हाईकोर्ट के आदेश पर जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के डुमरकोला गांव में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इस बाबत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि डुमरकोला गांव के ही लोग यहां सरकारी जमीन पर 74 घर बना लिए हैं। ग्रामीण श्याम सुंदर यादव ने सरकारी जमीन के अतिक्रमण का विरोध किया था। मामला स्थानीय थाने से होते हुए जिला प्रशासन के बाद हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने जमीन की स्थिति के बारे में जब वहां के सीओ से ब्योरा मांगा तो पता चला की विवादित भूमि सरकारी है। इसके आलोक में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिया की उक्त सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए। इसके लिए समय का निर्धारण किया गया। कार्रवाई के बाद इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी। डीएम ने अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहने की बात कही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।