Transcript Unavailable.

ग्राम पंचायत नैयाडिह में मुन्नी देवी मुखिया के पति इतवारी यादव 15 अगस्त 2023 को एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें वार्ड सदस्य हीरा यादव की गौर मौजूदगी में प्रस्तावक बनाया गया और वार्ड सदस्य के द्वारा कहना यह है कि अतिक्रमण भूमि के मामले में मैं प्रस्तावक नहीं हूं

Transcript Unavailable.

सरकारी बस पड़ाव की नापी के बाद सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

डूमरकोला गांव में सड़क के किनारे अतिक्रमण कर मकान बनाए गए मकानों को जेसीबी से तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया

हाईकोर्ट के आदेश पर जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के डुमरकोला गांव में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इस बाबत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि डुमरकोला गांव के ही लोग यहां सरकारी जमीन पर 74 घर बना लिए हैं। ग्रामीण श्याम सुंदर यादव ने सरकारी जमीन के अतिक्रमण का विरोध किया था। मामला स्थानीय थाने से होते हुए जिला प्रशासन के बाद हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने जमीन की स्थिति के बारे में जब वहां के सीओ से ब्योरा मांगा तो पता चला की विवादित भूमि सरकारी है। इसके आलोक में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिया की उक्त सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए। इसके लिए समय का निर्धारण किया गया। कार्रवाई के बाद इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी। डीएम ने अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहने की बात कही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

गुरुवार को जिला प्रशासन का अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत डूमर कोला गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी मौजूद रहे हालांकि कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का भी प्रशासन को सामना करना पड़ा बताते चलें कि उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की गई जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से नरेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बुधवार को सिकन्दरा मुख्य चौक के आसपास अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने बताया की खैरा हाई स्कूल मोर से लेकर शिवालय के बीच लगाए गए अवैध रूप से दर्जनों दुकानों को जेसीबी से तोड़कर स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को पूर्व से ही सूचना जारी कर जानकारी दी गई थी इसके बावजूद भी लोगों ने अपने दुकानों को नहीं हटाया था जेसीबी से अतिक्रमण को मुक्त कराया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

अलीगंज अंदर बाजार मे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान ।अलीगंज। हाईकोर्ट के सख्त निर्देश पर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार सहित मुख्यमार्ग मे अतिक्रमण कारियो के खिलाफ प्रशासन की तख्त तेवर के साथ गुरूवार को अंचलाधिकारी अरविंद कुमार व चंद्रदीप पुलिस के नेतृत्व मे माईकिग कर जल्द से जल्द अतिक्रमण भुमि को 28 जनवरी के पहले खाली करने का निर्देश दिया गया है। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि अलीगंज मुख्य सड़क दोनों किनारे तथा अलीगंज अंदर बाजार तथा सोनखार रोड किनारे दोनो तरफ अतिक्रमण भुमि को खाली कराने को लेकर नोटिस कर दिया गया है।अगर नही खाली नही किया जाता है।तो जेसीबी से सभी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।