झारखण्ड से राम चंद्र गुप्ता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत क्र रहे हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य से रामचंद्र गुप्ता, साझा मंच के माध्यम से अपने अंदाज़ में एक कविता प्रस्तुत किये हैं।
दिल्ली एनसीआर के फ़रीदाबाद से सुरेंदर कुमार शाह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो गोड्डा मार्केट सेक्टर 3 स्थित एक कंपनी में कार्य किये हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा पीएफ में ग़लत नाम,जन्म तिथि व आधार नंबर का उल्लेख किया गया हैं। इस कारण उनका पीएफ का पैसा नहीं नहीं निकल पा रहा हैं। पीएफ दफ़्तर में पूछताछ करने पर कहा जाता हैं कि कंपनी द्वारा ही नाम,जन्म तिथि व आधार नंबर में सुधार किया जाएगा। लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा हैं
Transcript Unavailable.
Comments
कृष्णदेव शर्मा ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है,की यहाँ से बाहर हम अपने परिवार को छोड़ कर जाते है,वहाँ से पैसा भेजते है,उसी से परिवार का देख रेख होता है,जहाँ हम रहते है,वहाँ का आवासीय नही रहने से वहाँ के योजनाओ का लाभ नही मिल पाता है,हम बाहर रहते है और परिवार तक जानकारी नही पहुचने के कारण सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ परिवार नही उठा पता है।
झारखण्ड से भुनेश्वर जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोई भी मज़दूर अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करें। किसी भी क्षेत्र में अधिक समय तक काम नहीं करे क्योंकि बहुत से लोग होते हैं जो मज़दूरों की मज़बूरी का फ़ायदा उठा कर उनसे ज़्यादा काम लेते हैं।
Transcript Unavailable.
Comments
बताना चाहेंगे कि अगर आपका नियोक्ता यानि कि एम्पलायर कंपनी रिकॉर्ड में गलत गलत आधार नंबर,जन्मतिथि,नाम,पता आदि डालते है तो इस संबंध में आप पीएफ दफ्तर में दरख्वास्त कर सकते हैं,इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए,क्योंकि कुछ भी गलत डिटेल सही करने के लिए साबुत होना ज़रूरी है। दरख्वास्त कारण के बाद पीएफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी,जिसमें किआपके एम्पलॉयर को इसे सही करना ही होगा। पीएफ विभाग भी इसमें सहयोग करता है। इसके साथ-साथ आप सभी श्रमिक जब भी कंपनी में अपना रिकॉर्ड डालते है,तो ध्यान से देखे कि नियोक्ता कहीं जानबूझ कर गलत ना डाले सके।इसके अलावा आप ऑनलाइन भी सही कर सकते है,इसके लिए आपके पास यूएएन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए,जैसे ही आप लॉगिन करकेआधार नंबर सही करेंगे,वो एम्प्लायर से अप्प्रूव मांगेगा,एम्प्लोयर द्वारा अप्प्रूव कर दिए जाने के बाद आपकाआधार का डिटेल सही हो जायेगा।
Sept. 6, 2019, 9:45 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements