Transcript Unavailable.

अपराध की योजना बनाते हुए एक कार में सावर छह धराये। -अपराधियों को देशी कट्टा और गोली के साथ किया गया गिरफ्तार। -सड़क किनारे कार खड़ी कर किसी बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम। -उनके पास से के देशी कट्टा गोली और छह मोबाइल हुआ बरामद हुआ। -अपराधियों में मुजफ्फरपुर के धरफरी का दीपक कुमार व अशोक कुमार के, अमरेश कुमार थाना- देवरिया, मुन्ना राम, राजन कुमार, लालबाबु पटेल और बिन्नु पटेल है शामिल।

पर्सा जिला के वीरगंज स्थित बाबा पॉलीथिन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में अगलगी में 35 लाख की संपत्ति जल कर हुई खाक। -फैक्ट्री की रॉ मेटेरियल ,उपकरण आदि जले। -शॉर्ट सर्किट से लगे आग में जिसमें करीब 35 लाख की संपत्ति स्वाहा।

-पंजाब में मजदूरी करने गए युवक की हुई मौत -खबर मिलते गांव में पसरा सन्नाटा -पताही थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव का है मजदूर गौरी शंकर पासवान -सड़क हादसा के बाद इलाज के दौरान हुई मौत। -पंजाब के संगरूर जिला के बेनरा पिंड स्थित केशव पीवीसी प्लास्टिक फैक्ट्री की है घटना।  

-अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक को चाकू मार 11 हजार लुटे। -चालक हुआ घायल। -ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस। -घायल चालक को अस्पताल में कराया भर्ती। -गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मंगुराहां गांव के समीप की है घटना।

Transcript Unavailable.

राज्य सरकार जिलों में मॉडल स्कूल को आवासीय विद्यालय की तर्ज पर विकसित करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग व्यापक कार्ययोजना बना रहा है। यही नहीं यह श्रेष्ठ स्कूलों का समेकित रूप होगा। यहां 60 लड़के व 60 लड़कियों का चयन हर साल किया जाएगा। इसमें उनके रहने, खाने-पीने के साथ-साथ बेहतर अध्यनन की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं उन्हें पठन-पाठन से इतर भी कई अन्य चीजें सिखलायी जाएंगी। शिक्षा विभाग इन स्कूलों को देश के टॉप विद्यालयों में शुमार करने की योजना बना रहा है। राज्य सरकार ने जिला मॉडल स्कूल की योजना को और विस्तार दिया है। पहले इन्हें सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर खोलना था। लेकिन, अब जिला मॉडल स्कूल सिमुलतला, नेतरहाट और नवोदय विद्यालय का समेकित रूप होगा जो गुरुकुल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इन तीनों विद्यालयों की अच्छी-अच्छी चीजों को जिला मॉडल स्कूल की स्थापना में उपयोग किया जाएगा। सिमुलतला, नेतरहाट और नवोदय अपने-अपने क्षेत्र के श्रेष्ठ विद्यालयों में गिने जाते हैं। पहले चरण में प्रमंडलीय मुख्यालयों में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिला मॉडल विद्यालय को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि पहले चरण में सभी प्रमंडलों में इनकी स्थापना की जाएगी। प्रमंडलीय मुख्यालय के सबसे बेहतर विद्यालय का चयन किया जाएगा। बाद में इसका विस्तार किया जाए। कैसे बनेंगे मॉडल स्कूल विद्यालय पूरी तरह गुरूकुल शिक्षा प्रणाली की तर्ज पर होगा। हर जिले में एक-एक विद्यालय का चयन मॉडल विद्यालय के लिए किया जाएगा। इनमें जिले के एक सबसे बेहतर विद्यालय का चयन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी की थी। चयनित विद्यालय में आधारभूत संरचना के विकास की कार्ययोजना बनाकर आगे का काम होगा। ● सभी जिलों के बेहतरीन स्कूलों में से एक का चयन इस मॉडल स्कूल के लिए होगा नेतरहाट के पुराने शिक्षक करेंगे इस योजना में मदद जिला मॉडल स्कूलों की स्थापना में नेतरहाट के पुराने शिक्षकों की मदद ली जाएगी। विद्यालय में साहचर्य की शिक्षा भी दी जाएगी। शिक्षकों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही किया जाएगा।

मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में रविवार को मौत हो गयी। मृतका का नाम प्रीति कुमारी है। उसके पति का नाम मुन्ना बैठा है। एसएचओ अवनीश कुमार का कहना है कि तीन माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मोतिहारी नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास के लिए करीब दस करोड़ रुपये की योजनाओं के क्रि यान्वयन को स्वीकृति प्रदान की गयी। महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र में जितने भी पूराने पब्लिक शौचालय हैं, उनको तोड़कर उनके स्थान पर डिलक्स शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी। मार्केट कांपलेक्स का होगा निर्माण शहर में नगर निगम के द्वारा मार्केट कांपलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी। पूर्व के बोर्ड में भी इसको लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता था। अब इसे मूर्त रूप देने की पहल होगी। कचरा डिस्पोजल प्लांट में लगेगा इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीनमहापौर प्रीति कुमारी के अनुसार शहर से निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए जमला स्थित कंपोस्ट एवं प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीन लगाकर कचरे का निस्तारण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नये विभिन्न प्रकार के आधुनिक सफाई उपकरणों की खरीद करने को स्वीकृति दी गयी।