जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्रम अधीक्षक रतीश कुमार के नेतृत्व में जिले के कई बीड़ी निर्माण करने वाली प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रम अधीक्षक ने प्रतिष्ठा के संचालकों से बीड़ी मजदूरों को दी जा रही मजदूरी की जानकारी ली। इस दौरान बीड़ी मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, निरीक्षण के दौरान श्रम अधीक्षक ने कई निर्माण अधीन इमारत पर काम कर रहे मजदूरों से भी मिलकर उनको मिलने वाली मजदूरी के बारे में जानकारी ली।
बिहार राज्य के जिला जमुई के चकाय प्रखंड से अर्जुन , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह एक कंपनी में काम करते है। उनको कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। वह चाहते है कि जल्द से जल्द उनको वेतन मिल जाए। उनको घर चलाने में परेशानी हो रहे है।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी जमुई श्री राकेश कुमार के द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड निर्माण की समीक्षा के क्रम में चकाई, इस्लामनगर अलीगंज, झाझा, खैरा, सिकंदरा तथा सोनो प्रखंडों में अत्यधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन लंबित रहने के कारण संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए एक सप्ताह के अंदर लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है l साथ ही संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया | अनुमंडल पदाधिकारी जमुई को सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन अपने पर्यवेक्षण में कराने का निर्देश दिया गया l विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने सफाई कर्मी सुचिता देवी से साक्षात्कार लिया। सुचिता देवी ने बताया कि ये सफाई का काम लगातार कर रही हैं ,मगर छे महीने से वेतन नही मिला है। दुर्भाग्यवश प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में चयनित सफाईकर्मी को आज तक वेतन नही मिला है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
किसी भी समाज को बदलने का सबसे आसान तरीका है कि राजनीति को बदला जाए, मानव भारत जैसे देश में जहां आज भी महिलाओं को घर और परिवार संभालने की प्रमुख इकाई के तौर पर देखा जाता है, वहां यह सवाल कम से कम एक सदी आगे का है। हक और अधिकारों की लड़ाई समय, देश, काल और परिस्थितियों से इतर होती है? ऐसे में इस एक सवाल के सहारे इस पर वोट मांगना बड़ा और साहसिक लेकिन जरूरी सवाल है, क्योंकि देश की आबादी में आधा हिस्सा महिलाओं का है। इस मसले पर बहनबॉक्स की तान्याराणा ने कई महिलाओँ से बात की जिसमें से एक महिला ने तान्या को बताया कि कामकाजी माँओं के रूप में, उन्हें खाली जगह की भी ज़रूरत महसूस होती है पर अब उन्हें वह समय नहीं मिलता है. महिलाओं को उनके काम का हिस्सा देने और उन्हें उनकी पहचान देने के मसले पर आप क्या सोचते हैं? इस विषय पर राय रिकॉर्ड करें
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय
Transcript Unavailable.
हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार बीस तीन सालों में दुनिया के पांच बड़े व्यापारियों की संपत्ति में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिस समय इन अमीरों की दौलत में इजाफा हो रहा था, ठीक उसी समय पांच मिलियन लोग गरीब से और ज्यादा गरीब हो रहे थे। इससे ज्यादा मजे की बात यह है कि हाल ही में दावोस में हुई वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में शीर्ष पांच उद्योगपतियों ने एक नई रणनीति पर चर्चा और गठबंधन किया।
सोनो प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने गुरुवार को विद्यालय निरीक्षण करते हुए प्राथमिक विद्यालय भरतपुर पहुंचे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार शर्मा को अनुपस्थित पाए, मौके पर उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाएं कार्यरत पाएं गाएं, ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर प्रधानाध्यापक के कार्यशैली से नाराज होकर उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने समझा बुझाकर इसी विद्यालय के योग शिक्षक को तत्काल संचालन करने को कहा गया, उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक विधालय में अनुपस्थिति पाए गए, उनकी एक दिन का भेतन काटे जाएंगे,
Transcript Unavailable.