श्रम अधीक्षक जमुई के निर्देश के आलोक में गठित धावा दल द्वारा सोनो बाजार में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में सोनो बाजार स्थित प्रतिष्ठान मोहन केक से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। नियोजक के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा सोनो थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
आज का दिन नूरसराय की जुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब और असहाय बच्चों के लिए उम्मीद और मुस्कान लेकर आया। मथुरिया मोहल्ल निबासी स्वर्गीय भोला परसाद के होननार पुत्र मॉडल प्रिंस फ़ब्रंस और उनकी समर्पित टीम कुणालराज ,देव राज,सुमित कुमार,सोनू कुमार,प्रिंस वर्मा,रितिक राज,गणपत कुमार,राजा कुमार एवं रोहित कुमार ने समाज सेवा के एक और अध्याय में इन बच्चों के बीच शिक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री जैसे कॉपी, कलम, चॉक, स्लेट आदि वितरित की।
जमुई की धरती अनेक महापुरुषों की धरती है जिसमे भगवान महावीर की जन्म भूमि लछुआड़ ,माँ नेतुला मंदिर की अदम्य शक्ति , छोटी देवघर के नाम से विख्यात बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर ,सिकन्दरा चौक को सुशोभित करते प्राचीन माँ जगदम्बा मंदिर , मलयपुर स्थित भव्य काली मंदिर सहित अनेकानेक धार्मिक धरोहर अवस्थित है। वही इसमें एक नाम युवा सेवा सिकन्दरा ट्रस्ट जो धार्मिक नेक कार्यो के लिए जाना जाता है। भारत के नामचीन निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर परम् पूज्य स्वामी कैलाशनन्दन गिरी जी महाराज के द्वारा रविवार को जेलेविया मोड़ के समीप स्बित युवा सेवा सिकन्दरा ट्रस्ट शिविर में एक मात्र श्री कैलाशनन्दन कांवरिया धर्मशाला का शिल्यान्यास कर इतिहास रचा गया
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के घुटवे पंचायत ,ग्राम घुटवे से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो सफाई कर्मी है। ये अक्टूबर से मई तक काम किये लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला है।
समस्त मानव समाज को जलवायु परिवर्तन के कारण अनेकों जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।
भारत निर्वाचन आयेाग मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार व निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर के चयनित बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नाम सबुजा। उम्र - 38 साल। पिन कोड - 811307
