछित है। पहाड़पुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता को लेकर दुकान के गोदाम में मादक पदार्थ फेंककर फंसाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संजय प्रसाद है जो हनुमानगढ़ी मोहल्ले का रहने वाला है। उसके पास से सिम व सेलफोन भी बरामद किया जिससे पुलिस को गुमराह कर निर्दोष को फंसाने की कोशिश की गयी थी। प्रतिनियुक्ति पर आये सदर डीएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक पड़ताल के दौरान निर्दोष को फंसाने के षडयंत्र का खुलासा हुआ। साक्ष्य मिलने पर पुलिस को गुमराह करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। एएसआई जितेन्द्र प्रसाद सिंह के बयान पर संजय प्रसाद, रामबाबू प्रसाद व रेणु देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। 04 मार्च को अज्ञात व्यक्ति ने सेलफोन से पुलिस को सूचना दी कि विजय प्रसाद के मीठा दुकान के गोदाम में क्रय विक्रय के लिये गांजा रखा गया है। पुलिस सत्यापन में गांजा बरामद हुआ। इसकी पड़ताल शुरु की गयी तो पता चला कि तीनों आरोपित का टीएल आसपास व आंतरिक वार्ता का साक्ष्य मिला। सिम रेणु देवी के नाम पर है। पुलिस को सूचना देने वाले से सख्ती की गयी तो उसने राज खोल दिया कि गोदाम में गांजा रखकर पुलिस को फोन करने के लिये बोला गया था। मीठा व्यवसायी विजय प्रसाद को फंसाने की कोशिश की गयी थी। पुलिस का कहना है कि विजय प्रसाद व रामबाबू प्रसाद में पूर्व से व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता रहा है। विजय प्रसाद का रेणु देवी से भी विवाद चल रहा था। विजय प्रसाद व उसके बेटा पर पॉक्सो एक्ट के तहत 23 मार्च 2021 को एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अन्य आरोपिताें की खोज में छापेमारी कर रही है।
मोतिहारी गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव स्थित एक खेत से 2 मार्च को बरामद अज्ञात महिला की शव मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मृत महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत लालगोला थाना के पहाड़पुर निवासी नीतू उर्फ साती के रूप में हुई है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान व अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
मोतिहारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने रविवार को मोतिहारी सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने सम्पूर्ण कारा परिसर, वार्ड, कारा अस्पताल, पाकशाला आदि का सघन जायजा लिया। महिला खंड में समाहित बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों से बातचीत की तथा उनका हाल जाना। रसियन, ब्रिटिश, नाइजीरिया व अन्य विदेशी बंदियों से भी मुलाकात की। कारा के प्रत्येक वार्ड का सघन जायजा लेते हुए बंदियों से खानपान, चिकित्सीय देखभाल व उनके मुकदमे की पैरवी के संबंध में जानकारी ली। जिन बंदियों को केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उनको सरकारी स्तर पर निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराएं
मोतिहारी गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर पूर्वी चंपारण अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल की प्रक्रिया रविवार को सम्पन्न हो गई। 4 मार्च व 5 मार्च अर्थात दो दिन यह ट्रायल प्रक्रिया चली। इन दो दिनों में कुल 81 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन , प्रीतेश रंजन ने ट्रायल प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों के कला-कौशल पर अपनी नजर रखी। वरिष्ठ चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से चयनकर्ताओं द्वारा क्रिकेट टीम के लिए 30 खिलाड़ियों को शार्ट-लिस्ट किया जाना है। इन 30 खिलाड़ियों का डाटा-बेस इसीडीसीए के माध्यम से बीसीए के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इन्ही 30 खिलाड़ियों में से 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा जो बीसीए के अंतर्गत होनेवाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट(अंडर-19) प्रतियोगिता में भाग लेंगी। चयनकर्ताओं ने चयन के लिए खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है। जल्द ही सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। ट्रायल प्रक्रिया को सुचारू सम्पन्न कराने में वरिष्ठ खिलाड़ी सह कन्वेनर राशिद जमाल खान व सहायक कन्वेनर प्रकाश रंजन सिंह सक्रिय रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति में हेल्थ एंड वेलनेस से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
मोतिहारी।जिला क्रिकेट लीग मैच में चकिया क्रिकेट क्लब रेड विजयी जबकि कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को मिला वॉक-ओवर
विकास कार्यों में केन्द्रीय राशि का हिस्सा अधिक रहता है। उसमें राज्य सरकार का शेयर कम रहता है। मोतिहारी शहर के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहे हैं। जिससे कई योजनाओं का कार्यान्वयन शुरू हुआ है। जिसमें मोतीझील का जीर्णोद्धार,रोईंग क्लब से सड़क का होने जा निर्माण आदि शामिल है। नगर निगम का गठन हो चुका है लेकिन अभी बोर्ड की कोई बैठक नहीं हुई है। बोर्ड की बैठक होती तो कोई निर्णय आता। लेकिन यहां तो अपना पीठ थपथपाकर वाहवाही लेने की होड़ मची है जो काफी हास्यास्पद है। यह बातें पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रमोद कुमार ने मंगलवार को गांधी कॉम्पलेक्स स्थित बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक अरब से अधिक की पेयजल योजना से किसी भी घर में पानी नहीं मिल रहा है। शहर से कचरा उठाव की चिंता नहीं है। नाला पर स्लैब है या नहीं ,इसकी चिंता नहीं है। सड़कों पर अतिक्रमण है,यह समस्या गंभीर बनी हुई है। नगर निगम में लंबित प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा है।