फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर वसूली करने पहुंचे युवक युवती को ग्रामीणों ने पीटा, रिम्स में चल रहा इलाज, दोनों और से प्राथमिकी दर्ज फोटो 01 घायल परवेज फोटो 02 घायल अनुराधा नामकुम. राजेश वर्मा..फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर दुकान में वसूली करने पहुंचे युवक - युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल परवेज आलम (डोरंडा निवासी) एवं अनुराधा शर्मा को रिम्स में भर्ती कराया. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नामकुम बस्ती में शनिवार की देर रात की है. मामले में पहले पक्ष महेश गोप एवं दूसरे पक्ष के घायल परवेज ने लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह परवेज एवं अनुराधा महेश के बेटे अंकित के दुकान पर पहुंचे और सिगरेट लिया. परवेज ने गांजा का सिगरेट लेने के बाद विडियो बना लिया उसके बाद अपने को पत्रकार बताते हुए पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा. महेश के बेटे ने ऑनलाइन के माध्यम से 30000 रुपए दिए जिसके बाद दोनों चलें गए. उसके बाद रात 11 बजें दोबारा परवेज अनुराधा एवं अन्य तीन लोगों को लेकर सुमों गोल्ड गाड़ी से अंकित की दुकान पहुंचे. साथ में आए अन्य लोगों को नारकोटिक्स विभाग का अफ़सर बताते हुए गांजा बेचने की बात कहते हुए कारवाई नहीं करने की बात कहते हुए एक लाख की मांग की. अंकित ने मना किया तो परवेज ने दुकान में रखें गल्ले से दस हजार रुपए ले लिया जिसका विरोध करने पर परवेज ने डंडे से अंकित की पिटाई कर दी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो परवेज के साथ आए तीनों मौके से फरार हो गए. लोगों ने परवेज एवं अनुराधा को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी.इसी बीच फरार लोगों के द्वारा परवेज एवं अनुराधा के अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जान बचाई एवं अस्पताल भिजवाया. महेश गोप ने परवेज आलम, अनुराधा शर्मा एवं पंडित जी पर एवं परवेज ने अंकित एवं ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्षेत्र में कई जगहों पर होती है गांजा की बिक्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदरौल, नामकुम बाजार, खरसीदाग,लोवाडीह, नामकुम स्टेशन, सामलौंग, सदाबहार चौक, रामपुर रिंगरोड सहित दर्जनों जगहों पर चोरी-छिपे गांजा की बिक्री की जाती है जिसमें अंकुश लगाने में पुलिस विफल हैं.

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में स्व : उदयनाथ महतो के 6 वां पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद,विधायक समरीलाल,पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, भाजपा के वरीय नेता कमलेश राम,अनिल टाइगर,मुखिया पूजा किस्पोट्टा, पंसस तारा देवी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्व: उदयनाथ महतो ने जल,जंगल,जमीन को बचाने व समाज मे फैली कुरीतियों के विरुद्ध जो अभियान चलाया था उसे हमसबों को बचाने की जरूरत है। इस अवसर पर लंबी कूद,ऊंची कूद,बिस्किट रेस,दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। खेलकूद में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लक्ष्मी नारायण महतो,अर्जुन महतो,ताहिर अंसारी,बालगोविंद मुंडा,हीरालाल महतो,मुकेश महतो,कमलनाथ महतो,नरेश लोहरा,लखी महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही।

बालुमाथ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में आयोजित सात दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा कल आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने एकीकृत बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं से इस कलश शोभायात्रा में भाग लेने का किया अपील श्रद्धालुओं के लिए 1551 कलश का व्यवस्था किया गया है सुबह 10:00 बजे यज्ञ स्थल से मकईयाटांड़ बड़की नदी के लिए प्रस्थान करेंगे श्रद्धालु इस कार्यक्रम में सांसद विधायक समेत के राजनीतिक दल के नेता व भी.आई.पी पहुंच कर लेंगे कलश यात्रा में भाग।

Transcript Unavailable.

जर्जर रोड को बनवाने की मांग को लेकर मांडर टॉल प्लाजा के पास जिप प्रतिनिधि रबुल अंसारी की अगुवाई में धरना दिया*

मैक्लुस्कीगंज 20 फरवरी 2024 चान्हो प्रखण्ड क्षेत्र में बीते 9 फरवरी को हुए टांगर* *निवासीअंजनी देवी के मृत्यू के पश्चात उनके क्रिया क्रम के लिए आज ( मंलवार ) को जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी अपने प्रतिनिधि हसबुल अंसारी व विशाल उरांव के हाथों आर्थिक मदद किए। वह काफी दिनों से बीमार थी। और इनके परिवार की दैनिक स्तिथि ठीक नही है।*

लातेहार जिला परिषद के सदस्य विनोद उरांव ने उपायुक्त को बताया कि जिले में आदिवासियों के लिए संचालित कई विकास कार्य योजनाओं में कल्याण विभाग में प्रभारी कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत मनीष कुमार एवं बड़ा बाबू सत्यदेव पासवान अनियमितता में संलिप्त हैं बिचौलियों की मिली भगत से योजनाएं बर्बादी के साथ-साथ भारी मात्रा में सरकारी राशि की बंदरबाट की जा रही है, लेकिन पूर्व में कई बार शिकायत किए जाने और जिला परिषद की बैठक में मामला उठाए जाने के बाद भी अब तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया है जिससे विभाग व विचौलीया के आरोपी कार्मिकों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।

चान्हो के बलसोकरा में 19 फरवरी को होने जा रहा है नाइट शॉर्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट टीम शामिल होंगे।

बुढ़मू : रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के नाउज में आस्था व भक्ति का स्थल विंदू बसाईर एवं टोंगरी में आदिवासी समाज के प्रोफेसर एवं छात्रों के द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान मंच बनाकर छात्रों को उक्त स्थल से परिचित कराया गया। वहीं सतयुगी प्राचीन मुंडा धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र मुंडा के द्वारा चिंहित स्थलों पर पुजा कराया गया।और विंदू बसाईर की कहानियों को अपने संबोधन में बताया। वहीं पुजा स्थलों पर चढ़ये गए नारियलो में खुद ब खुद दरारें आ गई। जो एक अलौकिक शक्ति का परिचय देखा गया। इस पर श्री महेन्द्र मुंडा ने कहा हम लोग जब पूजा करते हैं। ऐसा हो जाता है। पर कैसे होता है। हम लोग आज तक नहीं जा सके हैं। और भक्ति का शक्ति मानते हैं। और इस स्थल का अराधना करते आ रहे हैं। इस स्थल का इतिहास सतयुगी माना जाता है। इसके कथाओं से आस पास के सभी लोग लोग अपने पुर्वजों से सुनते आये है। जो आज भी धरोहर स्वरूप विराजमान हैं। मौके पर सोमा सिंह मुंडा, चम्पा देवी, बसंती मुंडा, शकुंतला बेसरा, विशेश्वर मुंडा, मनय मुंडा, डॉ किशोर सुरिन, डॉ विशेश्वर मुंडा, डॉ अजीत मुंडा, जुरा, बिरसा मुंडा, बसंत पहान नाउज, फुलचंद दिघवार, जगदेव मुंडा, होरो, सहित सिमडेगा कालेज सिमडेगा, बिरसा कालेज खुटी, जेएन कालेज रांची, डोरंडा कालेज डोरंडा, मारवाड़ी कालेज, राम लखन सिंह यादव कालेज रांची, एस एस मेमोरियल कालेज रांची, विश्वविद्यालय मुंडारी विभाग रांची, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से सैकड़ों छात्रों के साथ प्रोफेसर व प्रशासनिक अफसरों की रही उपस्थिति। वहीं दुबई एथलेटिक्स विजेता बुढ़मू कोटारी निवासी सीता मुंडा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नाउज के युवाओं का सराहनीय योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।

बुढ़मू : स्व: जगदीश महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर उरुगुट्टू बाजारटांड़ में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,रांची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमर चौधरी, कांग्रेस नेता सुरेश बैठा,आजसू प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन शाहदेव, मुखिया पूजा किस्पोट्टा, पंसस तारा देवी ने किया। मौके पर पूर्व सांसद ने उपस्थित लोगों से सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह,नशापान, जुआ,दहेजप्रथा से दूर रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में लंबी दौड़,ऊंची कूद,जलेबी रेस समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज महतो,कृष्णा महतो,पिंटू पांडेय, हरिप्रसाद महतो,विजय महतो,मगु महतो,संजय महतो,लाल रणविजय शाहदेव,प्रदीप पांडेय आदि की सराहनीय भूमिका रही।