फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर वसूली करने पहुंचे युवक युवती को ग्रामीणों ने पीटा, रिम्स में चल रहा इलाज, दोनों और से प्राथमिकी दर्ज फोटो 01 घायल परवेज फोटो 02 घायल अनुराधा नामकुम. राजेश वर्मा..फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर दुकान में वसूली करने पहुंचे युवक - युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल परवेज आलम (डोरंडा निवासी) एवं अनुराधा शर्मा को रिम्स में भर्ती कराया. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नामकुम बस्ती में शनिवार की देर रात की है. मामले में पहले पक्ष महेश गोप एवं दूसरे पक्ष के घायल परवेज ने लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह परवेज एवं अनुराधा महेश के बेटे अंकित के दुकान पर पहुंचे और सिगरेट लिया. परवेज ने गांजा का सिगरेट लेने के बाद विडियो बना लिया उसके बाद अपने को पत्रकार बताते हुए पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा. महेश के बेटे ने ऑनलाइन के माध्यम से 30000 रुपए दिए जिसके बाद दोनों चलें गए. उसके बाद रात 11 बजें दोबारा परवेज अनुराधा एवं अन्य तीन लोगों को लेकर सुमों गोल्ड गाड़ी से अंकित की दुकान पहुंचे. साथ में आए अन्य लोगों को नारकोटिक्स विभाग का अफ़सर बताते हुए गांजा बेचने की बात कहते हुए कारवाई नहीं करने की बात कहते हुए एक लाख की मांग की. अंकित ने मना किया तो परवेज ने दुकान में रखें गल्ले से दस हजार रुपए ले लिया जिसका विरोध करने पर परवेज ने डंडे से अंकित की पिटाई कर दी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो परवेज के साथ आए तीनों मौके से फरार हो गए. लोगों ने परवेज एवं अनुराधा को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी.इसी बीच फरार लोगों के द्वारा परवेज एवं अनुराधा के अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जान बचाई एवं अस्पताल भिजवाया. महेश गोप ने परवेज आलम, अनुराधा शर्मा एवं पंडित जी पर एवं परवेज ने अंकित एवं ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्षेत्र में कई जगहों पर होती है गांजा की बिक्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदरौल, नामकुम बाजार, खरसीदाग,लोवाडीह, नामकुम स्टेशन, सामलौंग, सदाबहार चौक, रामपुर रिंगरोड सहित दर्जनों जगहों पर चोरी-छिपे गांजा की बिक्री की जाती है जिसमें अंकुश लगाने में पुलिस विफल हैं.