मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और नहीं पहनने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर 144 के तहत निषेधाज्ञा की कार्यवाही भी की जा सकती है। वहीं मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस के द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51, महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3, आईपीसी की धारा 269, 270,और 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Transcript Unavailable.
Ratan Kumar Shah from Jharkhand by the means of Sajha Manch is requesting guidence to get back his due salary from a company called ECOM express which is in Rajmarg Parkhand, Sahebganj district.
Comments
अगर ठेकेदार आपका वेतन ठीक से नहीं दे रहा है तो नियोक्ता या कंपनी आपका वेतन देने के लिए उत्तरदायी है, अगर कंपनी के स्टाफ या मैनेजर आपको एक तारीख देते है तो आप अपनी कंपनी से उसे लिखित में ले लीजिए। और यदि फिर आपके नियुक्त या कंपनी उस तारीख पर आपकी सैलरी नहीं देते तो आप लेबर ऑफिस में यूनियन की सहायता से या फिर खुद भी लिखित में कंप्लेंट कर सकते हैं, जहां आपको यह प्रूफ करना पड़ेगा की आपकी कंपनी ने आपको सैलरी नहीं दी है। हम आपको सुझाव देते हैं कि आप जब भी किसी कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो कंपनी आपको कुछ दस्तावेज देता है, यदि कंपनी आपको दस्तावेज नहीं देती है तो आपको इसकी मांग करनी चाहिए क्योंकि यह आपका अधिकार है और कंपनी आपको दस्तावेज देने से नहीं मना कर सकती, भले ही आप कॉन्ट्रैक्ट या पीस रेट के आधार पर काम कर रहे हों, केवल तभी आप यह साबित कर पाएंगे कि आप उस कारखाने में कार्यरत हैं, यह कुछ निम्नलिखित दस्तावेज़ हैं जो कंपनी अपने मजदूरों को देने के लिए बाध्य है, नियुक्ति पत्र, आई.डी कार्ड, वेतन पर्ची, यू.ए.एन नंबर, ई.एस.आई I.P नंबर के अनुसार हैं। हम यह भी सुझाव देते हैं कि आप और आपके दोस्त यूनियनों के साथ जुड़े रहें।
May 18, 2020, 5:15 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ industrial work wages workplace entitlements
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड में दूरदर्शन के साथ इकरारनामा हुआ। जिसमें 11 मई से 10 जून तक बच्चों की कक्षाएं प्रसारित किए जाएंगे। हर दिन 1 घंटे का प्रसारण निशुल्क होगा। जबकि 2 घंटे के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से 12000 और 18% जीएसटी के साथ ₹14,160 प्रतिदिन देय होगा। सोमवार से शुक्रवार को होगी डिजिटल पाठ । कोरो ना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद होने पर विभाग की यह अनूठी पहल। सरकारी स्कूल के बच्चे दूरदर्शन पर करेंगे पढ़ाई।यह पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक लगातार जारी रहेगी। नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 2 पालियों में 3 घंटे तक पढ़ाई होगी। कोरो ना संक्रमण की वजह से स्कूलों के बंद होने पर विभाग ने यह पहल की है। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन के बीच करार हुआ। इसके लिए 1 महीने में दूरदर्शन को ₹2,83,200 का भुगतान किया जाएगा। पढ़ाई की सेडयुल है:-10:00 से 10:30 बजे तक यूनिसेफ द्वारा तैयार मीना मंच और जीवन कौशल। 10:30 से 11:00 बजे तक पहली से पांचवीं कक्षा के लिए। 11:00 बजे से 12:00 बजे तक 11 वीं कक्षा के लिए प्रसारण।अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए प्रसारण।यह प्रसारण यूट्यूब पर भी किए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के रांची सांसद संजय सेठ ने डॉक ओपीडी के सहयोग से पूरे झारखंड के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त वीडियो टेली स्वास्थ्य परामर्श सेवा शुरू किया। देशव्यापी तालाबंदी के कारण स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं तक पहुंच सबसे बड़ी चुनौती बनकर रह गई है। जरूरतमंद और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को उनके आवागमन में प्रतिबंध को देखते हुए गंभीर रूप से प्रभावित किया है।सांसद ने इस सेवा को लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि देश को संबोधित करते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की थी। इसी अपील को ध्यान में रखते हुए हमने डॉग ओपीडी मोबाइल एप की सहायता से वीडियो परामर्श सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। वरिष्ठ नागरिकों के बीच का कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वीडियो टेली स्वास्थ्य परामर्श सेवा का शुभारंभ किया गया है।भारत में 70% से अधिक कोविड 19 उन लोगों में दर्ज की गई जिनकी आयु 60 वर्ष और उसे अधिक है। महामारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के वर्तमान स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर दिया है। इसलिए उनके हाल ही के दिशा निर्देशों में भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को वितरित करने की आवश्यकता अच्छी तरह से स्वीकार और अनुमोदित की गई है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर docOPD लिखकर एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड की जा सकती है।जिसके बाद इस सेवा के अंतर्गत प्रत्येक रोगी संबंधित डॉक्टरों का नाम योग्यता और लाइसेंस नंबर भी देख सकते हैं।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह झारखंड श्री सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के मजदूरों को लेकर तेलंगाना से विशेष ट्रेन खुली है। इस ट्रेन पर 1200 प्रवासी मजदूर सवार है। जिन्हें झारखंड लाया जा रहा है। लॉक डाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए लाखों मजदूरों को घर लाने का काम शुरू हो गया है।गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद अलग-अलग सरकारें अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने में जुटी है। तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है जो कि शुक्रवार की रात झारखंड के हटिया स्टेशन, रांची पहुंचेगी।
झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि पलामू में भी कोरोना के तीन पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी से वे निवेदन कर रहे हैं कि घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही बीमारी से दूर रहें।
ये रीना देवी हैं, जो झारखंड की रहने वाली हैं और अपने तीन बच्चों के साथ लॉक डाउन में फंसी हैं। तीन महीने पहले ही इनका ऑपरेशन हुआ है। इनके पास न तो पैसा है और न ही राशन। इनकी मदद करने वाला कोई नहीं है। ये एक समय खाना खाकर किसी तरह समय बीता रही हैं और साझा मंच से मदद करने की प्रार्थना कर रही हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
Transcript Unavailable.
June 6, 2020, 8:29 p.m. | Tags: int-PAJ RANJIT-ADV UID